The Freelancer Review in Hindi: क्या आपको देशभक्ति से जुड़ी फिल्मे या web-series पसंद है? अगर आपका उत्तर हाँ है तो एक नई सिरीज़ मे आ रहे हैं महादेव टीवी सिरियल से फ़ेमस हुये Mohit Raina और अनुपम खेर जैसे कलाकार The Freelancer Web Series Hindi। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है ‘द फ्रीलांसर’ काफी दमदार लग रही है जिसके अभी फ़िलहाल 4 ही एपिसोड रिलीज़ किए गए हैं और बाकी के आने का इंतज़ार है।
इस सीरीज़ में अनुपम खेर, मोहित रैना, सुशांत सिंह, कश्मीरा परदेशी और आयशा रजा मिश्रा ने अपनी शानदार अदाकारी से जान डाली है इसका निर्देशन भाव धुलिया ने किया है, ‘स्पेशल 26’ बेबी और “खाकी” जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले नीरज पाण्डेय ने इस वेबसेरीस को बनाया है। आपको बता दे कि ये सीरीज़ सच्ची घटना पर आधारित है ‘द फ्रीलांसर’ सीरीज शिरीष थोटे की किताब ‘अ टिकिट टू सीरीया’ पर बेस्ड है।
Table of Contents
The Freelancer web series की स्टोरी क्या है?
The Freelancer Review in Hindi पढ़ने से पहले जान लेते हैं इस हिन्दी वेब सीरीज़ की कहानी- तो The Freelancer वेब सिरीज़ की कहानी आलिया नाम की लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जिसकी नई-नई शादी हुई होती है और वो सीरिया जाकर फंस जाती है।
वो वहां से निकलने की पूरी कोशिश करती है लेकिन निकल नहीं पाती। अब एंट्री होती है “अविनाश कामत” (मोहित रैना) की जो आलिया की मदद करते हैं और साथ ही इन्हे मिलता है सपोर्ट डॉ. आरिफ खान (अनुपम खेर) का। लेकिन अविनाश कैसे आलिया को बचाते है और इस सब में उनको कितनी मुश्किलें आती है ये जाने के लिए आपको देखनी होगी सीरीज़। फिलहाल आगे बढ़ते हैं The Freelancer Review की तरफ-
The Freelancer Review in Hindi
मोहित रैना की एक्टिंग आप पहले भी देख चुके होंगे, ‘महादेव’ के रूप में टीवी पर दिखे मोहित रैना का भगवान शिव के रूप मे उनका लुक और dialogue बिलकुल जबर्दस्त और फिट बैठता है। इसके साथ ही अपने इन्हे देखा होगा “भौकाल वेब् सिरीज़” मे, साथ ही ‘द फ्रीलांसर’ में भी मोहित रैना एकदम फिट बैठ रहें हैं। हालांकि ऐसा ही किरदार वो ‘उरी- द सर्जिकल’ में भी निभा चुके हैं। इस सीरीज़ में भी मोहित रैना ने अपनी दमदार एक्टिंग से पूरी सिरीज़ में जान डाल दी है।
वहीं डॉ खान के रोल में अनुपम खेर भी एकदम परफेक्ट लग रहें है हालांकि अनुपम खेर नीरज पांडेय की सीरीज और फिल्मों में ऐसे रोल पहले भी कर चुके हैं तो ऐसे में दर्शकों को वो इस रोल में एकदम सही किरदार लगे। बाकियों की बात करें तो सुशांत से लेकर कश्मीरा तक सभी ने अपने 100% दिया है जिससे ये सीरीज़ और भी अच्छी बनकर निकली है।
आपके लिए disappointing ये हो सकता है की The Freelancer के अभी सिर्फ चार एपिसोड रिलीज हुये हैं बाकी के अभी आने बाकी हैं। आप हिन्दी वेब सिरीज़ The Freelancer को ओटीटी platform डिज़्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
The Freelancer Hindi Web Series Review
वैसे ओवरआल इस सीरीज़ की बात करें तो चारों ही एपिसोड दमदार है लेकिन दर्शकों को ये चार एपिसोड देखने के बाद बस आगे के एपिसोड्स का बेसब्री से इंतेजार रहेगा। एक्टिंग तो कमाल है ही लेकिन इस सीरीज़ में तो भाव धुलिया ने भी अपने डायरेक्शन का नेक्स्ट लेवल दिखाया है। कुल मिलाकर freelancer एक बढ़िया थ्रिलर सीरीज़ है जिसमें आपको काफी सस्पेंस देखने को मिलेगा। इसे आप घर बैठे या मेट्रो अथवा बस ट्रेन मे सफर करते हुये भी आनंद ले सकते हैं।
Conclusion:
वेब सिरीज़ The Freelancer Review आपको कैसा लगा और देखने के बाद आप किस प्रकार की प्रतिक्रिया देना चाहेंगे वह आप कमेंट मे लिखकर हमे बता सकते हैं। GoogalBaba की तरफ से आपके लिए बेहतरीन फिल्मों और वेब सिरीज़ के ऑनेस्ट रिवियू देखने को मिलते रहेंगे।
जुड़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, आभार।
यह भी पढ़ें