How to remember spelling? कठिन शब्दों की स्पैलिंग कैसे याद रखें? बहुत बार देखा गया है की छात्रों को कठिन और मिलते जुलते शब्दों की स्पेलिंग याद रखने में बहुत दुविधा होती है। सही स्पेलिंग बहुत कम लोग लिख पाते हैं एक बार में। इस article में हमने इसी सवाल (How to remember spelling?) के बारे में बताया है।

स्पेलिंग याद करने का सही तरीका क्या है ?

इस article में स्पेलिंग याद करने के कुछ सरल तरीके आप जान पाएंगे जिससे आप कोई भी स्पेलिंग नहीं भूलेंगे। अगर आप वाकई जानना चाहते हैं की स्पेलिंग कैसे याद रखे article आप ध्यान से पढ़े।

कई बार आप भी हमारी तरह दुविधा में फंस जाते होंगे की e से पहले i आता है की i से पहले e आता है।

क्या ये ocassion है या occassion या फिर occasion?

ऐसा होता है न आपके साथ भी? कई लोगों के साथ होता है ऐसा।

Principle का मतलब ‘नियम’ भी होता है “मुख्य” भी होता है।

How to remember Spelling using- चित्रण स्मृति विधि

जिसकी चित्रण स्मृति अच्छी होती है वही शब्दों को अच्छी तरह ‘हिज्जे’ लगाने या spell करने में समर्थ होता है। उसकी क्षमता औरों से बेहतर होती है।

जैसा की आप जानते हैं की हम बोलते हैं अलग तरह की English और लिखते हैं अलग तरह से। बेहतर मानसिक चित्रण वाला व्यक्ति साधारणतया शब्द लिखने में गलती नहीं करता क्योंकि ध्वनि सुनकर भांप जाता है कि क्या स्पेलिंग है।

एक और बात- यदि आप शब्दों का उच्चारण सही तरीके से करते हैं तो आप शब्दों को ज्यादा अच्छे से spell कर पाएंगे।
उदहारण से समझते हैं इसको –

जैसे Calender – इसको कैलेंडर बोलेंगे तो आप सही लिखेंगे – Calender यदि आप कलेंडर पढ़ेंगे तो ये होगा Calender. तो उच्चारण पे फोकस क्लियर होना चाहिए।

शब्द विन्यास में गलती से बचने के लिए अपनी कल्पनाशक्ति, मानसिक चित्रण को वापस काम पर ले आओ। मैं आपको यह बताने जा रहा हूं कि मानसिक चित्रण सिद्धांत प्रयोग में लाकर किस तरह इस दुविधा से बचा सकता है।

विधि-1. :

एक गलत अक्षर बीच में डला हुआ है। उदाहरण के लिए, calender की जगह calander

सुझाव: calender शब्द को पांच बार लिखें तथा e अक्षर को कैपिटल (E) लिखें

जैसे :- CalEnder, CalEnder, CalEander, CalEender, CalEender
इस तरह से ये E अक्षर आपके मानसिक चित्रण में बस जाता है। और आप फिर कभी नहीं भूलेंगे ये स्पेलिंग।

विधि-2 :

शब्द के अन्त में अनावश्यक अक्षर जोड़ दें। उदाहरण के लिए एक शब्द ले लेते हैं “develope”
इसमें e शब्द फालतू लिखा हुआ है।

सुझाव: अशुद्ध शब्द लिखें।

जी हां इसका मतलब है। अशुद्ध शब्द पांच बार लिखने के बाद अन्त में : अक्षर पर पेंसिल से बड़ा-बड़ा (क्रास) गलत का निशान लगा दें।
develope, develope, develope, develope, develope

(अब अंतिम शब्द e जो फालतू लिखा है उसे क्रॉस कर दें)

इस प्रकार आपने गलती को ध्यान कर लिया तथा भूलकर भी अब यह गलती दोहरा नहीं पाओगे।

विधि-3:

स्पैलिंग कैसे याद रखें, विधि ३ में, अगर किसी शब्द में दो अक्षर, एक से, दो बार आ रहें हो तो उन्हें इस प्रकार याद करें। उदाहरण occurrence के स्थान पर oCCuRRence लिखे।

सुझाव: इसे पांच बार लिखें जुड़वा शब्द कैपिटल में लिखें तथा उनके नीचे underline कर दें।

oCCuRRence, oCCuRRence, oCCuRRence, oCCuRRence, oCCuRRence.

विधि-4:

स्पैलिंग कैसे याद रखें विधि 4 के अंतर्गत ध्वनि रहित अक्षर को भूलते हुए लिखे। जैसे Management बिना e के।
सुझाव: पांच बार लिखने के बाद g तथा e को मिलाते हुए सर्कल कर दें।

mana(ge)ment : .mana(ge)ment .mana(ge)ment .mana(ge)ment, mana(ge)ment

विधि-5:

Principle का मतलब होता है ‘नियम’, जबकि principal का मतलब होता है ‘मुख्य’।
स्मृति सहायक के रूप में आप याद करें: Principle का मतलब rule होता है तथा principal मेरा PAL है।

कुछ दुविधा में डालने वाले शब्द इस प्रकार हैं।

Accessibleaccomodateaccured
acquittedacrossallege
allotedall rightapparel
athelitcsaudibleauxiliary

B

benefittedbesiegebookkeeper
bucketbooket 

C

CalendarCincinnaticite
collateralconcessionconsensus
counterfeit  

D

developdictionarydisappear
disappointdisciplinedissatisfied
dissimilar  

E, G, H

eligibleembarrassenervate
equippedespeciallyexhilarate
existenceextensionevaluate
grammerharrasheight
hypocrisy  

M, O, P, Q, R, S

MaintenanceManagementmileage
misspellmomentousnoticeable
occasionoccurredomission
omittedoptimisticpamphlet
penitentiarypersonelpersuade
precedeprejudicepronunciation
questionnairerecommendreferring
repetitionrestaurantserviceable
sentinelseparatesuperintendent
supersedetragedytransient
typing  

How to remember spelling? स्पैलिंग याद रखने की कुछ और तरीके

ये कुछ अतिरिक्त विधियां ही या तरीके आप कह सकते हैं जो आपको स्पेलिंग याद रखने में सहायक होंगे. इनको प्रयोग में लेकर आप स्पैलिंग लिखने में कम से कम गलतियां करेंगे.

हम अक्सर चकरा जाते हैं कि यह privilage होना चाहिए या privilege?

क्या यह dunkenness है या drunkeness यहां कुछ और स्मृति तकनीक के बारे में बताया जा रहा है।

जैसे:
1. कन्फ्यूज करने वाले शब्द को लिख ले। उदाहरण के लिए repitition या repetition
2. जो अक्षर दुविधा में डालता है उसके साथ एसोशिएसन करें। जैसे पहला pet लें, फिर दूसरा pet फिर तीसरा pet यह है repetition ।

इसी तरह sarprise की जगह surprise याद करें तथा ध्यान रखें। सोंचे जो surprised रहता है वह Surrender करता है।

कुछ उदाहरण के तौर पे वाक्य संरचना:
आप शब्दों को इस प्रकार वाक्यों में मिलाकर याद करें बेहतर याद होगा।

Coolly: Double the “O” and double the “L” and Colly you will spell.
Supersede: Supersede means set aside.
Disappear & Disappoint: Two partners were disappointed and disappeared. (Two partners- indicates there are two PP).
Inimitable: The table at the party was set in an inimitable way.

How to remember spelling के इस article से आपको निश्चित ही spelling याद करने में सहायता मिलेगी। यदि आपके लिए यह लेख helpful रहा हो तो इसको share कीजिये और कमेंट में अपनी राय जरूर बताइयें।


Read More How to Articles : 

Share.

An avid blogger with an insatiable thirst for knowledge, I've dedicated the last 9 years to curating enriching content for my readers. Guided by passion and a keen eye for the intriguing, I'm always on the hunt for the next compelling story to share.

Leave A Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version