30 से 40 की उम्र मे रखेंगे इन बातों का ध्यान तो आप सहज महसूस करेंगे।  हम सभी को 30-40 के उम्र पड़ाव पर इन 10 बातों को सीख लेना चाहिए

Self Acceptance

30-40 की उम्र के पड़ाव मे आपको खुद को समझना और स्वीकार करना सीख लेना चाहिए। अपनी खूबियों और कमियों दोनों को स्वीकार करें

Blue Rings

1

सेहत सबसे जरूरी

इस उम्र मे आपके पासं जिम्मेदारियाँ होंगी और उन्हे ठीक तरीके से निर्वाह करने के लिए अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए

Blue Rings

2

Meaningful Relations

अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजन के साथ सार्थक संबंध विकसित करने में समय और ऊर्जा निवेश करें. अर्थहीन रिश्तों से बचें 

Blue Rings

3

नई चीजें सीखे

30-40 वर्ष तक आपके लिए काफी नई चीजें उपलब्ध होंगी सीखने को। अपने अनुभव के आधार पर नई चीजों मे अपनी इन्वोल्वेमेंट बढ़ाएँ और आगे बढ़ें 

Blue Rings

4

लचीला स्वभाव

जिद से नहीं लचीलेपन से चीजों को नियंत्रित करना सीखें। कठिन परिस्थितियों से निकल कर बाउन्स बैक करने की कला विकसित करें । 

Blue Rings

5

Passion (जुनून)

अपने passion को बाहर लाओ और वो करो जिसमे आपको सुकून और खुशी मिलती हो। ये समय इधर उधर भटकने का नहीं है। 

Blue Rings

6

Gratitude (कृतज्ञता)

वर्तमान की सराहना करें, और भविष्य मे आपके लिए क्या फायदेमंद रहेगा उसके हिसाब से योजना बनाएँ और कार्य करें। 

Blue Rings

7

Work & Personal Life

अपनी Processional प्रतिबद्धताओं के साथ-साथ अपने निजी जीवन, शौक और रिश्ते को प्राथमिकता दें क्योंकि आपको दोनों जगहों पर समय देने की जरूरत है।

Blue Rings

8

Authenticity

स्वयं के प्रति सच्चे रहें और अपने वास्तविक स्वरूप को अपनाएं। अपने मूल्यों, विश्वासों और इच्छाओं के प्रति सच्चाई रखें तभी लोग आपका सम्मान करेंगे

Blue Rings

10

स्टोरी अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद!!