How to prepare Job Interview Questions and Answers with ChatGpt?: क्या “Job Interview Questions and Answers ” तैयार करने मे AI आपकी कुछ हेल्प कर सकता है? Yes! बिलकुल, इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आप किसी भी जॉब के लिए interview crack कर सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी से। Artificial Intelligence (AI) काफी आगे बढ़ चुका है बस आपको इसका अच्छे से इस्तेमाल करने आना चाहिए।
पूरी दुनिया मे कोई भी जॉब प्रोफ़ाइल के लिए आप अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपको उस प्रोफ़ाइल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण Questions and Answers की तलाश होती है, ताकि आप उन प्रश्नों को तैयार करके आप इंटरव्यू पास कर सके। तो चलिये आपको बताते हैं कुछ जादुई ट्रिक्स-
Also Ready: 25 Websites जहां से आप सीख सकते हैं बिलकुल फ्री मे
Table of Contents
Job Interview Questions and Answers कैसे खोजें?
सबसे पहले तो आप को यह देखना है की आप किस जॉब प्रोफ़ाइल के योग्य हैं। अब आपको कुछ Online Job Portals पर जाना होगा जैसे- Monster, Naukri.com, Shine, etc. और वहाँ से आपको मिल जाएगी ढेर सारी अलग अलग जॉब profiles, आपको अपनी योग्यता के अनुसार jobs select करनी है जिसमे आप अप्लाई करना चाहते हैं।
इसके बाद आपको उन Job Profiles के डिटेल्स मे जाना है वहाँ पर आपको मिलेगा Job प्रोफ़ाइल Description. यानी Employer को इस एक पोस्ट के लिए कैसी प्रोफ़ाइल चाहिए। आपको बस ये Job Profile Description को कॉपी कर लेना है।
अब यहाँ पर एंट्री होगी AI की, तो चलिये ChatGpt की तरफ चलते हैं-
ChatGpt की मदद से Interview Question and Answers इस तरह निकालें-
आप chatgpt के बारे मे तो जानते ही होंगे, ChatGpt की वैबसाइट पर आपको सबसे पहले sign-up करना होता है। यदि पहले से कर रखा हो तो Sign-in करना होगा। अब आपको किस तरह से कमांड देकर जॉब description के हिसाब से Interview Questions and Answer कैसे निकलवाना है वो बताते हैं आपको।
- स्टेप- 1 आपको chatgpt की official website पर जाना है।
- स्टेप-2 यहाँ पर आपको New Chat Open करके आपने कॉपी किया हुआ Job Description Command Prompt मे पेस्ट कर देना है।
- स्टेप-3 इसके बाद आपको एक Line और Add करनी है – “As per this Job description suggest me Prospective Interview Questions and Answers”
- Step-4 अब ChatGpt अपना काम शुरू करेगा और आपको one by one Suggest Interview Questions की लिस्ट दे देगा। इन्हे अच्छे से तैयार करके आप इंटरव्यू मे बेहतर Perform कर सकते हैं।
Interview Question and Answers के अलावा ये बातें भी महत्वपूर्ण हैं-
- 1। आपको well-dressed होना चाहिए ताकि HR मैनेजर को लगे की आप कॉर्पोरेट environment को समझते हैं।
- 2। आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए यह किसी भी जॉब प्रोफ़ाइल के लिए सबसे पहली जरूरत है।
- 3। अगर आप मार्केटिंग की जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपका बातूनी और हाजिर जबाव होना बहुत जरूरी है।
- 4। अपने डॉक्युमेंट्स को अच्छे से अरैंज करके फ़ाइल मे रखकर ले जाएँ।
- 5। आपके Resume मे अपनी काबिलियत और जॉब प्रोफ़ाइल के हिसाब से manage करना है, जब Employer की जरूरत और आपकी skill मैच करेगी आपको जॉब मिलने मे आसानी होगी।
- 6। जॉब Interview Questions and Answers को अच्छे से तैयार कर लें और अपने तर्क को मजबूती से रखें।
Let’s Wrap-up
AI ने बहुत से काम आसान कर दिये हैं, घंटो का काम चुटकियों मे होने लगा है। आप भी एआई की मदद से अपनी मनपसंद जॉब के लिए Interview Questions and Answers निकाल कर उन्हे तैयार कर सकते हैं। किसी भी जॉब को अप्लाई करने से पहले उसके बारे मे पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए आपको जैसे- कंपनी कब से काम कर रही है, उसका Nature ऑफ वर्क क्या है ? उस कंपनी की ब्रांच कहाँ कहाँ है आदि।
इस प्रकार इंटरव्यू लेने वाले को विश्वास हो जाएगा की आप वाकई उस पद के इच्छुक और उपयुक्त व्यक्ति हैं।