Samsung Drone Camera Phone: फोटोग्राफी और विडिओग्राफी का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही बेहतरीन होने वाली है। सैमसंग जल्द ही लाने वाला है अपना पहला ड्रोन कैमरा फोन। दरअसल ड्रोन से ली गई विडियो और तस्वीरें ज्यादा आकर्षक और प्रॉफ़ेशनल दिखती हैं और इसीलिए users को ऐसे फोन के बेसब्री से इंतजार भी है।

आमतौर पर ड्रोन कैमरा काफी मंहगा होता है और इसके लिए License भी लेना पड़ता है। लेकिन Samsung Drone Camera Phone जो ड्रोन इस्तेमाल होने वाला है वह काफी हल्का होने वाला है जिसके लिए license की जरूरत नहीं होगी। आइये जानते हैं इस धांसु फोन के बारे पूरी जानकारी-

सैमसंग ड्रोन कैमरा फोन

ये भी देखें: Latest Solar Panel Technology : अब बनेंगी कम स्पेस में 36 गुना ज्यादा बिजली

सबसे पहले जान लेते हैं Samsung Drone Camera Phone मे मिलने वाले संभावित features के बारे मे:

Samsung Drone Camera Phone Specification

FeaturesSpecifications
Model NameSamsung Drone Camera Phone
RAM12GB
Internal Storage512 GB Upto 1TB
GPU/CPU ProcessorQualcomm Snapdragon, Adreno, Hexa-core (3.5 to 4.0 GHz)
Display Screen6.8 inches, Dynamic AMOLED Display 1440 x 3088 Px, (500 ppi) Px Density, 120Hz Refresh Rate
Screen ProtectionGorilla Glass
Rear Camera108 MP Wide Angle Primary Camera, 48 MP Ultra Wide Angle Camera, 12 MP + 12 MP Telephoto Camera With 3x Zoom, 8K @24fps, 4K @30/60fps Video Recording Available
Front Camera200 MP Wide Angle Selfie Camera, 8K @24fps, 4K @30/60fps Video Recording Available
FlashlightDual LED
Battery6000 mAh to 8000 mAH
Charger65W Fast Charging, 25W Wireless Charging & 10W Reverse Wireless Charging Support Available
SIM CardDual
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
Colour OptionBlue, Purple, Black, Green, Red, & White
Samsung Drone Camera Phone Specification

Samsung Drone Camera Phone Price in India

Samsung की तरफ से इस Flying Camera Phone की कीमत के बारे मे official जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जिस तरह के features इसमे मिलने वाले हैं इसकी कीमत लाख रुपए से ऊपर की रहने वाली है। ये फोन Upper Middle Class के लिए है इसलिए ये एक प्रीमियम फोन होने वाला है।

Samsung Drone Camera Phone Launch Date in India

सैमसंग की तरफ अभी इस फोन के बारे मे official launch date की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि सर्च ट्रेंड्स मे ये Drone Camera phone काफी सर्च किया जा रहा है। जिसके चलते कई टेक्नालजी websites और एक्स्पर्ट्स का मानना है की Samsung 2024 के प्रथम quarter मे Drone Camera से लैस अपना ये दमदार फोन लॉंच कर सकती है।

Samsung Drone Camera Phone Battery & Charger

चूंकि इसमे एक ड्रोन दिया जा रहा है जो की हवा मे उड़ेगा इसलिए इस फोन की बैटरी भी दमदार होने वाली है। इसमे लगभग 6000 mAH से लेकर 8000 mAH तक की बैटरी देखने को मिल सकती है।

साथ ही साथ powerful battery को चार्ज करने के लिए पावरफूल चार्जर भी दिया जाएगा जो की 65 वाट का हो सकता है। फास्ट चार्जर से इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 35 मिनट तक का समय लगता है।

Flying Phone Camera

Samsung के इस धासू Flying Camera Phone मे कैमरा सबसे ज्यादा limelight मे रहने वाला feature है। इसलिए आपको इसमे front और rear दोनों cameras जबर्स्दस्त मिलने वाले हैं। ड्रोन को चलाने के लिए इसमे एक अलग छोटी बैटरि भी होगी जो फोन के साथ साथ ही चार्ज हो जाएगी।

Rear Camera की बात करें तो ये इसमे मिलेगा आपको: 108 MP Wide Angle Primary Camera, 48 MP Ultra Wide Angle Camera, 12 MP + 12 MP Telephoto Camera With 3x Zoom, 8K @24fps, 4K @30/60fps Video Recording Available

फ्रंट कैमरा की बात करें तो ये 200 Mega Pixel के साथ और भी जबर्दस्त रहने वाला है जिसके कारण इस फोन का क्रेज़ काफी बढ्ने वाला है।

Samsung Drone Camera Phone से जुड़ी official अपडेट जारी होने के साथ साथ हम इस पोस्ट को अपडेट करते रहेंगे। फोन release होने पर आपको कंप्लीट परफॉर्मेंस रिवियू भी हमारी टीम द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

Share.

Googal Baba Blog is all about to share useful info and unique content to its readers in hindi and english. Fascinating facts and answers to all the burning questions on the hottest trending topics. From "How to train your dragon" to "Baba ji ka Thullu" and everything in between, this blog has got you covered. With a dash of humor and a sprinkle of creativity, Baba G. make learning fun and informative. So come on over and join the fun, because you never know what crazy facts and hilarious tidbits you might learn!

Leave A Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version