क्यूआर कोड Scam आजकल आम बात है और आप इसका शिकार न बने इसके लिए आपको कुछ बातों की जानकारी होना चाहिए। Googalbaba के इस लेख मे हम बात करेंगे QR Code Scam Kya Hai? और इस Scam से कैसे बचा जा सकता है।
Table of Contents
QR Code Scam क्या होता है?
क्यूआर कोड आजकल काफी ज्यादा चलन मे हैं, UPI आने के बाद क्यूआर कोड से पेमेंट भेजना बहुत ही आसान और सेफ होता है। यहाँ तक की इसे सबसे सेफ पेमेंट मेथड भी कहा जा सकता है और ये है भी। इसीलिए Scamers आजकल QR कोड से सकाम करते हैं। और इसमे होता ये है की Original QR के स्थान पर Scammers अपना क्यूआर कोड लगाकर पैसे को दूसरे खाते मे भिजवा लेते हैं।
क्यूआर कोड से सिर्फ पैसे का ही लेनदेन नहीं होता बल्कि इसका प्रयोग Information शेयर करने के लिए भी किया जाता है। जैसे-
- क्यूआर कोड स्कैन करके वैबसाइट open करवाना
- क्यूआर कोड स्कैन करके आधार डीटेल Verify करवाना
- कई बार क्यूआर कोड से कांटैक्ट नंबर save करवाने के लिए भी किया जाता है जिससे की आपको नंबर और नाम टाइप न करना पड़े।
- QR Code स्कैन करके एप्लिकेशन डाउन्लोड करना
Also Read: Electric Scooter खरीदने जाएँ तो क्या चेक करें? | Everything about Electric Scooter in Hindi
QR Code Scam से आपको लग सकता है हजारों का चूना
ज़्यादातर लोगों को पता नहीं होता है और वो QR Code Scan करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते। यदि आप भी उनमे से हैं तो हो जाइए सावधान, क्यूंकी ये काफी खतरनाक हो सकता है।
क्यूआर कोड स्कैन करने के कई तरीके होते हैं जैसे –
- एक तरीका ये है की किसी सार्वजनिक स्थान जैसे की पार्किंग या चार्जिंग पॉइंट पर लगे क्यूआर कोड को Scammers अपने duplicate QR Code से रिप्लेस कर देते हैं और इस तरह से आपकी पेमेंट scammer के खाते मे ट्रान्सफर हो जाती है।
- कई बार आपको कैश बैक या मनी बैक ऑफर का लालच देकर कोई क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा जाता है और जब आप उसको स्कैन करके अपने कार्ड की जानकारी उसमे डालते हैं तो आपकी कार्ड डिटेल्स ठगों के पास चली जाती है।
- एक तीसरा तरीका ये है की आप किसी मोबाइल app को download करने के लिए किसी क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं और वो एप्लिकेशन आपके मोबाइल मे Download कर दी जाती है। वो एप्लिकेशन Scammers की बनाई हो सकती है जिससे वो आपका महत्वपूर्ण डाटा चुराकर फ़्रौड करते हैं।
Quishing यानि QR Code Scam से कैसे बच सकते हैं?
थोड़ी सी सावधानी बरतनी होगी और आप क्यूआर कोड स्कैम से बच सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान रखना होगा, जैसे –
- सार्वजनिक जगहों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करते हुये ज्यादा सावधान रहना चाहिए, ध्यान से देखने पर आपको कुछ न कुछ फर्क जरूर दिखेगा जैसे की जिसको पेमेंट कर रहे हैं उसका नाम, URL इत्यादि। गलत लगे तो पेमेंट रद्द कर दें।
- चेक करें कहीं क्यूआर कोड़े स्टिकर के ऊपर कोई दूसरा स्टिकर तो नहीं चिपकाया गया है, यदि ऐसा है तो तुरंत सावधान हो जाएँ
- QR Code Scan करके कोई भी मोबाइल एप्लिकेशन download न करें। हमेशा प्ले स्टोर या official website पर दिये गए लिंक से ही Mobile App Download करें क्योंकि वो Security Verify करने के बाद वहाँ पर उपलब्ध कराई जाती है।
- Payment Url ध्यान से देखने- जिसको आप पेमेंट कर रहे हैं उसकी Official Website से पेमेंट वैबसाइट का URL मैच करें। पेमेंट gateway लगा है जैसे की – Paytm RazorPay PhonePe तो उसका ओफ़्फ़िकीयल website url से मैच करें। संदेहास्पद लगे तो पेमेंट न करें।
FAQ Related to QR Code Scam:
Q. गलत क्यूआर कोड आपकी जानकारी चुरा सकता है?
यदि आपने कोई ऐसा क्यूआर कोड स्कैन कर लिया जो की हैकर द्वारा आपकी जानकारी चुराने के उद्देश्य से बनाया गया है तो आपका डाटा चोरी हो सकता है। इसलिए क्यूआर कोड स्कैन करके आगे बढ्ने से पहले यूआरएल और नाम जरूर verify करें।
Q. गलत क्यूआर कोड से पैसे चोरी हो सकते हैं?
क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करना सबसे सुरक्षित है लेकिन यदि आपने लेनदार के अलावा गलत क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट किया तो आपका पैसा गलत अकाउंट मे चला जाएगा। इसलिए क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद Merchant Name जरूर पूछ लें उसके बाद ही पेमेंट के लिए आगे बढ़े।
Q. क्या कोई क्यूआर कोड स्कैन करके मेरा फोन हैक कर सकता है?
नहीं ! मात्र क्यूआर कोड स्कैन करने से आपका फोन हैक नहीं हो जाएगा, लेकिन हैकेर्स कई बार आपसे कोई App download करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने को कहते हैं और यदि आपने ऐसी कोई एप्लिकेशन download कर ली तो आपका मोबाइल जरूर हैक हो जाएगा। इसलिए मोबाइल एप्लिकेशन हमेशा प्ले स्टोर से या official website से ही download करें।
Q. क्या क्यूआर कोड पेमेंट सेफ है?
बिलकुल ! QR Code Scan करके पेमेंट करना बिलकुल सुरक्षित लेनदेन है बस आपको ध्यान इतना रखना है की आप जिसे भुगतान करना चाह रहे हैं पेमेंट उसी के क्यूआर कोड को स्कैन करके की जानी चाहिए। कई बार हैकेर्स Merchant के QR Code को अपने QR Code से बदल देते हैं और पेमेंट हैकेर्स के पास चली जाती है।
आशा करते हैं की QR Code Scam Kya Hai और ये कैसे अंजाम दिया जाता है आप अच्छे से समझ गए होंगे। इस लेख को अपने दोस्तों जानकार को शेयर करें ताकि वो लोग भी इस तरह के फ़्राड से बच सके। QR Code Scam से जुड़े अन्य कोई प्रश्न आपके मन मे हों तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं। GoogalBaba ब्लॉग की टीम आपको उत्तर देने का जरूर प्रयास करेगी।