Hindi Article- How to Create Wealth : भारत मे कुछ लोगों के पास बहुत सारा पैसा है और ज़्यादातर के पास बहुत थोड़े पैसे हैं। आकड़ें बताते हैं की सिर्फ 3 से 5 प्रतिशत लोगों के पास 50% वैल्थ मौजूद है। यहाँ पर हम अमीर होने की नहीं बल्कि wealthy होने की बात कर रहे है, अमीर तो कोई भी हो सकता है लेकिन wealthy होना सबके बस की बात नहीं।

How to Create Wealth के इस हिन्दी लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से समझ जाएंगे की अमीर लोग वैल्थ कैसे बनाते हैं और मिडिल क्लास लोग कैसे एक सीमित दायरे मे चक्कर काटते रह जाते हैं।

Note: क्योंकि वैल्थ बनाना बच्चो का खेल नहीं है इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ने का समय न हो तो आप यहीं से वापस लौट सकते हैं, समय बहुत कीमती होता है धन्यवाद !!

चलिये अब आगे बढ़ते हैं – Rich और wealthy होने मे एक बुनियादी अंतर ये है की अमीर लोगों को फिर भी अपना status बरकरार रखने के लिए निरंतर काम करना पड़ता है, जबकि Wealthy लोग कुछ खास नहीं करते, उनका पैसा उनके लिए खुद से काम करता है तमाम इनवेस्टमेंट बैंकर्स उनके लिए काम करते हैं और उनकी Wealth को लगातार बढ़ाते रहते हैं।

Related Article: Chandubhai Virani: एक किसान ने कैसे खड़ी कर दी 4000 करोड़ की कंपनी Balaji Wafers

अमीरों की आदतें vs गरीबों की आदतें

वैल्थ बनाने के लिए आपको वैसी सोच बनानी होगी जैसी अमीरों की होती है। गरीब की गरीबी के लिए उसकी कुछ खास आदतें जिम्मेदार होती हैं। How to Create Wealth के बारे मे जानने से पहले चलिये ये जान लेते हैं की अमीर सोच और गरीब सोच मे क्या अंतर है-

अमीरों की आदतेंगरीबों की आदतें
अमीर सोच वाला व्यक्ति अपनी skill पर फोकस करता है रोज कुछ न कुछ नया सीखने पर ज़ोर देता है। गरीब सोच वाला व्यक्ति अपनी मेहनत पे फोकस करता है और सीखने की रेस मे पीछे रह जाता है।
नई चीजों को नए माहौल मे आसानी से खुद को ढाल लेता है और रिस्क लेने मे आगे रहता है। गरीब सोच वाला व्यक्ति नई चीजों को adopt करने मे हिचकिचाता है और रिस्क लेने से डरता है।
अमीर सोच वाला व्यक्ति फालतू की चीजों मे बिलकुल खर्च नहीं करता बल्कि पैसे को Assets बनाने मे लगाता है- जैसे Share, नया Business, जमीन इत्यादि। इसके विपरीत गरीब सोच वाला व्यक्ति सिर्फ अमीर दिखने मे पैसा खर्च करता है और Asset की बजाय Liabilities खरीद लेता है- जैसे महंगी bike, car, कपड़े , Birthday party इत्यादि।
अमीर सोच वाला व्यक्ति अपनी आय का अधिकतर हिस्सा इनवेस्टमेंट और नए व्यवसाय मे लगाता है। गरीब सोच वाला व्यक्ति अपनी आय का अधिकतर हिस्सा अपने शौक पूरे करने मे लगता है और थोड़ा हिस्सा बचत करता है।
अमीर व्यक्ति महंगे शौक तब तक नहीं पालता जब तक की वो एक अच्छा खासा वैल्थ न बना ले जो उसे रेगुलर Income देने लगे। जबकि गरीब सोच वाले लोग अमीर दिखने के लिए ऐसी चीजों पे पैसा लगा देते हैं जिसको maintain करने मे उनका और खर्च होता है।
Thinking- Rich vs Poor (अमीर सोच और गरीब सोच मे अंतर)

यह भी पढे: How to improve concentration in Hindi- एकाग्रता कैसे बढ़ाये और क्या है – i Factor?

लोग Wealth कैसे बनाते हैं? (How to Create Wealth)

वैल्थ बनाने का एक सिम्पल फॉर्मूला आपको बताते हैं, लेकिन उससे पहले आपको शुरुआती स्टेप्स जरूर जान लेना चाहिए। इसके बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं।

How to Create Wealth: Step -1 मेहनत नहीं स्मार्ट वर्क

हमे बचपन से सिखाया जाता है की जितना मेहनत करोगे उतना फायदे मे रहोगे लेकिन ये अर्धसत्य है। सिर्फ मेहनत से कभी wealth नहीं बनाया जा सकता है, आपको स्मार्ट होना पड़ेगा, और ये समझना पड़ेगा की पैसा ही पैसा कमाता है इंसान पैसा नहीं कमा सकता उतना जितना की पैसा खुद पैसा कमा सकता है।

How to Create Wealth: Step -2 नौकरी नहीं Business

वैल्थ बनाने के लिए आपको 9 से 7 के चक्रव्युह से निकलकर खुद के लिए कोई बिज़नस खड़ा करने के बारे मे सोचना होगा। यदि आपकी नौकरी अच्छी ख़ासी है तो आपको 30% अपने खर्च के लिए और 70% बचत करके इनवेस्टमेंट या नए बिज़नस के लिए जोड़ना चाहिए।

आपको बचत करके आज के समय के अनुसार आपके पास 4 से 5 लाख की कैपिटल होनी चाहिए तब जाकर आप वैल्थ बनाने के प्रोसैस को शुरू कर सकते हैं। क्यूंकी एक चीज गांठ बांध लो 5000 लगाकर 500 करोड़ कभी नहीं बनते, और जो भी ऐसी कहानियाँ सुनाते हैं वो सब Fabricated stories होती हैं मिडिल क्लास को Engage करने के लिए।

जॉब के साथ साथ आप Step 3 आसानी से फॉलो कर सकते हैं और इनवेस्टमेंट स्किल सीख सकते हैं। एकबार आपके पास थोड़ी पूंजी हो गई और आपने स्किल भी बढ़ा ली तो आपको कोई रोक नहीं सकता। Business शुरू करने के लिए आपको ये देखना होगा की आप लोगो की कोई प्रोब्लेम को कैसे solve करके पैसा कमा सकते हैं।

How to Create Wealth: Step -3 इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग स्किल सीखो

वैल्थ क्रिएट करना है तो आपको इनवेस्टमेंट स्किल सीखना ही पड़ेगा उसके अलावा कोई दूसरा चारा नही है। जितने भी लोग आज वैल्थ की दुनिया के बादशाह हैं वो सब इनवेस्टमेंट और शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग से ही पैसा कमाए हैं। बड़े बड़े Businessman भी अपनी वैल्थ बढ़ाने के लिए इनवेस्टमेंट जरूर करते हैं इससे उनका पैसा दिन दुनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ता है।

How to Create Wealth: Step-4 बचत नहीं इनवेस्टमेंट

एक और भ्रांति ये फैला रखी है समाज ने की- पैसे बचाकर अमीर बन सकते हैं। ये कोरी बकवास है, बचत आपको बहुत गरीब बना सकती है क्यूंकी बचत से कहीं ज्यादा अनुपात मे मंहगाई बढ़ती है और आपका बचाया हुआ पैसा समय की चाल के आगे बहुत कम हो जाता है।

इसलिए अपना खर्चे बिलकुल सीमित कर दें और बचत को अत्यधिक और उस बचत को काम पे लगाने के लिए आपको करना होगा इनवेस्टमेंट- इससे आप शेयर खरीद सकते हैं, जमीन खरीद सकते हैं, बॉन्ड खरीद सकते हैं या फिर म्यूचुअल फ़ंड खरीद सकते हैं।

Share Market से Wealth Create Karne ka Formula

वैल्थ क्रिएट करने के लिए नीचे एक table दी गई है आपने उसको बड़े ध्यान से देखना चाहिए। इसमे हमने मात्र 2,50,000 (ढाई लाख) रुपए की Capital लगाकर इस रकम को सिर्फ 5% से Multiply किया तो हैरान करने वाला रिज़ल्ट देखने की मिला। तो मात्र 76 बार ऐसा करके 1 करोड़ की रकम बना सकते हैं।

आप आप कहेंगे की ऐसे बार बार Multiply कैसे कर पाएंगे? वन टू का फोर स्कीम है क्या?

नहीं ऐसा नहीं है, इसीलिए आपको ऊपर हमने इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग स्किल सीखने की सलाह पहले दी है यानि क्या करना है वो आप जानते हैं, कैसे करना है वो आपने सीख लिया तो बाकी का काम आप रिस्क लेकर कर सकते हैं।

आपमे से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो ये सोचेंगे की जो बचत करके बचाया है वो भी लुट गया तो? इसका सीधा सा जबाव ये है की मरने के बाद वैसे भी आपका सब कुछ लुट ही जाना है, लेकिन मौज मे जीना है तो रिस्क लेने से कभी डरना नहीं।

आप बड़ा बिज़नस नहीं कर सकते तो सिर्फ ट्रेडिंग स्किल ही एक मात्र साधन है जो आपके इस सपने को पूरा कर सकता है। आज शेयर मार्केट मे हर दिन 60 लाख करोड़ से अधिक रकम ट्रेड की जाती है और उसमे से 5 प्रतिशत निकालना बड़ी बात नहीं है। लेकिन इसके लिए आपको अमीरों की सोच, ट्रेडिंग स्किल को अच्छे से काम मे लेना होगा।

How to Create Wealth- 1 to 29 Trades का सफर- सिर्फ 29 ट्रेड मे ढाई लाख से 10 लाख
How to Create Wealth- 30 से 59 ट्रेड का सफर – 10 लाख से 44 लाख
How to Create Wealth- 60 से 76 ट्रेड का सफर

गोल्डेन सुझाव

पहली बात: ये काम आसान नहीं है यदि होता तो हर कोई कर लेता, लेकिन मुश्किल भी नहीं है। आपने खुद देखा सिर्फ ढाई लाख की कैपिटल को मात्र 5% से बढ़ाकर हम 76वीं बार मे एक करोड़ से ऊपर निकल गए। इसको करने के लिए आपको जो Skill चाहिए उसे अर्जित करना पड़ेगा।

दूसरी बात: जब तक आप पहले 30 ट्रेड Successfully नहीं कर लेते आप नौकरी छोडने के बारे मे सोच भी नहीं सकते।

तीसरी बात: ट्रेडिंग बच्चों के खेल नहीं है और ट्रेडिंग से ज्यादा पैसा किसी और धंधे मे नहीं लेकिन इसमे आने से पहले आपकी जमीन मजबूत होनी चाहिए। यानि ठीक ठाक कैपिटल और आपके घर चलाने के लिए एक Minimum Income की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए।

चौथी Important बात: शेयर मार्केट वैल्थ क्रिएट करने के लिए Daily Wages कमाने का साधन नहीं, इसलिए ये भ्रम मत पालना की सिर्फ यही करके आप घर चला सकते हैं। इससे घर चलाने के लिए सबसे पहले अच्छा खासा अनुभव अर्जित करना पड़ेगा।

How to Create Wealth Hindi Article आपको कैसा लगा हमे बताएं। उम्मीद करते हैं हम आपको एक नई उम्मीद की किरण दिखा पाएँ होंगे। इसको हकीकत बनाने का रास्ता आपको खुद से निकालना होगा।

Share.

Googal Baba Blog is all about to share useful info and unique content to its readers in hindi and english. Fascinating facts and answers to all the burning questions on the hottest trending topics. From "How to train your dragon" to "Baba ji ka Thullu" and everything in between, this blog has got you covered. With a dash of humor and a sprinkle of creativity, Baba G. make learning fun and informative. So come on over and join the fun, because you never know what crazy facts and hilarious tidbits you might learn!

Leave A Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version