सुखी जीवन जीने के लिए ये 8 बातें गांठ बांध लें
अपने अतीत को सोचना बंद करें
जो हो गया सो हो गया अब ऐसा कुछ करें की आपका वर्तमान खराब न हो.
Blue Rings
1
लोग क्या सोचते हैं ?
दूसरे आपके बारे मे क्या सोचते हैं ये आपका विषय नहीं है। इस तरह ध्यान न दें
Blue Rings
2
चीजों को समय दें
क्यूंकी समय लगभग सबकुछ सही कर देता है, इसलिए समय दें कुछ चीजे समय के हाथ मे होती हैं
Blue Rings
3
किसी से तुलना न करें
दूसरों से अपने जीवन की तुलना न करें न ही किसी को जज करें, आप नहीं जानते की कौन किस परिस्थिति से गुजर रहा है।
Blue Rings
4
ज्यादा न सोचें
यह ठीक नहीं होता क्यूंकी हर चीज आपके अनुकूल हो ये जरूरी तो नहीं। जिसने हमे बनाया है कुछ निर्णय उसके भी हो सकते हैं।
Blue Rings
5
खुश रहें
क्यूंकी किसी ने आपकी खुशी का ठेका नहीं ले रखा है सिवाय आपके, खुद को खुश रखना तुम्हारी ज़िम्मेदारी है
Blue Rings
6
मुस्कुराएं
क्यूंकी दुनिया की सारी समस्याओं के स्वामी सिर्फ आप नहीं हैं, मुकराए !!
Blue Rings
7
समझदार दोस्त बनाएँ
जैसी संगत वैसी रंगत, दोस्त कम बनाएँ लेकिन समझदार दोस्त बनाएँ जो आपका उत्साहवर्धन करें।
Blue Rings
8
अंत तक देखने के लिए
धन्यवाद!!
-: अगली स्टोरी देखें :
-
क्या आप सच मे एक अच्छे इंसान हैं?