Lithium Titanate Battery- LTO Battery: इस लेख मे आपको एक ऐसी बैटरी की जानकारी मिलेगी जो लाइफ टाइम आपका साथ देने वाली है। हम बात कर रहे हैं Lithium Titanate यानि LTO Battery के बारे मे। Lithium Battery कितने प्रकार की होती हैं ये हमने दूसरे लेख मे बताया है आप चेक कर सकते हैं। LTO के बारे मे आपको पूरी जानकारी इस लेख मे मिलेगी-

क्या होती है lithium titanate battery?

lithium titanate battery

Lithium Titanate Battery या lithium-titanium-oxide जिसे शॉर्ट मे LTO भी कहा जाता है, ये एक rechargeable सेल होते हैं जो अन्य लिथियम बैटरियों की तुलना मे बहुत त्वरित चार्ज होने मे सक्षम है। साथ ही साथ इसका जीवन काल काफी लंबा होता है। यानि ये अन्य लिथियम बैटरी की तुलना मे कई गुना ज्यादा बार चार्ज की जा सकती हैं।

Lithium Titanate Batteries कई Mitsubishi की गाड़ियों मे देखने को मिलती हैं जो सिर्फ जापान के लिए निर्मित होती हैं। इसके अलावा Honda की EV Neo Electric bike मे भी आपको ये देखने की मिल जाएगी। हालांकि ये bike भी भारत मे उपलब्ध नही है।

काफी ज्यादा सुरक्षित होने कारण LTO Batteries का उपयोग औडियो डिवाइस और मेडिकल उपकरणों को चलाने के लिए किया जाता है।

Lithium Titanate Battery के फायदे?

Titanate बैटरि के फ़ायदों की बात करें तो ये 60 साल तक चल सकती है, बहुत त्वरित चार्ज होने मे सक्षम हैं, safety के मामले मे नंबर 1 हैं। इसमे आग लगने की संभावना नही के बराबर होती है। साथ ही साथ ये -50 डिग्री तापमान मे भी उतना ही बैकप देती हैं।

चलिये विस्तार से समझते हैं :

High Life Cycle:

ये बैटरि एक व्यक्ति की औसत उम्र यानि 60 सालों तक चलने वाली है और उसका कारण है इसका लंबा लाइफ साइकल। LTO Batteries का Life Cycle 23000 से 25000 है। जिसका अर्थ हुआ की ये बैटरि 25000 बार डिस्चार्ज और चार्ज हो सकती है। बैटरि के एक बार पूरी तरह डिस्चार्ज होने को एक साइकल करते हैं।

वर्ष मे 365 दिन होते हैं और यदि हम 25000 को 365 से भाग करते हैं तो : 25000/365 = 68.4 वर्ष प्राप्त होता है। है न कमाल की life इस बैटरी की !!

Very Fast Charging:

Lithium Titanate Battery की दूसरी सबसे बड़ी खूबी यह है की इसको चार्ज करने मे लगने वाला समय बहुत ही कम है यदि हम Lithium ion या lithium phosphate इस तुलना करे तो।

एक घंटे का चार्जिंग टाइम लगने वाला है तो इसमे आपको सिर्फ 12 मिनट ही लगेगा चार्ज होने मे जो की एक बहुत अंतर है।

Safe and Fire Proof:

तीसरी बड़ी खूबी इस बैटरी की जो है वो ये की ये सबसे ज्यादा safe है। लिथियम बैटरी जो हम इलैक्ट्रिक vehicles मे देखते हैं वो अधिक प्रैशर पड़ने पर अपनी ऊर्जा को ट्रान्सफर कर देते हैं जिससे की आग लग जाती है।

लेकिन एलटीओ बैटरीज़ मे ऐसा नहीं है, ये अधिकतम दबाव की स्थिति मे भी अपनी energy को रोक सकती हैं और आग नहीं लगती।

जिसके कारण इसे सबसे सुरक्षित माना जाता है। हालांकि EV मे लगने वाली battery को सुरक्षित बनाने के लिए उसके ऊपर एक मजबूत लेयर लगाई जाती है जो दबाव को सेल्स मे नहीं पाहुचने देता है।

Temperature Proof:

आमतौर पर जब हम ज्यादा ठंडी जगह पर लिथियम इओन या लिथियम phosphate बैटरी को ले जाते हैं जहां तापमान माइनस मे होता है तो ये अपनी स्टोर ऊर्जा को खोने लगती है। जबकि Lithium Titanate battery माइनस 50 डिग्री तापमान मे भी बराबर काम कर सकने मे सक्षम है।

Demerits of LTO Battery (लिथियम titanate बैटरि के नुकसान)

ऊपर हमे बात की Lithium Titanate Battery / LTO Battery की खूबियों के बारे मे, अब जान लेते हैं इसकी कमजोरी क्या क्या है? और ये इतनी बेहतरीन होने के बावजूद popular क्यों नहीं हो पा रही है।

Big Size & Bigger Weight (साइज़ और वजन):

LTO Battery करीब 25000 बार चार्ज हो सकती है जिससे की इसकी औसत उम्र 60 साल निकल के आती है। परंतु ये Low Energy Density Cell होने के कारण इसका size और वजन भी काफी ज्यादा होता है जिसकी वजह से ये Electric Vehicles मे फिलहाल इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं।

Power Losses (ऊर्जा ह्रास):

लिथियम इओन और फॉस्फेट बैटरीज़ मे यदि हम 100 वॉट एनर्जि डालते हैं चार्ज के माध्यम से तो हमे वापस करीब करीब 90 वॉट एनर्जि यह बैटरि वापस करती है।

वहीं लिथियम titanate या फिर LTO Battery मे डाले गया 100 watt के एवज मे वापस 80 वॉट के करीब से मिल पता है। तो इस मामले मे भी ये थोड़ा पीछे है।

Availability (उपलब्धता):

Lithium Titanate Battery अभी आसानी से मार्केट मे उपलब्ध नहीं है और इसको बनाने वाली कुछ गिनी चुनी कंपनियाँ ही हैं। ये सिर्फ ऑर्डर पर तैयार हो रही है और ज्यादा quantity होने पर की कंपनी इसका ऑर्डर लेती हैं। ये सिर्फ कुछ इंडस्ट्री purpose के लिए इस्तेमाल मे हैं फिलहाल।

Price (कीमत):

दोस्तों ये LTO Battery वाकई मे लंबी लाइफ cycle जरूर देती है लेकिन इसकी उपलब्धता की कमी और high demand के कारण इसका प्राइस भी लिथियम फॉस्फेट बैटरी की तुलना मे 10 गुना अधिक है। यही कारण है की इतनी durability होने के बावजूद कोई भी EV Manufacturer अपनी गाड़ी मे इसे प्रयोग नहीं करता है।

निष्कर्ष :

Lithium Titanate Battery अथवा LTO Batteries को अभी काफी इम्प्रूव होना है, हालांकि ये बैटरि बहुत बेहतरीन और कई खूबियों से लैस है फिर भी इसका वजन, साइज़ और कीमत इसके पोपुलर होने मे सबसे बड़ी बाधा हैं।

उम्मीद करते हैं की टेक्नालजी जैसे जैसे उन्नत होती जाएगी इसमे भी बदलाव देखने को मिलेगा और ऐसी बैटरि का इस्तेमाल कर पाएंगे जो जीवन भर साथ देने वाली होगी। ये लेख और ये जानकारी आपको कैसी लगी प्रोत्साहन के तौर पर कमेंट मे बताए और इसको Facebook, Whatsapp और Twitter पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Share.

Googal Baba Blog is all about to share useful info and unique content to its readers in hindi and english. Fascinating facts and answers to all the burning questions on the hottest trending topics. From "How to train your dragon" to "Baba ji ka Thullu" and everything in between, this blog has got you covered. With a dash of humor and a sprinkle of creativity, Baba G. make learning fun and informative. So come on over and join the fun, because you never know what crazy facts and hilarious tidbits you might learn!

Leave A Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version