गर्मियों मे AC का बिल बहुत ज्यादा आता है लेकिन AC के बिना काम भी नहीं चलता !!

AC का बिल कैसे कम करें

कुछ सेटिंग्स करके आप AC का बिल काफी हद तक कम कर सकते हैं- जानते हैं क्या है वो सेटिंग्स

AC की कुछ सेटिंग्स जान लें

AC का फ़िल्टर समय समय पर साफ करते रहें। फ़िल्टर मे dust जमा होने पर AC पर ज्यादा लोड पड़ता है और ज्यादा बिजली खर्च होती है। 

फ़िल्टर रेगुलर साफ करें

AC का आइडियल टेंपरेचर 24-26 होता है ये सेहत के लिए भी अच्छा है और आपके बजट के लिए भी अच्छा है 

Ideal Temperature रखें

AC के रिमोट मे स्लीप मोड होता है सोने के बाद timer अपने आप AC को off कर देता है टाइम ऐसा सेट करें की तब तक रूम पूरा ठंडा हो जाए

Sleep Mode Use करें

रिमोट मे Fan Speed के तीन मोड होते हैं Low Medium High, इसको आप Low पे करके अच्छी ख़ासी Units बचा सकते हैं। 

Fan Speed नियंत्रित करें

आजकल Inverter AC आ रहे हैं जिसमे Compressor बार बार On Off होने की बजाय अपनी स्पीड एडजस्ट करता है ये भी पुराने AC से काफी किफ़ायती है। 

Inverter AC Technology