महगी एलपीजी गैस से हर कोई परेशान है खासकर मिडिल क्लास परिवार, और हर कोई इसका समाधान चाहता है विकल्प चाहता है जो की LPG की तरफ प्रयोग करने मे आसान हो और खर्चा भी काम आए।
चलिये इस कड़ी मे गूगल बाबा आपके लिए लाएँ हैं काम की न्यूज़, आपने सुना तो होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की सोलर स्टोव क्या है और यह कैसे काम करता है? अगर हाँ तो आप गूगल बाबा की तरह रिसर्च करने मे आगे हैं और अगर नहीं तो हम बता देते हैं आपको Solar Stove के बारे मे सारी ABCD।
Table of Contents
सोलर स्टोव क्या है- What is Solar Stove?
सोलर स्टोव अभी हाल ही के दिनों मे नया आविष्कार है, एक ऐसा चूल्हा जो सोलर एनर्जी से चलता है जिसमे न किसी प्रकार के तेल की आवश्यकता है न ही गैस की।
आपके लिए ये एक सबसे सस्ता ईधन विकल्प हो सकता है। क्यूंकी यह सूर्य की रोशनी से चलता है, और आप इसपे एकबार पैसा लगाने के बाद सालों साल खाना बना सकेंगे और वो भी बिल्कुल मुफ्त।
इंडियन ऑइल कार्पोरेशन ने लॉंच किया है नूतन सोलर स्टोव
भारत सरकार के साथ मिलकर इंडियन ऑइल कार्पोरेशन ने हाल ही मे एक सस्ते ईधन विकल्प के रूप मे इसे लॉंच किया है। ये चूल्हा न तो लकड़ी से और न ही गैस से जलता है, बल्कि इसके लिए इसे सौर ऊर्जा चाहिए होती है। इस चूल्हे का नाम ‘सूर्य नूतन चूल्हा’ है।
ये सोलर चूल्हा रिचार्जेबल है, और आप इसे घर के अंदर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। पिछले दिनों ऑयल मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी के दिल्ली स्थित आवास पर इसे लॉन्च किया गया। यही नहीं, इस चूल्हे पर तीन टाइम खाना भी बनाया गया और इसे परोसा भी गया।
सोलर स्टोव कैसे काम करता है?
IOCL द्वारा निर्मित ये सोलर चूल्हा इंडक्शन हीटर की तरह काम करता है। इसमे एक सोलर प्लेट लगी होती है जिसे छत पर फिट किया जाता है जो की सूर्य की रोशनी को एनर्जी मे कन्वर्ट करके नीचे लगी बैटरि की चार्ज करता है।
मुख्यता इसमे तीन पार्ट होते हैं- 1. सोलर प्लेट 2. रिचार्जेबल Battery 3. इंडक्शन स्टोव
सोलर प्लेट सोलर Energy से battery को चार्ज करता है। Battery stored power को AC Current मे बदलकर इंडक्शन स्टोव को पावर देती है और इंडक्शन स्टोव पे बर्तन को रखने से हीट उत्पन्न होती है।
इस प्रकार Solar Stove बिना किसी झंझट के आपको सुरक्षित Cooking का अनुभव देता है और पैसे की बचत भी करवाता है।
Solar Stove की कीमत क्या है?
देखिये गूगल बाबा के सूत्रों को अभी कंपनी द्वारा इसकी असल कीमत नहीं बताई गई है लेकिन ऐसा अनुमान है की इसकी लागत 18 हजार से 30 हजार के बीच रहने वाली है जिससे की आप 3-4 लोगो का परिवार 3 टाइम आराम से खाना पका सकता है।
Solar Stove की लाइफ की बात करें तो यह लगभग 10 साल बताई जा रही है और सोलर प्लेट की लाइफ लगभग 25 वर्ष होती है। इसपर सरकार Subsidy देने की भी योजना पर काम कर रही है तो हो सकता है उसके बाद इसकी कीमत मात्र 10-15 हजार के आसपास हो जाएगी।
निष्कर्ष
इस आर्टिक्ल के अंत मे गूगल बाबा इस निष्कर्ष पर पहुचे हैं की आने वाले दिनो मे बिजली और सौर्य ऊर्जा से संचालित उपकरणों का प्रचलन तेजी से बढ्ने वाला है। सोलर स्टोव को और भी कंपनियाँ लेकर जल्द मार्केट मे उतरेंगी तो आपको अच्छी कीमत पर अच्छे Solar Stove मिलेंगे।
Solar Energy भविष्य है और भविष्य उज्ज्वल है।