आप अगर High School (Class 10th) और Intermediate (Class 12th) कर चुके हैं या कर रहे हैं तो आपके मन मे ये 12th के बाद क्या करें? What After 12th? ये सवाल जरूर उत्पन्न होता होगा।
अगर आप साधारण बीए, बी.कॉम डिग्री लेने का सोच रहे हैं तो आपको रेगुलर कोर्स के बजाय Distance Learning Mode चुनना चाहिए और इसके साथ मे कोई न कोई Professional कोर्स करने पर ध्यान देना चाहिए।
Table of Contents
इससे 2 फायदे होंगे
आज के Competition के दौर मे आपके पास मात्र डिग्री होना पर्याप्त नहीं है और खासकर BA, B.Com, B.Sc. General जैसी डिग्री आपको रोजगार दिलाने मे सक्षम नहीं हैं। वहीं आप यदि इनमे से कोई डिग्री लेकर कोई Talent वाला कोर्स या Professional कोर्स करके बेहतर भविष्य की तरफ बढ़ सकते हैं।
What after 12th (12th के बाद क्या करें?) कौन सा Professional कोर्स बारहवीं के बाद बेस्ट रहेगा?
गूगल बाबा आपको इस आर्टिक्ल मे कुछ ऐसे Professional Course बताएँगे जिसे आप आसानी से कर भी सकते हैं और भविष्य के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा सकेंगे।
ये जीतने भी Professional Courses यहाँ पर listed हैं उनके लिए आपको किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है। आप किसी भी स्ट्रीम से पढे हों (आर्ट्स, कॉमर्स या साइन्स) आप ये कोर्स कर सकते हैं।
Also Read:
Graphic Designing
ग्राफिक डिज़ाइनिंग ये बेहतरीन कोर्स हैं जिसकी डिमांड लगभग हर सेगमेंट मे होती है। चाहे वह University/College हो, Engineering हो, फ़ाइनेंस बैंकिंग या कोई और Business, सब जगह एक Graphic Designer की जरूरत होती है।
क्यूंकी मार्केट मे अच्छे ग्राफिक डिज़ाइनर काफी कम हैं तो यदि आपका Interest डिज़ाइनिंग की तरफ है तो आप यह हुनर सीख सकते हैं। इसमे आपको मुख्यता 3 सॉफ्टवेयर सीखने होते हैं- Photoshop, CorelDRAW, illustrator. Social मीडिया Marketing के लिए भी सभी कपनियों को Graphic Designer की जरूरत होती है। एक अच्छा डिज़ाइनर 50 से 60 हजार महीने का आराम से कमा सकता है।
Video Editing
विडियो एडिटिंग से आप मात्र शादी पार्टी के विडियो Mixing मत समझ लेना वो कोई Professional editing नहीं होती है। आजकल आप Facebook, टिवीटर, YouTube पे देखते होंगे काफी सारे विडियो कंटैंट और Advertisement। ये काम विडियो एडिटर द्वारा होता है। विडियो एडिटिंग की जरूरत कहाँ और किस फील्ड मे पड़ती है चलिये पहले इसे जान लेते हैं-
- सोशल मीडिया कैम्पेन बनाने मे
- Youtube विडियो बनाने मे
- Advertising Agency मे
- Photography और VideoGraphy मे
- फिल्म इंडस्ट्री मे
फिलहाल विडियो कंटैंट का चलन काफी बढ़ रहा है तो विडियो एडिटर की डिमांड भी बढ़ रही है। एक अच्छा विडियो एडिटर महीने के लाख रुपए तक कमा सकता है।
Digital Marketing
डिजिटल मार्केटिंग के सीधा सा अर्थ है Online Marketing। आज हर तीसरा व्यक्ति ऑनलाइन है, खासकर शहरों मे। और इसी कारण Traditional Marketing बड़ी तेजी से डिजिटल मार्केटिंग की तरफ शिफ्ट होती जा रही है। लेकिन ये एक ऐसा प्रॉफ़ेशन है जिसे हर कोई बहुत आसान समझता है जबकि ये काफी बड़ा सेगमेंट हैं। इसके अंतर्गत आप नीचे दी गई चीजे सीखते हैं-
SEO- Search Engine Optimization: इसमे आप सर्च इंजिन जैसे Google, Bing, Yahoo, DuckDuckGo जैसे Online Search Engine के अनुसार अपनी वैबसाइट को Optimize करके Natural/Organic Traffic लाने की कोशिश करते हैं।
SMO- Social Media Optimization: सोशल मीडिया जैसे Facebook Twitter Instagram इनमे भी आपको अपनी मौजूदगी दर्ज करने के लिए Optimization Technique अपनाई जाती है।
PPC- Pay Per Click Campaigning: ये Bid लगाकर Campaign चलाने की तरकीब है। Google काफी बड़ा platform है और PPC Campaign चलाना एक आर्ट है।
Content Marketing: इसमे Blogging, Article Writing, Article Submission आदि शामिल हैं। ये भी Organic Traffic लाने का सबसे अच्छा Tool है।
Software Development
Digitalisation के बाद से Softwares की डिमांड और जरूरत बहुत अधिक बढ़ गई है। अगर आप 12th क्लास तक Math पढे हैं तो ये सीखना आपके लिए और भी आसान हो जाएगा।
इन्फॉर्मेशन Technology के दौर मे हर कंपनी अपने Business को बढ़ाने के लिए Technology का सहारा ले रही हैं। चूंकि टेक्नालजी आपके काम को 100 गुना फास्ट कर सकती है और आप बड़ी आसानी से बड़े से बड़ा नेटवर्क संभाल सकते है।
इसलिए Software Developer की डिमांड बहुत है और यह एक बहुत बेहतरीन Career विकल्प है जिसमे आप लाखों का सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं। आप Freelancing या खुद की Software कंपनी भी खोल सकते हैं।
Electrician
इलेक्ट्रिशियन आने वाले दिनों मे पैसा बनाने का बहुत अच्छा और आसान माध्यम बनने वाला है। इलैक्ट्रिक वाहनों के आने से लगातार इस फील्ड मे डिमांड पैदा होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
इसके अलावा इलेक्ट्रिशियन की डिमांड दूसरे सेगमेंट्स मे भी बढ़ रही है क्यूंकी पहले लगभग सभी उपकरण पेट्रोल या डीजल से चलने वाले हुआ करते थे तो मैकानिकल फील्ड मे ज्यादा जॉब्स हुआ करती थी परंतु अगले दशक मे मैकानिकल जॉब्स कम होंगे और इलेक्ट्रिशियन और एलेक्ट्रिकल्स के जॉब्स बढ़ेंगे।
एक अच्छा इलेक्ट्रिशियन अपने लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकता है।
Battery Technician
लिथियम बैटरी का उपयोग आने वाले दिनो मे आम बात हो जाएगी और इसको assemble करने का काम सीखकर आप मोटा पैसा कमा सकते हैं।
आने वाले दिनो मे घरों मे इंवर्टर, Bikes, Scooter, गाड़ियाँ और बहुत से उपकरण लिथियम बैटरि से चलेंगे। और ऐसे मे यदि आप Battery Technician का काम जानते हैं तो आप बेहतर भविष्य बना सकते हैं।
Share Market Course
शेयर मार्केट पैसा कमाने का समंदर है, लेकिन इसमे नुकसान भी बहुत होता है। आपको इस फील्ड मे उतरने से पहले किसी अच्छी संस्था से Share Market Training Course करने की जरूरत है।
एक बार आप इस फील्ड को अच्छे से समझ लेंगे तो आपको पैसे की कमी नहीं होने वाली है। ध्यान रखिए जितना बड़ा रिस्क उतना बड़ा मुनाफा ये नियम इस मार्केट पर लागू होता है। लेकिन आधी अधूरी जानकारी और तैयारी से इस फील्ड मे आप बिलकुल मत उतरिए, नुकसान कर बैठेंगे।
Hotel & Tourism Management
ये Profession, Tourism Industry से जुड़ा हुआ है। इसमे आप होटल और Tourist को Manage सीखते हैं। ये Professional कोर्स करने के बाद आप Hotel या Travel Management Company या Time Share Company मे जॉब कर सकते हैं।
जॉब्स के अलावा आप खुद का Business भी खड़ा कर सकते हैं।
Conclusion:
12th के बाद डिग्री या Professional कोर्स? उम्मीद करते हैं आपको इस प्रश्न का उचित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ होगा। यदि आप 12th के बाद Engineering, Medical Science, Agriculture साइन्स, की डिग्री अफोर्ड नहीं कर सकते तो ऊपर दिये गए ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहने वाले हैं।
Distance Learning Mode से Graduation डिग्री (BA BCOM BSC) करते हुये आप ये कोर्स कर सकते हैं। और वैसे भी Distance Learning Mode सरकार द्वारा Regular Degree के बराबर मान्यता प्राप्त है। एक तीर से दो शिकार करने के लिए आपको कोई न कोई Professional Course करके आप खुद को भविष्य के लिए तैयार कर सकते हैं।