Hindi Article Ke Liye Title Kaise Likhen: ये आर्टिक्ल “How to Write Best SEO Title for Hindi Article” के बारे मे है। जैसा की आप जानते हैं की “इंटरनेट पर अगर 100 लोग आपके पोस्ट की हेड्लाइन पढ़ते हैं तो सिर्फ 20 लोग उसपे क्लिक करते हैं.”

 यह फ़ैक्ट बताता है कि अगर आपको इंटरनेट पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को पॉपुलर बनाना है तो आपकी हेड्लाइन कितना ज्यादा अहमियत रखती है।

 आपकी हेड्लाइन आपके कंटेन्ट का GATE होती है। अगर लोगों को यह पसंद आ जाती है तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वे इस gate को खोलकर आपके कंटेन्ट को पढ़ने आ जाएँ।

 वहीं अगर आपके कंटेन्ट का शीर्षक लोगों को प्रभावित नहीं कर पाता है तो इस बात के काफी अधिक chances हैं कि लोग आपके कंटेन्ट को ना पढ़ें चाहे आपने कंटेन्ट कितना भी शानदार क्यों ना लिखा हो। इसके पहले की हम इस आर्टिक्ल के मुख्य टॉपिक “How to Write Best SEO Title for Hindi Article” पे बात करे आइये जानते हैं –

Catchy टाइटल लिखने के फायदे

आकर्षक ब्लॉग पोस्ट टाइटल लिखने के अनेक सारे फायदे आपको मिलते हैं जैसे कि –

  • आपके ब्लॉग का CTR Improve होता है.
  • जब आपका ब्लॉग पोस्ट SERP के पहले पेज में रैंक करेगा तो अधिक क्लिक मिलेंगे.
  • ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक आता है.
  • अधिक क्लिक आने से ब्लॉग की रैंकिंग भी improve होती है.

हिन्दी आर्टिक्ल के लिए बढ़िया शीर्षक कैसे लिखें? | How to Write Best SEO Title for Hindi Article

1). हेड्लाइन को छोटा और सरल रखें (Keep Headline Short &  Simple):

 इंटरनेट पर हेड्लाइन लिखते दौरान हमें इस बात का बहुत ही अधिक ख्याल रखना चाहिए कि जो हेड्लाइन हम अपने कंटेन्ट को दे रहे हैं वह एक तो सिम्पल हो यानि लोगों को उसे समझने में दिक्कत ना हो और दूसरा वह शॉर्ट हो।

अब आप सोच सकते हैं कि Simple तो ठीक है लेकिन short क्यूँ? तो शॉर्ट रखने की वजह यह है कि इंटरनेट पर लंबी हेडलाइन्स को पूरा शो नहीं किया जाता है। गूगल सिर्फ 60 words के टाइटल को ही सर्च रिज़ल्ट मे दिखा पाता है इसलिए जरूरी है कि आप अपनी headlines को शॉर्ट रखें।

उदाहरण के लिए अगर आप पढ़ाई करने से संबंधित कोई लेख लिख रहे हैं तो उसका शीर्षक- “पढ़ाई करने के लिए इन 10 शानदार टिप्स को जरूर फॉलो करे” रखने के बजाय आप “पढ़ाई करने के 10 शानदार टिप्स” रखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।

2). शीर्षक में अपना मुख्य कीवर्ड जरूर शामिल करें (INCLUDE YOUR TARGET KEYWORD):

अगर आप इंटरनेट के लिए पोस्ट लिख रहे हैं तो यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप जिस टॉपिक के बारे में लिख रहे  हैं उसे अपने headline में  जरूर मेन्शन करें।

 गूगल जैसे सर्च इंजंस जब लोगों को पोस्ट दिखाते हैं तो अगर आपके टाइटल में keyword यानि आपके आर्टिकल का टॉपिक शामिल होता है तो इस बात की संभावना बढ़ जाती हैं कि आपका आर्टिकल टॉप पर दिखने लगे।

ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी साइट पर आते हैं और आपके साइट की लोकप्रियता में वृद्धि होती है।

 3). Hindi Power Words for SEO Title (Use of Power Words in Hindi Articles):

Power Words Kya Hote Hain?

शक्तिशाली शब्द (Power Words) मजबूत अर्थ वाले शब्द हैं जिनका उपयोग स्मार्ट कॉपीराइटर (साथ ही मार्केटिंग वाले) मनोवैज्ञानिक या भावनात्मक प्रतिक्रिया को ट्रिगर करने के लिए करते हैं।

जैसा कि आपने अनुमान लगाया होगा,  उन्हें शक्तिशाली शब्द माना जाता है क्योंकि वे प्रेरक शब्द हैं जो लोगों को क्लिक करने के लिए प्रेरित करते हैं – चाहे वह आपके उत्पादों को खरीदना हो, आपकी ईमेल सूची में शामिल होना हो, आपसे संपर्क करना हो या SERPs  में आपके शीर्षक पर क्लिक करना हो।

Hindi Power Words Kya Hote Hain?

पावर words वो शब्द होते हैं जो पाठक को आकर्षित करते हैं, कोई भी User जब गूगल मे सर्च करता है तो उसे सबसे पहले SEO Title दिखता है और यदि उसमे कुछ पावर words डाल देते हैं जो पढ़ने मे आकर्षक लगें तो इस बात के ज्यादा chances हैं की User उसपे एकबार क्लिक जरूर करेगा।

कुछ ऐसे खास शब्द हैं जिनका अपने शीर्षक में उपयोग करने से आप जल्दी से लोगों को अपने लेख की तरफ आकर्षित कर सकते हैं।

Hindi Power Words Examples

Examples की मदद से आप Hindi Power Words को आसानी से समझ सकते हैं। ऐसे ही कुछ प्रमुख Power Words यानि शक्तिशाली शब्द हैं…

  • जल्दी से (FAST!)
  • दो मिनट में (JUST IN 2 MINUTES)
  • आसानी से (EASILY)
  • ज्यादा (MORE)
  • बड़ा (LARGE)
  • शानदार (AWESOME!)

 ऐसे शब्दों को हम “पावर वर्डस” बोलते हैं क्योंकि इनका इस्तेमाल करने से आपके शीर्षक की पावर बढ़ जाती है। इन शब्दों को आपको अपने शीर्षक में जरूर उपयोग करना चाहिए। इनका इस्तेमाल आपको इस तरह करना चाहिए.

मान लीजिए कि यदी आप किसी Memorizing Technique पर पोस्ट लिख रहे हैं तो आप अपने शीर्षक में power word को इस तरह प्रयोग कर सकते हैं-

2 मिनट में फैक्ट्स को याद करना सीखें!”

पावर वर्डस के इस तरह के उपयोग से आप पाएंगे कि आपके लेख को ज्यादा लोग पढ़ रहे हैं।

4). डैश, कोष्ठक, इक्स्क्लैमेशन मार्क, और कोलन का प्रयोग कीजिए (Use Hyphen, Parenthesis, Colon in Title)

हमारे पास हिन्दी और अंग्रेजी में ऐसे बहुत सारे चिन्ह मौजूद हैं जिनका प्रयोग करके हम अपने headlines की ताकत में भरपूर इजाफा कर सकते हैं।

ऐसे ही 4 मुख्य Punctuation Marks हैं-

  • हाइफन (-)
  • ब्रैकिट { () }
  • इक्स्क्लैमेशन मार्क (!)
  • और कोलोन (:)

इन चिन्हों का प्रयोग करने से लोगों को आपका शीर्षक unique लगता है और वे आपके लेख की ओर आकर्षित होते हैं। चलिए जानते हैं कि इन चिन्हों की मदद से आप अपने शीर्षक को बेहतर कैसे बना सकते हैं-

  1. हाइफन (-) का प्रयोग- “अडोल्फ़ हिटलर- एक सनकी तानाशाह की क्रूर दास्तान.”
  2. इक्स्क्लैमेशन मार्क (!) का प्रयोग- “दुनिया का आठवा अजूबा!”
  3. कोष्ठक () का प्रयोग- “अपनी ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करें (FAST!)”
  4. कोलोन (:) का प्रयोग- “ऑन पेज एसईओ: 2021 के लिए फुल गाइड.“

5) अपनी हेडलाइन्स में डाटा शामिल कीजिए (INCLUDE DATA):

डेटा की तरफ लोग बेहद जल्दी आकर्षित होते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप किसी को बोलें कि “चीन की दीवार बहुत बड़ी है” तो उसे ज्यादा हैरानी नहीं होगी। लेकिन यदि आप उसी व्यक्ति को बताएं कि

“चीन की दीवार इतनी लंबी है जितनी कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी की”, तो उसे जरूर हैरानी होगी।

इसी तरह डेटा का इस्तेमाल हम भी अपनी हेडलाइन्स को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं।

 उदाहरण के लिए अगर आप फोन के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को लेकर पोस्ट लिख रहे हैं तो आप अपनी हेड्लाइन को कुछ इस तरह लिख सकते हैं- “2 घंटे से ज्यादा देर फोन इस्तेमाल से दिल हो रहा है कमजोर”

इस हेड्लाइन में डेटा शामिल है जो इसे एक जनेरिक हेड्लाइन (जैसे- “फोन के ज्यादा इस्तेमाल से दिल को खतरा”) से ज्यादा ताकतवर बनाता है।

6). प्रश्न पूछिए!? (ASK QUESTIONS):

“हमारे Questions अक्सर हमारी Curiosity को बयां करते हैं।” इसलिए questions हमें अक्सर अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

 आपने अक्सर देखा होगा कि विज्ञापनों में लोगों से रिलेट करने के लिए अक्सर सवालों का सारा लिया जाता है। जैसे- “क्या आप लगातार झड़ते बालों से परेशान है?” “क्या आप बेवजह का सोचते रहते हैं?” इस तरह के सवालों से अक्सर लोग खुद को रिलेट कर पाते हैं।

 इसी तरह हम भी अपनी हेड्लाइन में सवाल पूछकत्र लोगों का हमारा लेखक पढ़ने के लिए आकर्षित कर सकते हैं। जैसे- “पढ़ाई कैसे करें?”, “पढ़ाई में मन नहीं लगता? इस तरीके को ट्राइ करें!”

7). नकारात्मक हेडलाइन्स (NEGATIVE HEADLINES):

लोग अक्सर नकारात्मक चीजों की तरफ काफी आकर्षित होते हैं। इसका उपयोग आप अपनी हेडलाइन्स में भी कर सकते हैं।

अगर आप किसी ऐसे गंभीर मुद्दे पर लिख रहे हैं जिसे जानना लोगों के लिए बेहद आवश्यक हो वरना उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। उस तरह के मुद्दों  में आप Negative Headlines का प्रयोग कर सकते हैं।

नेगटिव हेडलाइन्स में आपको ये दिखाना होता है कि अगर आप इस लेख को नहीं पढ़ते हैं तो आपको कोई गंभीर नुकसान उठाना पड सकता है।

जैसे– “नया शोध- स्क्रीन बना सकती है आपको अंधा” या फिर “आँखों में छोटी-छोटी समस्याओं को ना करें अनदेखा!

कोशिश करें कि आप एक लिमिट में नकारात्मकता का इस्तेमाल करें। आप चीजों को बहुत ज्यादा बड़ा-चड़ा कर पेश ना करें, इससे लोगों का आप पर विश्वास घट सकता है और आप spammer के जैसे लग सकते हैं।

8). अंकों का प्रयोग करें (USE NUMBERS):

नम्बर्स की ओर भी लोग अक्सर काफी आकर्षित होते हैं और इसी तथ्य का प्रयोग आप अपनी हेड्लाइन में भी कर सकते हैं।

Number 1 2 3 4 5 6 7 drawn on the red colored racing rack

आप अपनी हेड्लाइन में अंकों का प्रयोग कर सकते हैं और उन्हें और ज्यादा प्रभावशाली बना सकते हैं।

उदाहरण के लिए- “तेजी से पढ़ना सीखिए” से ज्यादा प्रभावशाली हेड्लाइन रहेगी- “2 गुना तेजी से पढ़ना सीखिए!

क्योंकि इसमें हमने अंक का प्रयोग किया है इसलिए यह ज्यादा ताकतवर नजर आती है।

9). कुछ खास हाईलाइट कीजिए (Highlight Something Special):

इस तकनीक का इस्तेमाल अक्सर न्यूज वेबसाइटें करती हैं। इसमें हेड्लाइन में कुछ खास चीज को मेन्शन किया जाता है जिसे जानने के लिए व्यक्ति को लेख पढ़ना पड़ेगा।

उदाहरण के लिए, “दुनिया के 7 नए आश्चर्य, नंबर 6 आपको हैरान कर देगा” एक ऐसी ही हेड्लाइन है। बहोत सारे लोगों के मन में आएगा कि यार नंबर 6 में ऐसा क्या खास है जिसके लिए वे लेख पर क्लिक करेंगे।

लेकिन ध्यान रखें कि आप जो हेड्लाइन में दावा कर रहे हैं वह लेख में मौजूद भी हो।

10). एक नहीं कई शीर्षक लिखें! (Write Multiple Headlines):

हमेशा ध्यान रखें कि आप आर्टिकल लिखने से पहले ही उसके लिए शीर्षक ना लिखें। आर्टिकल जब खत्म हो जाए तो ही उसके लिए शीर्षक लिखें।

और एक नहीं कई शीर्षक लिखें। फिर उनमें से सबसे बेहतर शीर्षक का चुनाव करें। यदि आपको समझ नैन आ रहा है कि कौन-सा शीर्षक ज्यादा बेहतर रहेगा तो अपने करीबी लोगों से पूछिए वे शायद आपकी कुछ मदद कर पाएँ। शीर्षक को सिम्पल और ज्यादा लंबा ना रखें।

Conclusion (How to Write Best SEO Title for Hindi Article)

ये आर्टिक्ल पढ़ने के बाद आप ये तो समझ ही चुके होंगे की Hindi Article Ke Liye Title Kaise Likhen जिससे की आपके वैबसाइट पे अच्छा खासा ट्रेफिक बूस्ट मिल सके। ये सार टिप्स practically आजमाई हुई हैं और इससे CTR Rate काफी बढ़ जाता है। जरूरत है आपको इन सभी टिप्स को चतुराई और effectively प्रयोग मे लाने की। आपको हर चीज लिमिट मे करनी है और Spamming नहीं करनी है। क्लिक करके के बाद User को वही मिलना चाहिए जो उसने आपकी Headline को पढ़कर एकस्पेक्ट किया हो- ऐसा न हो की हिन्दी कहावत “खोदा पहाड़ निकली चुहिया” वाली स्थिति उत्पन्न हो, इससे आपकी website का “Bounce Rate” बढ़ेगा।


Read More “How To” Articles:

Share.

Googal Baba Blog is all about to share useful info and unique content to its readers in hindi and english. Fascinating facts and answers to all the burning questions on the hottest trending topics. From "How to train your dragon" to "Baba ji ka Thullu" and everything in between, this blog has got you covered. With a dash of humor and a sprinkle of creativity, Baba G. make learning fun and informative. So come on over and join the fun, because you never know what crazy facts and hilarious tidbits you might learn!

Leave A Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version