चाणक्य के अनुसार कुछ बातें हमेशा गुप्त रखनी चाहिए उन्हे पक्के मित्र से भी राज रखना चाहिए

अपना प्लान

भविष्य में आपकी क्या योजना है ये जितनी सीक्रेट रहेगी success होने की संभावना उतनी अधिक होगी। 

Blue Rings

1

अपनी कमजोरी

दोस्त कब दुश्मन के खेमे में पहुंच जाए आप नही जानते, इसलिए अपनी कमजोरी किसी को न बताएं।

Blue Rings

2

अपनी असफलता

कोई आपको सफल होते नही देखना चाहता, इसलिए अपनी असफलता किसी को न बताएं 

Blue Rings

3

अगला कदम

अपनी अगली चाल की भनक किसी को न लगने दो, लोगो को सरप्राइज होने का मौका दें। 

Blue Rings

4

अपना सीक्रेट

राज जब तक राज बना रहेगा जब तक वह सिर्फ एक दिमाग में है, जो छुपाना चाहते हैं उसे अपने साए को भी न बताएं।

Blue Rings

5

अपनी इनकम

अपनी आय और आय का सोर्स किसी को न बताए ये आपका सबसे बड़ा सीक्रेट रहना चाहिए।

Blue Rings

6

अंत तक देखने के लिए धन्यवाद!!