Easy to learn high income skills of the future: Talent यानि की skills, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ easy skills बताएँगे जिन्हे आप Skills of the Future यानि भविष्य का हुनर भी कह सकते हैं, जिनकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली है। लेकिन इस लेख मे हम वो नहीं बताएँगे जो सब बता रहे हैं जैसे की – Software Engineering, Coding, Web development, Digital Marketing, Data Science etc. क्योंकि इन सब हुनर को सीखने के लिए आपको अच्छा खासा पैसा खर्च करके एडुकेशन लेना पड़ेगा और इसमे recession का भी खतरा है। इस आर्टिक्ल मे हम आपको छोटे छोटे हुनर जिनसे आप बड़ी कंपनी भी खड़ी कर सकते हैं, और योग्यता सिर्फ 12th या BA, B.Sc.।
उसके पहले आप खुद से पूछिये की क्या आपको लगता है कि आपकी ग्रेजुएशन की डिग्री आपको रोजगार देने में समर्थ है? क्या आप स्नातक होकर भी बेरोजगारी का शिकार हैं? ज्यादातर युवा BA BCOM BSC की डिग्री लेकर आज बाजार में बिना रोजगार के घूम रहे हैं कारण की उनके पास सिर्फ डिग्री है लेकिन हुनर नही, भारत में एडुकेशन सिस्टम का काफी खस्ताहाल है कारण की शिक्षा theoretical ज्यादा है जबकि शिक्षा रोजगारपरक या व्यावस्यपरक होनी चाहिए। एक व्यवसायी कई बेरोजगार लोगों को रोजगार दे सकेगा लेकिन हमारे यहाँ इस तरफ अभी भी काफी ध्यान देने की आवश्यकता है।
Table of Contents
Skilled Based Education समय की मांग:
कनाडा जैसे देशों में 12वी कक्षा तक एडुकेशन मुफ्त है तथा उसके बाद छात्र जिस भी फील्ड में जाना चाहे उस field में उनके लिए specific diploma course 2 साल या 3 साल का उपलब्ध है, जिसे पूर्ण करने के बाद वह छात्र आसानी से हुनरमंद हो सकता है और उसके लिए काम की कमी नही रहती। भारत मे इस तरह के specialized courses तो नही कराए जाते लेकिन प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन में इसपे थोड़ा ध्यान दिया गया है, परंतु इसे और व्यापक रूप देने की तथा थ्योरी से हटकर practical education देने की त्वरित आवश्यकता है।
चलिए हम आपको बताते हैं कि आप 12वी करने के बाद या BA करने के बाद क्या ऐसा हुनर सीखें जिससे आप अच्छी खासी आय प्राप्त कर सकते हैं ।
यदि आप काम को छोटा बड़ा मानते हैं या काम को काम न समझकर ओहदे के हिसाब से और अपनी डिग्री आगे रखकर सोचते है तो यह लेख आपके लिए नहीं हैं। ऐसे व्यक्ति आज के समय मे बेरोजगार ही रहेंगे और कुछ बड़ा नही कर सकेंगे-
Easy to learn high income skills of the future in Hindi
अब चलिए जानते ही ऐसे हुनर वाले काम जिससे आप कमा सकते है अच्छी Income और यदि आप नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए भी ये Skills सीखने के बाद काम की कमी नहीं रहने वाली है। बस एक बात का ध्यान रखिए, एक मजदूर और एक ठेकेदार या मालिक मे सिर्फ Expertise का अंतर होता है। मजदूर एक्सपर्ट नहीं हो पता इसलिए वो मजदूर ही रह जाता है, एक मजदूर अपनी Skills को बढ़ाकर एक्सपर्ट बन जाता है और ठेकेदार या मालिक बन जाता है।
यह भी पढ़ें : भविष्य की High Paid Jobs कौन सी होने वाली है? | High Paid Jobs of Future
1. Carpenter यानी कि फर्नीचर का काम:
ये एक ऐसा काम है जिसे लोगों ने सिर्फ एक particular समुदाय जिसे बढई कहते हैं उनके लिए छोड़ रखा है. लेकिन ये सिर्फ हमारे देश मे है बाकी देशों में ये एक अच्छा और मोटी कमाई करने वाला व्यवसाय बनके उभरा है। आज के समय में जब लोगो के लिए रिहाएसी मकान छोटे हो रहे हैं ऐसे में लोगो को कम जगह के लिए Adjustable Furniture की डिमांड काफी बढ़ गई है।
ऐसे furniture जिसे बनाने के लिए traditional तकनीकी नही बल्कि नए तरीके के equipments और training की जरूरत होती है, ऐसे में यदि आप ग्रेजुएट हैं तो आपको logics लगाने में और नए तरीके के औजार आदि इस्तेमाल करने में काफी मदद मिलेगी और आप एक बेहतर कारीगर साबित हो सकते हैं।
कनाडा ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड जैसे देशों में ऐसे कुशल कारीगरों की काफी अच्छी सैलरी है. यदि आप विदेश मे जॉब करने की सोच रहे हैं तो ये हुनर आपके लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: भविष्य की High Paid Jobs कौन सी होने वाली है? | High Paid Jobs of Future
2. Electrician :
इलेक्ट्रीशियन यानि बिजली फिटिंग और उपकरण ठीक करने वालो की डिमांड काफी है।
कारण यह है की:
- बिजली के बढ़ते प्रयोग ने तथा गांव गांव बिजली की पहुँच हो गई है।
- बिजली पहुंचने से लोग बिजली से चलने वाले उपकरण काफी इस्तेमाल करने लगे हैं।
- Urban locations में तो इसकी काफी ज्यादा डिमांड है,
- इलैक्ट्रिक Vehicles जैसे जैसे बढ़ेंगे इलेक्ट्रिशियन की डिमांड भी बढ़ेगी, लेकिन इस skills के साथ आपको डिग्री या आईटीआई भी होनी चाहिए तो सोने पे सुहागा।
- भारतीय रलवे मे भी आईटीआई किए हुये इलेक्ट्रिशियन और फिटर की प्राथमिकता मिलती है।
आप यदि अच्छे electrician है और साथ मे आपको Management का भी थोड़ा knowledge या अनुभव है तो आप आसानी से एक अच्छी खासी कंपनी चला सकते हैं।
- एक 500 Sqft के फ्लैट में वायरिंग फिटिंग के लिए कम से कम ₹6000 आसानी से मिल जाते है.
- जो कि सिर्फ 2 से 3 दिन का काम होता है। विदेशों में भी अच्छे electrician की डिमांड रहती है। कनाडा मे खास तौर पर इलेक्ट्रिशियन की काफी मांग रहती है।
3. PLUMBING:
प्लंबिंग का काम जानने वाले अनुभवी लोगों की काफी डिमांड है। शहरी क्षेत्रों के अलावा अब इनकीं डिमांड ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ रही है।
यदि आप अच्छे PLUMBER हैं
तो आपके लिए GULF COUNTRIES में भी काफी हाई paying jobs के अवसर उपलब्ध हैं
बस आपको ये बातें ध्यान रखनी होंगी:
- language यानी English में command रखनी होगी
- क्योंकि ये एक ऐसा profession है जिसे लेबर वर्क मान के पढ़े लिखे लोग नही जाते हैं
- और यदि जाएं तो ये काफी फायदेमंद हो सकता है।
- जरूरी नही की आप स्वयं काम करे यदि आपके अंदर हुनर है तो लोगों से काम करवाइए
- क्योंकि यदि आप स्वयं इस काम मे माहिर है तो आपके लिए काम करवाना काफी आसान होगा।
- कनाडा जैसे देश में तो आप को Plumbing का कोर्स करने के बाद या एक्सपीरिएंस होने के बाद नागरिकता भी मिल सकती है।
3.Mechanics:
यदि आप के पास मैकेनिकल वर्क से सम्बंधित हुनर है तो भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
जैसे उदाहरण के तौर पे
- AC रिपेयरिंग,
- Automatic washing machine repairing
- व इसके जैसे अन्य electronic उपकरण अगर आप रिपेयर करते हैं तो भी काफी अच्छी कमाई हो सकती है।
- आजकल गांवों मे भी बिजली पहुचने से TV Fridge AC Washing Machine की बिक्री काफी बढ़ गई है ऐसे मे उनके लिए अवसर भी बढ़ गए हैं जो इसके technician हैं।
Urban Clap जैसी app के जरिये आप रेजिस्ट्रेशन करके आसानी से Job work पा सकते है।
4. Battery Technician
High Income Skills की तलाश मे हैं तो भविष्य मे Battery Technician की डिमांड बहुत बढ्ने वाली है। लिथियम बैटरी भविष्य का ईधन है और जिसने भी ये हुनर सीख लिया उसकी बल्ले बल्ले होने वाली है। पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के खतरों को पहचानकर Electric Vehicles की तरफ बढ़ चुकी है।
- और इलैक्ट्रिक गाड़ियों का ईंधन होगा बैटरी
- जिससे लिए बैटरी टेकनीशियन की आवश्यकता होगी।
इसलिए बैटरी टेकनीशियन skills of the future है जो आपको High income देने वाला साबित होगा। इसके अलावा आप बैटरी और इससे जुड़ी सर्विस की कंपनी भी खड़ी कर सकते हैं।
5. LED BULB Technician:
बदलते समय के साथ पुराने पीले बल्ब को CFL ने रिप्लेस किया और अब LED बल्ब ने CFL को रिप्लेस कर दिया, LED BULB आज तक ले सवसे बेहतरीन आविष्कार है जिसने बिजली की बचत को 95% तक कम कर दिया है, यदि आप LED BULB बनाना या ASSEMBLE करना सीख जाते हैं तो काफी अच्छी आमदनी आपके लिए तैयार हो सकती है। जरूरत है अच्छे अनुभव की और मैनेजमेंट का ज्ञान, कुछ कंपनियां आपके लिए सीखो और कमाओ जैसा विकल्प दे रही हैं जैसे कि Gramlite, जिससे आप अपना खुद का LED BULB मार्किट में उतार सकते हैं।
6. Fast Food Skills (Cooking Skills)
Skills of Future मे एक और स्किल जोड़ लीजिये, Fast Food Skills। इसमे आपको किसी खास फास्ट फूड बनाने मे महारत हासिल करनी होगी। भले ही वो समोसा ही क्यों न हो, यदि आप ऐसा taste दे पाएँ जो आपके आसपास कोई नहीं दे रहा हो तो आपको बहुत जल्दी ख्याति मिल सकती है।
उदाहरण के तौर पर:
- एमबीए चाय वाला– आपने सुना होगा एक चाय वाले ने पूरे देश मे franchise chain खोल ली।
- Bullet Sandwich– एक लड़का जो बुलेट के साथ अपना सैन्विच कार्ट सेट कर लेता है और बेहतरीन स्वाद के कारण कम समय मे बहुत ज्यादा मशहूर जो जाता है।
- रामजी समोसे वाला अयोध्या– अयोध्या कैंट मे बाइपास (अवध यूनिवर्सिटी के पास) के पास एक छोटी से दुकान से कम पढ़ा लिखा होने के बावजूद रामजी यादव ने करोड़ों की संपत्ति बना ली। इनकी छोटी से दुकान पे प्रतिदिन 5000 से ज्यादा समोसे बेचते हैं।
उदाहरण भरे पड़े हैं हमारे आसपास, आपको बस दिमाग खोलकर नजर घुमानी है और पहचानना है। हमारे देश मे तो नहीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों मे कमर्शियल कूकिंग का डिप्लोमा कराया जाता है जिससे जॉब मिलने के अच्छे अवसर मिलते हैं।
Frequently Asked Questions
अंतिम टिप्पणी
तो दोस्तों जरूरी नही की आप ग्रेजुएट हैं तो official काम ही करेंगे बल्कि आप ऐसे हुनर सीख कर आप एक MBA वाले से कही ज्यादा कमा सकते हैं जरूरत है. आपको थोड़ा सोच बदलने की। आपको High Income Skills of the Future से जुड़ी जानकारी कैसी लगी इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में अपना अनुभव साझा कर सकते हैं।