Lithium Ion vs Sodium Ion Battery: दोस्तों लिथियम की बढ़ती डिमांड के चलते इसकी कीमतों मे हाल के 2-3 वर्षों मे 10 गुना से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जिसका सबसे बड़ा कारण लिथियम की सीमित उपलब्धता है। आज के इस आर्टिक्ल मे हम discuss करेंगे लिथियम आयन के substitute सोडियम आयन के बारे मे। ये लेख मे हम Lithium Ion vs Sodium Ion से जुड़े सभी पहलुओं की व्याख्या करेंगे।

आगे बढ्ने से पहले समझ लेते हैं सोडियम आयन क्या होता है।

Sodium Ion होता क्या है?

सोडियम क्षारीय धातु परिवार का एक सदस्य है। लिथियम, पोटैशियम और सोडियम तीनों ही क्षारीय धातुए हैं, खाने वाले नमक मे सोडियम एक प्रमुख अवयव है। सोडियम का symbol (संकेत) Na है और Sodium आयन का संकेत Na+ या Na-ion है। सोडियम का अटॉमिक मास 11 है। सोडियम सिल्वर रंग की एक चमकीली धातु है जिसका प्रयोग बैट्री बनाने मे किया जाता है।

आसान भाषा मे समझें तो “लिथियम आयन बैट्री मे लिथियम मुख्य element (तत्व) होता है और सोडियम आयन बैट्री मे सोडियम प्रमुख तत्व होता है।”

यह भी पढ़ें: लिथियम बैटरी कितने प्रकार की होती है और Lithium Battery का life cycle कितना है?

क्या Sodium-Ion भविष्य का ईंधन साबित हो सकता है?

2020 के बाद से पूरी दुनिया मे लिथियम की रॉकेट की स्पीड से बढ्ने लगी है। इसका कारण है की अब तक लिथियम ही एक ऐसा मटिरियल है जो बैटरी के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी साबित हुआ है। लेकिन लिथियम की मात्रा हमारे प्लानेट मे सीमित है जो की भविष्य की डिमांड को पूरा नहीं कर सकती।

इसीलिए पूरी दुनिया लिथियम का substitute (विकल्प) खोजने मे लगी है, इस क्रम मे एक मात्र सोडियम ही ऐसा अवयव है जो धरती पर लिथियम की तुलना मे 1000 गुना अधिक है और अब तक abandoned है। अभी “सोडियम आयन” अपने शुरुआती फेज मे हैं और इसपर अधिक रिसर्च होनी बाकी है। लेकिन इसमे भविष्य का ईधन बनने की पूरी संभावना और क्षमता है।

सोडियम पृथ्वी पर पाये जाने वाले माटेरियल्स मे दूसरे नंबर पर है।

Lithium Ion vs Sodium Ion

Lithium Ion vs Sodium Ion

चलिये मौजूदा हालात मे लिथियम और सोडियम (Lithium Ion vs Sodium Ion) दोनों कहाँ खड़े हैं इसकी तुलना कर लेते हैं। नीचे दी गई table chart मे आप आसानी से समझ सकते हैं। इस comparison के बाद आप निःसन्देह समझ जाएंगे की भविष्य के लिए Lithium बेहतर है या sodium।

तुलनात्मक आधारलिथियम सोडियम
उपलब्धतासीमित लिथियम से 1000 गुना अधिक
Energy Density (ऊर्जा घनत्व)कम स्पेस मे अधिक एनर्जि स्टोर कर सकती है। 250-300 Watt hour प्रति किलोग्राम लिथियम की तुलना मे कम एनर्जि स्टोर करने मे सक्षम। लगभग 140-160 Watt Hour प्रति किलोग्राम
कीमतSupply कम होने के कारण कीमत ज्यादा है। Lithium Carbonate : $35,000 प्रति मीट्रिक टन (*कीमत वर्ष 2022-23 के अनुसार)सप्लाइ अधिक होने के कारण लिथियम की तुलना मे 100 गुना सस्ता है। Sodium Carbonate : $290 प्रति मीट्रिक टन (*कीमत वर्ष 2022-23 के अनुसार)
वजन अधिक ऊर्जा घनत्व संचय क्षमता के कारण ये कम वजन मे ज्यादा Energy store कर सकती है इसलिए EV के हिसाब से हल्की बैट्री होती है। कम ऊर्जा घनत्व संचय क्षमता के कारण ये EV के हिसाब से भारी बैट्री हो जाती है इसलिए Electric Vehicle के लिए अभी उपयुक्त नहीं है।
उपयोगअधिक energy density और कम वजन (Light Weight) होने के कारण लिथियम आयन बैट्री का उपयोग इलैक्ट्रिक वाहनों मे धड़ल्ले से किया जा रहा है। कम energy density और अधिक वजन होने के कारण सोडियम आयन बैट्री का उपयोग अभी Wind Mill और सोलर प्लांट्स मे पावर स्टोरेज के लिए हो रहा है। EV के लिए अभी इसको और evolve होना बाकी है।
Stage काफी समय से प्रचनल मे होने के कारण पूर्ण विकसित हो चुकी है। अभी सोडियम आयन को और अधिक विकसित करने की दिशा मे प्रयास जारी है।
पर्यावरण पर प्रभावपर्यावरण के लिहाज से लिथियम बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है। इस्तेमाल के बाद का waste भविष्य मे पर्यावरण के लिए एक बड़ी गंभीर समस्या बन सकता है। सोडियम काफी ज्यादा nature friendly है और इसका waste पर्यावरण के लिए लिथियम की तुलना मे अधिक समस्या नहीं है।
Table : Lithium Ion vs Sodium Ion

क्या सोडियम आयन भविष्य मे लिथियम को रिप्लेस कर सकता है?

Sodium Carbonate से बनने वाली बैटरी अथवा सोडियम आयन बैट्री भले ही अभी अल्प विकसित अवस्था मे है लेकिन इस पर नए नए प्रयोग चल रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी कमजोरी -कम ऊर्जा घनत्व (low energy density) को संभाल लिया जाए तो भविष्य का सबसे किफ़ायती और सस्ता ईधन साबित होगा।

कई कंपनियाँ इस पर रिसर्च कर रही हैं और जल्द ही दुनिया को एक सस्ती बैट्री उपलब्ध हो सकेगी, इससे एलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों मे भी काफी कमी आने की संभावना रहेगी।

आपको इस आर्टिक्ल “Lithium Ion vs Sodium Ion” के बारे मे दी गई जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके बता सकते हैं। साथ ही इससे जुड़े कुछ प्रश्न या जानकारी आप साझा करना चाहते हैं तो भी कमेंट मे लिखकर हमे अवगत कराएं।

संबन्धित लेख:

Share.

Googal Baba Blog is all about to share useful info and unique content to its readers in hindi and english. Fascinating facts and answers to all the burning questions on the hottest trending topics. From "How to train your dragon" to "Baba ji ka Thullu" and everything in between, this blog has got you covered. With a dash of humor and a sprinkle of creativity, Baba G. make learning fun and informative. So come on over and join the fun, because you never know what crazy facts and hilarious tidbits you might learn!

Leave A Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version