आपने उन्हें फ़ोन कर लिए, मैसेज छोड़ दिए, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा?अब आपको दिन में एक बार उनके घर या ऑफिस जाना है| वहाँ जाके कुछ मत कहिये, बस चाय-कॉफ़ी पीजिये, यहाँ-वहाँ की हाँकिये और लौट आईये! लेकिन रोज़ ऐसा कीजिये!
आपको पता होना चाहिए की “अपने ही दिये पैसे वापस पाने के लिए आपको यह साबित करना पड़ता है की आपको पैसे की वाकई जरूरत है” आप उनके सामने अपनी किसी न किसी मजबूरी का जिक्र करें हो सकता है सामने वाला पिघल जाए और आपका उधार चुका दे
किसी शक्तिशाली व्यक्ति को साथ लेकर जाएँ उसके घर चाय पानी पिए और उधारिया को बताएं की इन भाई साहब का मेरे पर उधार है इनको पैसा चुकाना है। इससे सामने वाला दबाव मे आकार आपके पैसे उस व्यक्ति को दे देगा और आपका पैसा वापस मिल जाएगा।
ज़्यादा सोचिये मत उनके साथ लंच-डिनर पर जाइए और बिल चुकाने के वक़्त बहाना बना लीजिये कि आप अपना पर्स लाना भूल गए! हाँ लेकिन ध्यान रहे कि आप के पास कुछ पैसे ज़रूर हों वरना अगर उधारिया सच में ठन-ठन गोपाल हुआ तो आप फँस जाएँगे!
पता लगाएँ की उधारिया के पास पैसा है और वो जानबूझकर दे नहीं रहा है। पता चलने के बाद अपने कुछ दोस्त लोग को उसके घर भेज दो जो उसको बढ़िया निवेश का विकल्प बताएं। जब वो Invest करने को राजी हो जाए उसी समय आप भी धमक जाओ और पैसे दबोच लो।
सोशल मीडिया का सहारा लीजिए, उधार से संबन्धित बहुत से मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया मे वायरल होते रहते हैं। आप ऐसे Memes शेयर कीजिये की उधारिए की नजर पड़े तो वो शरमा जाए और आपका पैसा लौटा दे।
रिश्तेदार पड़ोसी दोस्तों के सामने मांगे: जब भी मौका मिले, उधार लेने वाले के दोस्तों रिशतेदारों या पड़ोसी के सामने अपना रोना लेकर बैठ जाओ, कि “भाई साहब बहुत परेशानी चल रही है, हो सके तो वो उधार वापस कर देते तो मेरा काम चल जाता“।
बेशर्मी दिखाएँ उधार लेने वाले कि तरह आपको भी थोड़ा बेशर्म बनना पड़ेगा, जब भी आपको पता हो कि उसके पास पैसे हैं तो कुछ भी बहाना करके पैसे मांग लो, २००- ४०० जो भी हाथ लगे, ऐसा करके दो चार बार मे तो निकल ही जाएगा कुछ पैसा