कार चलाते समय यदि आपको लगे की ब्रेक फेल हो गए हैं तो कैसे बचें?

घबराएं नहीं

Burst

1

ऐसी स्थिति मे घबराएं तो बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि आपने संयम खो दिया तब आप कोई एक्शन नहीं ले पाएंगे।

एक्सीलेटर और क्लच न दबाएं

Burst

2

ब्रेक फेल होनें पर  सबसे पहले एक्सीलेटर से पैर हटा लें। साथ ही, क्लच को भी न दबाएं। क्लच दबाने से गाड़ी ज्यादा स्मूद हो जाती है।

गियर चेंज करें

Burst

3

धीरे धीरे गियर कम करना शुरू करें बिना क्लच दबाए। आपको धीरे धीरे एक नंबर पर लाना है। 

ब्रेक पैडल बार-बार दबाएं

Burst

4

ब्रेक फेल होने के बाद भी ब्रेक पैडल को आप बार-बार दबाते रहें। कई बार ब्रेक अटक जाते हैं, यदि एकबार भी काम कर गया तो स्पीड कम हो जाएगी। 

हॉर्न बजाएं, लाइट ऑन करें

Burst

5

आपके सामने की तरफ चलने वाली गाड़ियों को अलर्ट करने के लिए बार-बार हॉर्न बजाएं। कार के हेडलैम्प  और emergency लाइट ऑन करें लें।

एसी ऑन करें, ग्लास डाउन करें

Burst

6

कार का एसी ऑन कर लें। साथ ही, कार के सभी ग्लास डाउन कर लें। इससे बाहर की हवा कार के अंदर आएगी, जो उसकी रफ्तार को कम करेगी।

हैंडब्रेक को धीरे-धीरे खींचें

Burst

7

अब सबसे जरूरी काम हैंडब्रेक खींचने का करना है, लेकिन इस बात का ध्यान रहें कि इसे धीरे-धीरे खींचना है। जैसे ही हैंडब्रेक ऊपर जाएगा स्पीड स्लो होना शुरू हो जाएगी।

हैंडब्रेक तुरंत ना खींचे

Burst

8

गाड़ी की स्पीड ज्यादा है तब हैंडब्रेक को तुरंत नहीं खींचना चाहिए। यदि आपने तुरंत ऐसा किया तब कार के पलटने का चांस बढ़ जाएंगे।

खाली जगह पर गाड़ी ले जाएं

Burst

9

यदि रोड के समानान्तर कोई खाली जगह जैसे कोई खेत, मैदान या फिर कीचड़ या रेत वाली कोई जगह है तब उसे वहां ले जाएं।

कार टकराने से बचें

Burst

10

कई लोग ब्रेक फेल होने के चलते कार को रोकने के लिए उसे किसी चीज से टकरा देते हैं। इसमें कार तो डेमेज होगी ही, आप बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।