Room Temperature Kaise Check Kare (How to Measure Room Temperature with or without thermometer): अक्सर हम सर्दियों के गर्मियों मे बच्चों के स्वास्थ्य के हिसाब से एक आदर्श रूम टेम्परेचर रखना चाहते हैं। इसके लिए हमे Room Temperature Check करने की आवश्यकता होती है, अब यदि आपके पास तापमान मापने का कोई डिवाइस मौजूद नहीं है तो आप कैसे करेंगे? तो इस लेख मे हम आपको बताएँगे Room Temperature Kaise Check Kare, with or without thermometer.
Room Temperature Check करने के दो तरीके हैं –
पहला Room thermometer की मदद से और दूसरा मोबाइल फोन की मदद से। चलिये पहले आपको बताते हैं- बिना किसी थर्मामीटर के Room Temperature Kaise Check Kare?
Table of Contents
१. Smartphone Se Room Temperature Kaise Check Karen?
आजकल के हमारे smartphones सेन्सर से लैस होते हैं, इन sensors का उपयोग मोबाइल फोन के तापमान को मापने के लिए किया जाता है। ताकि Overheat होने के स्थिति मे आपको अलर्ट कर सके।
अब आप इसी सेन्सर का इस्तेमाल करके अपने रूम टेंपरेचर या अपने आसपास के तापमान को भी माप सकते हैं। आपको बस करना ये होगा की – आपको एक ऐसा App ढूढ्ना होगा जो अपने मोबाइल सेन्सर का इस्तेमाल करके आपके आसपास का तापमान नाप सके।
कैसे करें Download?
- मोबाइल के Google Play Store मे जाइए
- वहाँ पर आपको सर्च करना है “Room Thermometer”
- अब आपको दिखेंगी कई सारी Applications जिनमे से आप अच्छी रेटिंग वाली कोई भी App Download कर सकते हैं।
- अब आप इस एप्लिकेशन की मदद से Room Temperature Check कर सकेंगे बिलकुल आसानी से।
Important Notes:
- Note: ज़्यादातर मोबाइल app फ़ारेनहाइट अथवा सेल्सियस मे तापमान दिखाते हैं आप अपनी सुविधा अनुसार उसे बदल भी सकते हैं।
- आप किस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, इसके आधार पर आपके लिए अलग-अलग टेम्परेचर रीडिंग सेटिंग्स होंगी। कुछ ऐप्स आपको मौसम से संबन्धित डेटा के आधार पर, आपके फ़ोन की बैटरी या बाहर के टेम्परेचर की रीडिंग देते हैं। अपने आस-पास के कमरे के टेम्परेचर का पता लगाने के लिए एम्बिएंट टैम्परेचर रीडिंग को चुनें।
२. Thermometer से रूम टेंपरेचर कैसे चेक करें?
दूसरा तरीका और भी आसान है लेकिन इसके लिए आपको रूम टेंपरेचर मापने के लिए Room Thermometer खरीदना होगा। आजकल कुछ digital watch आती हैं जिसमे आप समय के साथ साथ तापमान और humidity भी देख सकते हैं।
इस तरह की डिजिटल क्लॉक आप ऑनलाइन 200 से 250 रुपए मे खरीद सकते हैं। और ये आपको Amazon और Flipkart पर आसानी से मिल जाएगी।
इसके अलावा:
मार्केट मे कई तरह के Room Thermometer मिल जाएंगे जिनसे आप अपने कमरे या आसपास का तापमान नाप सकते हैं।
आपको बता दें की बच्चों के लिए आदर्श Temperature जो होना चाहिए वो 18 से 26 डिग्री सेल्सियस है। यदि आप बच्चों के लिए
- सर्दियों मे मौसम मे 18-20 डिग्री
- गर्मियों के मौसम मे 22-26 डिग्री
बच्चों के लिए आदर्श Room Temperature क्या होना चाहिए?
यदि आपके घर मे नवजात शिशु या छोटे बच्चे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है की बच्चों के लिए आदर्श Temperature जो होना चाहिए वो 18 से 26 डिग्री सेल्सियस है। यदि आप बच्चों के लिए वातानुकूलित माहौल देना चाहते हैं तो ध्यान रखें –
- सर्दियों मे मौसम मे 18-20 डिग्री तापमान
- गर्मियों के मौसम मे 22-26 डिग्री तापमान
सबसे अनुकूल है।
और भी How to Articles पढ़ें:
- How to recover my Lent money? उधार वापस पाने के सबसे सरल और मजेदार उपाय
- How to Memorize Quickly- याद करने का सही तरीका क्या है? | Memorizing Tips in Hindi
- How to find Interview Questions and Answers with help of AI? Chat GPT से Interview Crack करें।
- How to remove space before text in excel (hindi) | एक्सेल मे Text के पहले स्पेस डिलीट करने के आसान तरीका
- घर पर सोने का परीक्षण कैसे करें? | HOW TO TEST GOLD AT HOME? | COMPLETE JEWELRY GUIDE
- छिपकली को दूर कैसे भगाएँ | How to Get Rid of Lizards from Home?
- How to remember spelling? कठिन शब्दों की स्पेलिंग याद करने के 4 बेहतरीन विधि