Latest Solar Panel Technology 2024: सौर्य ऊर्जा यानि Solar Technology भविष्य है आने वाली दुनिया का, ये आप सभी लोग अब तक जान चुके होंगे। आइये इस लेख मे आपका परिचय कराते हैं Latest Solar Panel Technology से जो आने वाली है। जिसपे रिसर्च ज़ोर शोर से चल रही है। जल्द ही हम देखेंगे एक ऐसा सोलर पैनल जो उतने ही space मे मौजूदा capacity से 36 गुना अधिक बिजली पैदा करने मे सक्षम होने वाला है।
Table of Contents
पारंपरिक सोलर पैनल
अब तक आप जो देख रहे थे वो थे पारंपरिक सोलर पैनल्स यानि की फ़र्स्ट जेनरेशन, इसमे सोलर plates वजनी होने के साथ साथ काफी अधिक स्पेस लगता है। इसमे काफी सारी दिक्कते होने के कारण ये अधिक पोपुलर नहीं हो पाया। जैसे की-
- मान के चले 2 किलोवाट बिजली चाहिए, तो ये पैनल इन्स्टाल करने के लिए आपको कम से 400-450 Square Feet जगह चाहिए होती है। यदि आप छत पे भी लगवाते हैं तो ये आपकी अच्छी ख़ासी छत घेरकर रखने वाला है।
- इसके अलावा ये काफी महंगे भी होते हैं साथ ही साथ ये काँच की तरह ब्रेक भी हो सकते हैं जिससे ओला वृष्टि या भारी बारिश आँधी तूफान मे ये क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।
- Heavy Installation Cost: तीसरी दिक्कत इसमे ये है की इनको इन्स्टाल करने के लिए जो स्ट्रक्चर यानि ढांचा बनता है वह भी काफी खर्चीला है।
इन्ही प्रमुख कारणों से सोलर टेक्नालजी मे बदलाव के लिए रिसर्च चल रही थी। और अच्छी खबर हमारे सामने है।
यह भी चेक करें: Electric Scooter खरीदने जाएँ तो क्या चेक करें? | Everything about Electric Scooter in Hindi
Latest Solar Panel Technology- Perovskites Solar Cell
ये कोई छोटा मोटा आविष्कार नहीं है बल्कि बहुत क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला है। क्योंकि अब तक हम सोलर पैनल को इन्स्टाल करते अब हम इससे स्टिकर की तरह चिपका सकेंगे।
है न मजेदार! ये कैसे कम तो चलिये इसके बारे मे थोड़ी टेक्निकल जानकारी कर लेते हैं-
Perovskites Solar सेल क्या होता है?
Peroskite एक तरह का प्रकृतिक मिनरल होता है जो तीन तरह के केमिकल से मिलकर बनता है – Calcium Tatanium Oxide (CaTiO3)। पेरोव्स्काइट सौर सेल एक पतली फिल्म का उपकरण होता है जिसे ABX3 फोर्मूले द्वारा तैयार किया जाता है। Solar Cell बनाने के लिए मटिरियल को प्रिंट करके या फिर Coating लेयर चढ़ाकर तैयार किया जाता है।
नीचे दी गई इमेज Peroskite Solar Cell की है, जिसे भविष्य मे हम प्रिंटर मे एक खास तरह की इंक का इस्तेमाल करके प्रिंट भी कर सकेंगे।
Perovskites Solar के फायदे
Perovskites Solar Technology के आविष्कार के बाद पहले वाले solar panel मे मौजूद कमियों को दूर करके क्रांतिकारी बदलाव किया है। इससे आने वाले समय मे बहुत बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसी क्रम मे Latest Solar Panel Technology (Perovskites Solar Cell) के कुछ फायदे आपको बताते चलते हैं-
- Low Weight: Latest Solar Panel Technology मे इन सोलर सेल्स को बहुत हल्का बना दिया गया है।
- Flexible: Nextgen Solar Technology मे हम बिल्कुल thin (पतले) और फ्लैक्सिब्ल सोलर पैनल देखने को मिलेगा जिससे टूटने फूटने का खतरा न के बराबर रहेगा।
- कम कीमत: कीमतें जो एक चैलेंज हुआ करती थी खासकर मिडिल क्लास उपभोक्ताओं के लिए उसका समाधान किया गया है जिसके आपको affordable solar panel मिल सके।
- Different Shape and Design: पहले आपको सिर्फ flat solar panel देखने को मिलते थे। अब आप Latest Solar Panel Technology मे अलग अलग आकार के सोलर पैनल देखने को मिलेंगे। जैसे U Shape, Tilted, Flat। इन पैनलो से आप नालीदार छत भी बनवा सकते हैं और अपने कार की छत के आकार मे भी लगवा सकेंगे।
- Efficient: ये सोलर पैनल पहले से ज्यादा efficient होंगे और इस वजह से आपको कम जगह मे काफी ज्यादा ऊर्जा मिल पाएगी। अब तक प्राप्त अकड़ों के अनुसार ये Solar Cell करीब 36 गुना अधिक ऊर्जा पैदा करने मे सक्षम हैं।
Waaree Technologies मे आपको Next Gen Solar Panel देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ कई और कंपनियाँ भी इसकी प्रॉडक्शन मे लगी हुई हैं।
यह भी आपके काम का हो सकता है: सोलर स्टोव क्या है और ये कैसे काम करता है? What is Solar Stove How Does It Work?