Showing 1 of 7
Remove space before text in Excel: Excel मे text के पहले Blank space डिलीट करना बहुत ही आसान है। समान्यतया जब आपको एक्सेल मे डेटा मिलता है तो उसमे कभी कभी text से पहले खाली space आ जाता है जिससे की सॉर्टिंग और फ़िल्टर का प्रयोग करने मे काफी दिक्कत होती है।
How to Remove space before text in Excel in Hindi
Unwanted Text Space डिलीट करने के लिए एक्सेल मे 2 विकल्प हैं- 1. TRIM Formula और 2. Find & Replace Option। तो चलिये सबसे पहले जानते हैं की आप बड़ी आसानी से एक छोटे से फोर्मूले का प्रयोग करके बड़ी आसानी से text के पहले space को रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए हम जिस फॉर्मूला कर प्रयोग करेंगे उसका नाम है (TRIM) फॉर्मूला। आगे की स्लाइड मे हम Visuals की मदद से आसानी से इस फोर्मूले को समझ सकते हैं।
Showing 1 of 7