क्या आपको भी लगता है कि आप पीछे रह गए बाकी आगे निकल गए?

सही समय क्या होता है?

अक्सर प्रश्न मन मे आता है की कहीं मैं जमाने से पीछे तो नहीं रह गया, कहीं दूसरे हमसे आगे तो निकल गए?

कोई 22 साल की उम्र मे ग्रेजुएट हुआ और उसे पाँच साल लग गए एक अच्छी Secured Job मिलने मे। 

किसी ने 25 साल की उम्र मे कंपनी खड़ी कर ली, लेकिन 50 साल होते होते वो मर गया। 

कोई 50 साल मे कंपनी का मालिक बना और 90 साल तक जिया। 

किसी की अभी तक शादी भी नहीं हुई और कोई कोई आपका सहपाठी आज 2 बच्चों के पिता बन चुका है। 

ओबामा ने 55 साल मे रिटायरमेंट ले लिया जबकि Donald Trump 70 साल मे प्रेसिडेंट बने। इस दुनिया मे हर इंसान अपने अपने टाइम zone मे दौड़ रहा है। 

आपके आसपास लोग होंगे जो आपसे काफी आगे होंगे लेकिन बहुत से लोग होंगे जो आपसे भी पीछे हैं। इसलिए किसी से खुद की तुलना मत करो

सच ये है की हर कोई अपनी अपनी Race पूरी करने मे लगा हुआ है, तुम न ज्यादा जल्दी हो न ज्यादा लेट, जहां तुम्हें होना चाहिए तुम वहीं हो। 

ब्रह्मांड का कण कण अपनी अपनी रफ्तार मे घूम रहा है, इसलिए सही समय के इंतेजार मे वर्तमान खराब मत करो, यही तुम्हारा सही समय है