How to recover my Lent money: पैसे उधार लेने वाले गजनी की तरह मेमोरी लॉस का शिकार होते हैं इसलिए आपको उधार दिये पैसे वापस पाने के लिए मसक्कत करनी पड़ती है। कई बार तो बात मारपीट तक पहुच जाती है लेकिन एक समझदार व्यक्ति जिसने उधार दिया है उसको हमेशा धैर्य से काम लेना चाहिए। Googal Baba आपको इस लेख मे 10 Funny और कारगर तरीके बता रहे हैं जिससे की आपने उधार दिये पैसे वापस मिल सकें. तो चलिये शुरू करते हैं ये आर्टिक्ल – “How to Recover my Lent Money”

How to recover my Lent money- Hindi

भाई लोग, जैसे “उधारीया” के पास पैसा मांगने की कला होती है, वैसे ही उधार देने वाले को भी पैसा मांगने की कला सीखनी चाहिए, इस लेख को पढ़ने के बाद आप काफी सारी कलाएं सीख जाएंगे जिससे आपके खून पसीने की कमाई वापस आपकी जेब मे आ जाएगी।

१. फोन, SMS, Whatsapp, Email, Love Letter, के बाद क्या करें

देखो अब आप ये आर्टिक्ल पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है ये ऊपर दिये गए सारे विकल्प उपयोग कर चुके ही होंगे, तो अब क्या करें? “How to Recover my Lent Money” सवाल वहीं का वहीं है। कोई बात नहीं, अब एक नियम बना लीजिये कि दिन में एक बार उनके घर या ऑफिस जाना है | वहाँ जाके कुछ मत कहिये, बस चाय-कॉफ़ी पीजिये, यहाँ-वहाँ की हाँकिये और लौट आईये! लेकिन रोज़ ऐसा कीजिये! फिर देखिये!

२. अपनी मजबूरी बताएं

आपको पता होना चाहिए की “अपने ही दिये पैसे वापस पाने के लिए आपको यह साबित करना पड़ता है की आपको पैसे की वाकई जरूरत है”। जैसे उधार मांगने वाले ने भीख की तरह पैसे मांगे थे वैसे ही आपको मांगने पड़ेंगे, अब क्या करें उधार दिया है तो इतना तो करना बनता भी है। आप उनके सामने अपनी किसी न किसी बड़ी मजबूरी का जिक्र करें हो सकता है सामने वाला पिघल जाए और आपका उधार चुका दे। आपको ये प्रक्रिया बार बार करनी पड़ेगी, और बड़े ही प्यार से करनी होगी।

३. ज्यादा सोचिए मत

आपको पैसे के बारे मे ज्यादा मत सोचिए, जितना सोचेंगे आपका गुस्सा बढ़ेगा और आप उधारिए को बुरा भला कह देंगे तो पैसे मिलने और मुश्किल हो जाएंगे। शांत मन से काम लीजिये। उनके साथ लंच-डिनर पर जाइए और बिल चुकाने के वक़्त बहाना बना लीजिये कि आप अपना पर्स लाना भूल गए! हाँ लेकिन ध्यान रहे कि आप के पास कुछ पैसे ज़रूर हों वरना अगर उधारिया सच में ठन-ठन गोपाल हुआ तो आप फँस जाएँगे!

४. किसी शक्तिशाली व्यक्ति की मदद लीजिये

मेरा कहने का मतलब ये नहीं है की आप सीधा वसूली भाई hire कर लें, नही! कहने का तात्पर्य ये है की किसी शक्तिशाली व्यक्ति को साथ लेकर जाएँ उसके घर चाय पानी पिए और उधारिया को बताएं की इन भाई साहब का मेरे पर उधार है इनको पैसा चुकाना है।

और आपसे मुझे लेना है, तो कृपया करके पैसे का प्रबंध करो तो मै इन भाई साब का उधार दे सकूँ मेरे हाथ अभी तंग हैं। इसप्रकार वो व्यक्ति दबाव मे आकर आपका पैसा खुद उस व्यक्ति को दे देगा और इस प्रकार आपका उधार वापस मिल जाएगा। “How to Recover my Lent Money” इस आर्टिक्ल का ये सबसे कारगर उपाय हो सकता है इसे चतुराई से उपयोग करें बिना धमकाएँ।

५. खुफिया जानकारी निकालें

उधार देकर आप गुप्तचर skill भी सीख जाएंगे, ऐसी बला है उधार। पता लगाएँ की उधारिया के पास पैसा है और वो जानबूझकर दे नहीं रहा है। पता चलने के बाद अपने कुछ दोस्त लोग को उसके घर भेज दो जो उसको बढ़िया निवेश का विकल्प बताएं। और जब वो Invest करने को राजी हो जाए उसी समय आप भी धमक जाओ और पैसे दबोच लो।

ये भी “उधार दिये पैसे वापस पाने का मजेदार तरीका” है।

६. Social Media का सहारा लीजिये

सोशल मीडिया का जमाना है उसका उपयोग कीजिये, उधार से संबन्धित बहुत से मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया मे वायरल होते रहते हैं। आप ऐसे Memes शेयर कीजिये की उधारिए की नजर पड़े तो वो शरमा जाए और आपका पैसा लौटा दे।

आप Whatsapp Status का भी सहारा ले सकते हैं, आजकल लोग Whatsapp Status लगाकर अपनी भड़ास निकालते हैं आप भी कीजिये हो सकता है आपके पैसे वापस निकाल जाए।

७. दोस्तों और रिशतेदारों के आगे रोने लग जाइए

आपकी नजर मे भले ही गिर गई हो लेकिन दोस्तों और रिशतेदारों और पड़ोसियों के बीच उधारिए की इज्जत अभी भी बरकरार है और वो इसे अच्छे से maintain भी करते हैं। इसलिए जब भी मौका मिले, उधार लेने वाले के दोस्तों रिशतेदारों या पड़ोसी के सामने अपना रोना लेकर बैठ जाओ, कि “भाई साहब बहुत परेशानी चल रही है, हो सके तो वो उधार वापस कर देते तो मेरा काम चल जाता“।

आपकी बड़ी मेहरबानी होती, मेरा काम निकल जाये तो फिर ले लेना जरूरत पड़े तो। अब भैया आदमी ही आदमी के काम आता है वैसे भी काफी समय हो गया है। Please !!

ऐसा करोगे तो आपका काम जरूर बनेगा, पैसा देगा वो अपनी इज्जत रखने के लिए। बस ध्यान ये रखना है कि सामने वाले जो बड़ी इज्जत से जलील करना आना चाहिए आपको

८. थोड़ी बेशर्मी दिखाइए

उधार लेने वाले कि तरह आपको भी थोड़ा बेशर्म बनना पड़ेगा, जैसे कहीं पर साथ मे हो और आपको पता हो कि उसके पास पैसे हैं तो कुछ भी बहाना करके पैसे मांग लो, २००- ४०० जो भी हाथ लगे, ऐसा करके दो चार बार मे तो निकल ही जाएगा कुछ पैसा। या फिर उसके घर या ऑफिस पहुच जाओ अपने उधार कि रकम के बराबर का कोई भी समान उधार मांग लो, जैसे Pendrive, Laptop, Press या कुछ जो आपको लगे कि आसानी से मिल जाएगी।

फिर देखो उधार लेने वाला कैसे आपके पैसे लौटाता है।

उधार देने के नियम

कुछ ऐसा करें की “How to Recover my Lent Money” आपको इस लेख की आवश्यकता ही न पड़े, यानि आपको उधर वापस पाने की जद्दोजहद न करनी पड़े उसके लिए ये ५ नियम का पालन करें-

  • १. पहले परखें : उधार देने का नियम यह है की पहले परखे, थोड़े पैसे दें और देखे की सामने वाले की नियत कैसी है। यदि आपको पहले से पता है की अमुक व्यक्ति उधार लेने के बाद वापस नहीं करता है तो उसे २०० – ४०० देकर चलता करें ताकि वो दुबारा जीवन मे आपके पास पैसा मांगने कभी न आए।
  • २. उतना ही दें जितना भूल सकें : उधार देने का दूसरा नियम भी बहुत सरल है, आपको उतना ही देना है जितना आपके अंदर भूलने की क्षमता हो। क्यूंकी लोग बहुत ढीठ होते हैं।
  • ३. Written Proof : यदि आप किसी को ज्यादा पैसा उधार दे रहे हैं तो लिखित प्रूफ रखें जैसे स्टांप पेपर पर लिखवा ले और २ लोग गवाही मे रखे। पैसा नकद न दें बल्कि खाते मे दें और पैसा ट्रान्सफर करते समय Remark मे “उधार दिया” लिख दें। इससे आपके पास प्रूफ रहेगा स्टेटमेंट मे भी Remark दिख जाता है।
  • ४. केस भी कर सकते हैं : लिखित मे प्रूफ है तो आप कोर्ट केस भी कर सकते हैं इसके लिए हमारे देश मे कानून है। लेकिन रकम ज्यादा हो और आपके पास लिखित प्रमाण हो तो ही आप इस विकल्प का चुनाव करें।
  • ५. नियम २ का पालन करें : सबसे बेहतर है आप नियम २ का पालन करें उतना ही दें जितना भूलने की क्षमता हो। सारी झंझट से मुक्ति का यही सार है।

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं गूगल बाबा का यह आर्टिक्ल “How to recover my Lent money” आपके लिए फायदेमंद साबित होगा और आप अपने उधार दिये पैसे वापस पा सकेंगे। जितने भी तरीके बताये हैं, उन्हें एक बार इस्तेमाल करके देखिये और फिर होगा जादू! उधार लेने वालों की यादाश्त तो वापस आएगी ही, आपके पैसे भी लौट आएँगे!

इनमे से कौन सा तरीका आपको सबसे अच्छा लगा कमेंट बॉक्स मे लिखकर हमे जरूर बताएं। ऐसे ही मजेदार और लाभप्रद जानकारी वाली पोस्ट पाने के लिए Googal Baba को फॉलो करें

Share.

Googal Baba Blog is all about to share useful info and unique content to its readers in hindi and english. Fascinating facts and answers to all the burning questions on the hottest trending topics. From "How to train your dragon" to "Baba ji ka Thullu" and everything in between, this blog has got you covered. With a dash of humor and a sprinkle of creativity, Baba G. make learning fun and informative. So come on over and join the fun, because you never know what crazy facts and hilarious tidbits you might learn!

Leave A Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version