एक ऐसी बैट्री जो आपके साथ साथ चलेगी जीवन भर
कैसा हो अगर आप लिथियम बैट्री एकबार खरीदें और चले जीवनभर, जी हाँ ऐसी बैट्री बन चुकी है जो चलेगी 65 साल तक
चलेगी 65 साल
LTO यानि Lithium Titanate Oxide Battery की खासियत है की ये लंबे जीवन चक्र के साथ आती है।
LTO Battery
एक एलटीओ बैट्री बनने के बाद लगभग 25000 बार डिस्चार्ज और चार्ज की सकती है जो की बहुत लंबा cycle है
25000 बार चार्ज होगी
25000 को अगर हम 365 से भाग करें तो लगभग 68.4 वर्ष होते हैं। यानि यदि आप इसे रोज चार्ज करें तो भी ये 65 से अधिक वर्ष चलेगी
65 वर्ष से अधिक चलेगी
ये बहुत ही जल्द चार्ज हो जाती है लिथियम की अन्य मौजूद बैट्री की तुलना मे दस गुना ज्यादा तेज चार्ज हो जाती है।
जल्दी चार्ज हो जाती है
इसकी दो कमजोरी है- पहला ये कम Energy Density वाली बैट्री है इसलिए ये छोटे साइज़ मे नहीं बन सकती।
LTO की कमजोरी
ये इसकी दूसरी कमजोरी है की ये जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है अन्य लिथियम बैट्री की तुलना मे।
सेल्फ डिस्चार्ज
LTO Battery बहुत ही कारगर साबित हो सकती है, बशर्ते इसकी दोनों कमजोरियों को दूर कर लिया जाए तो EV सेक्टर मे बड़े बदलाव हो सकते हैं।
अभी ये शुरुवाती फेज मे है
.
.
Thank You !!
LTO Battery के बारे मे पूरी जानकारी आपको इस लिंक से मिल जाएगी
:
-
Learn more