9 Soft Skills जिसके पास होगी उसे कभी पैसों की कमी नहीं होगी  | #SoftSkills हर किसी को सीखनी चाहिए ये आपको जीवन के हर मोड पर काम आएगी | 

Communication

Burst

1

बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स आपके लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए काफी है।  Communication स्किल सबसे पहले काम आती है

सहकार्यता

Burst

2

दूसरों के साथ मिलकर काम करने की योग्यता आपको बहुत आगे ले जा सकती है।  Teamwork एट्टीट्यूड बड़े लक्ष्य के लिए जरूरी है 

अनुकूलनशीलता

Burst

3

Adaptability यानि माहौल के अनुसार ढल जाने की कला आपके अंदर होनी चाहिए जिससे आप किसी भी परस्थिति के लिए तैयार रहें 

Problem Solving

Burst

4

समस्याओं का विश्लेषण करने, गंभीरता से सोचने और समाधान प्रस्तावित करने में सक्षम होना एक मूल्यवान कौशल है जो चुनौतियों से निपटने में मदद करता है।

समय प्रबंधन

Burst

5

टाइम मैनेजमेंट स्किल के बिना आप किसी भी क्षेत्र मे कामयाब नहीं हो सकते, न नौकरी मे न व्यवसाय मे , समय को मैनेज करना सबसे बड़ा आर्ट है। 

भावात्मक बुद्धि

Burst

6

यानि Emotional Intelligence की मदद से आप किसी भी व्यक्ति से अपना काम निकलवा सकते हैं। भावनात्मक बुद्धि के प्रभावी उपयोग से आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे   

नेतृत्व

Burst

7

Leadership quality बहुत कम लोगों मे होती है, ये ऐसी स्किल है जो लोगों को आपके पीछे जोड़ती है और आप बहुत थोड़ा करके बहुत बड़ा achieve कर सकते हैं 

Conflict Resolution

Burst

8

यानि विवाद निष्टारन स्किल Workplace मे बहुत काम आती है।  बड़ी बड़ी organisation मे इसका एक डिपार्टमेंट भी होता है। बड़े काम की स्किल है ये

रचनात्मकता

Burst

9

रचनात्मक ढंग से सोचने, नए विचार उत्पन्न करने और समस्याओं को विभिन्न दृष्टिकोणों से देखने की क्षमता आज के समय में कार्यस्थल में एक बहुत ही मूल्यवान विशेषता है।

अंत तक देखने के लिए धन्यवाद!!

यह भी देखिये