Hindi Numbers 1 to 100: हिन्दी भाषा से प्रेम है तो हिन्दी के नंबर भी आपको मालूम होने चाहिए। आजकल के बच्चे और बड़े English Numbers के ज्यादा प्रयोग के चलन के कारण Hindi Numbers भूलते जा रहे हैं।

हिन्दी भाषा मे 1 से 100 तक गिनती बहुत ही आसान और सरल है यदि आप थोड़ा सा ध्यान दें। इस आर्टिक्ल मे आपको How to write Hindi Number 1 to 100 सरल भाषा मे दिया गया है इससे आप Devnagri Numbers Counting सीख सकते हैं। हिन्दी भाषा को देवनागरी लिपि भी कहते हैं।

तो चलिये आपको सीखते हैं 1 to 100 Hindi Number कैसे लिखते हैं-

Hindi Numbers 1 to 10

How to Write Hindi Number 1 to 10- नीचे दिये गए टेबल से आप आसानी से देवनागरी भाषा के 1 से लेकर 10 तक अंकों एवं शब्दो मे लिखना सीख सकते हैं। पहले दो कॉलम मे अँग्रेजी भाषा के नंबर और उनके उच्चारण दिये गए हैं तथा बाद के दो कॉलम मे Hindi Numbers 1 से 10 तक दिये गए हैं।

1Oneएक
2Twoदो
3Threeतीन
4Fourचार
5Fiveपाँच
6Sixछः
7Sevenसात
8Eightआठ
9Nineनौ
10Ten१०दस
Table: Hindi Number 1 to 10

Hindi Number 11 to 20

इस सेक्शन मे आपको Hindi Numbers 11 to 20 कैसे लिखते हैं और कैसे बोलते वो आप सीख सकेंगे। पहले की तरह इस टेबल मे भी पहले दो कॉलम इंग्लिश भाषा के नंबर दर्शाते हैं और दूसरे दोनों कॉलम Hindi Devnagri भाषा के नंबर और उनका हिन्दी उच्चारण दर्शाते हैं।

11Eleven११ग्यारह
12Twelve१२बारह
13Thirteen१३तेरह
14Fourteen१४चौदह
15Fifteen१५पंद्रह
16Sixteen१६सोलह
17Seventeen१७सत्रह
18Eighteen१८अट्ठारह
19Nineteen१९उन्नीस
20Twenty२०बीस
देवनागरी नंबर 11 से 20 तक

Hindi Number 21 to 30

इस आर्टिक्ल मे आपको Hindi Numbers from 1 to 100 सीखने को मिलेंगे। इस क्रम मे चलिये देखते हैं अगली टेबल- Hindi Bhasha Numbers 21 to 30 कुछ इस प्रकार से लिखते हैं।

31Thirty One३१इकत्तीस
32Thirty Two३२बत्तीस
33Thirty three३३तैतीस
34Thirty four३४चौतीस
35Thirty five३५पैतीस
36Thirty six३६छत्तीस
37Thirty seven३७सैंतीस
38Thirty eight३८अठत्तीस
39Thirty nine३९उनतालिश
40Fourty४०चालीस
Hindi Number 31 to 40

देवनागरी नंबर 41 से 50 तक

इस सेक्शन मे चलिये जान लेते हैं की Hindi Number 41 to 50 कैसे लिखते हैं और इन का उच्चारण कैसे किया जाता है यानि हिन्दी मे 41 से लेकर 50 तक शब्दों मे कैसे पढ़ा जाता है।

41Forty One४१इकतालिस
42Forty Two४२बयालीस
43Forty three४३तैंतालिस
44Forty four४४चौवालिस
45Forty five४५पैंतालिस
46Forty six४६छियालिस
47Forty seven४७सैंतालिस
48Forty eight४८अड़तालीस
49Forty nine४९उनचास
50Fifty५०पचास
Table: Hindi Numbers 41 to 50

Hindi Number 51 to 60

How to Write 51 to 60 Numbers in Hindi- इस सेक्शन मे 51 to 60 Numbers हिन्दी भाषा मे कैसे लिखते व पढ़ते हैं वो आप देख सकते हैं। इस सेक्शन मे दो संख्याए (58- अट्ठावन और 59- उनसठ) ऐसी हैं जो काफी महत्वपूर्ण है जिसे बोलने और लिखने मे ज़्यादातर लोग गलती करते हैं-

51Fifty One५१इक्यावन
52Fifty Two५२बावन
53Fifty three५३तिरपन
54Fifty four५४चौवन
55Fifty five५५पचपन
56Fifty six५६छप्पन
57Fifty seven५७सत्तावन
58Fifty eight५८अट्ठावन
59Fifty nine५९उनसठ
60Sixty६०साठ
Table: How to write Hindi Numbers 51 to 60

Hindi Number 61 to 70

हिन्दी मे 61 से लेकर 70 तक की गिनती कुछ इस तरह से लिखते हैं। नीचे दिये गए टेबल मे पहले दो कॉलम अग्रेजी नंबर्स के हैं और दूसरे दो कॉलम हिन्दी नंबर उच्चारण सहित दिये गए हैं- इस सेक्शन मे दो संख्याए (68- अड़सठ और 69- उनहत्तर) ऐसी हैं जो काफी महत्वपूर्ण है जिसे बोलने और लिखने मे ज़्यादातर लोग गलती करते हैं-

61Sixty One६१इकसठ
62Sixty Two६२बासठ
63Sixty three६३तिरसठ
64Sixty four६४चौसठ
65Sixty five६५पैसठ
66Sixty six६६छियासठ
67Sixty seven६७सड़सठ
68Sixty eight६८अड़सठ
69Sixty nine६९उनहत्तर
70Seventy७०सत्तर
Table: How to write Hindi Numbers 61 to 70

Hindi Numbers 71 to 80

हिन्दी मे 71 से लेकर 80 तक की गिनती कुछ इस तरह से लिखते हैं। नीचे दिये गए टेबल मे पहले दो कॉलम अग्रेजी नंबर्स के हैं और दूसरे दो कॉलम हिन्दी नंबर उच्चारण सहित दिये गए हैं- इस सेक्शन मे दो संख्याए (78- अठहत्तर और 79- उन्यासी ) ऐसी हैं जो काफी महत्वपूर्ण है जिसे बोलने और लिखने मे ज़्यादातर लोग गलती करते हैं-

71Seventy One७१इकहत्तर
72Seventy Two७२बहत्तर
73Seventy three७३तिहत्तर
74Seventy four७४चौहत्तर
75Seventy five७५पछत्तर
76Seventy six७६छिहत्तर
77Seventy seven७७सतहत्तर
78Seventy eight७८अठहत्तर
79Seventy nine७९उन्यासी
80Eighty८०अस्सी
Table: How to Write Hindi Number 71 to 80

How to write Hindi Numbers 81 to 90

हिन्दी/देवनागरी मे आप 81 से 90 तक के नंबर्स लिखना चाहते है तो आप नीचे दिये गए टेबल ने अनुसार लिखेंगे। ध्यान देने वाले दो numbers काफी महत्वपूर्ण हैं जिसमे बहुत से लोग गलती कर बैठते हैं- वो हैं 87- सत्तासी, 88- अट्ठासी और 89- नवासी

81Eighty One८१इक्यासी
82Eighty Two८२बयासी
83Eighty three८३तिरासी
84Eighty four८४चौरासी
85Eighty five८५पचासी
86Eighty six८६छियासी
87Eighty seven८७सत्तासी
88Eighty eight८८अट्ठासी
89Eighty nine८९नवासी
90Ninety९०नब्बे
Table: Hindi Numbers 81 to 90

How to write Hindi Numbers 91 to 100

हिन्दी/देवनागरी मे आप 91 से 100 तक के नंबर्स लिखना चाहते है तो आप नीचे दिये गए टेबल ने अनुसार लिखेंगे। ध्यान देने वाले दो numbers काफी महत्वपूर्ण हैं जिसमे बहुत से लोग गलती कर बैठते हैं- वो हैं 97- सत्तानवे, 98- अट्ठानवे और 99- निन्यानवे

91Ninety One९१इक्यानवे
92Ninety Two९२बानवे
93Ninety three९३तिरानवे
94Ninety four९४चौरानवे
95Ninety five९५पचानवे
96Ninety six९६छियानवे
97Ninety seven९७सत्तानवे
98Ninety eight९८अट्ठानवे
99Ninety nine९९निन्यानवे
100Hundred१००सौ
Table: How to Write Hindi Number 91 to 100

GoogalBaba के इस आर्टिक्ल मे आपने सीखा How to Write Hindi Numbers 1 to 100 एक आसान तरीके से। यदि आप ध्यान से देखेंगे तो English Numbers की तरह ही Hindi Numbers मे भी एक खास तरह का पैटर्न है जो सभी दस – दस के ग्रुप मे चलता है। आप उस पैटर्न हो याद करने Devnagri Numbers को बड़ी आसानी से याद रख सकते हैं।

आर्टिक्ल पसंद आया हो तो आप कमेंट मे अपनी राय रखें, यदि आप किसी और प्रश्न से जुड़े आर्टिक्ल चाहते हैं तो भी हमे कमेंट मे माध्यम से बताएं।

Share.

Googal Baba Blog is all about to share useful info and unique content to its readers in hindi and english. Fascinating facts and answers to all the burning questions on the hottest trending topics. From "How to train your dragon" to "Baba ji ka Thullu" and everything in between, this blog has got you covered. With a dash of humor and a sprinkle of creativity, Baba G. make learning fun and informative. So come on over and join the fun, because you never know what crazy facts and hilarious tidbits you might learn!

Leave A Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version