दोस्तों गूगल बाबा के इस एपिसोड मे आपको मिलेगी कुछ शानदार और Free Websites For Learning Different Professions. समय के साथ साथ बहुत सी चीजे बदल जाती हैं और साथ ही बदल जाती है लोगों की डिमांड और जो समय को पहचान कर खुद को बदलते नहीं हैं वो पीछे छूट जाते हैं।

हाल ही के दिनों मे हमने बहुत ही major बदलाव देखें हैं खासकर टेक्नालजी की दुनिया मे, जब से Covid attack हुआ है दुनिया पर उसके बाद से हमारे पढ़ने लिखने, बिज़नस करने के तरीकों मे काफी बदलाव हुआ है। यही पर एंट्री हुई है Artificial Intellegence के नए वर्शन की। वैसे तो AI पर काफी समय से रिसर्च चल रही है लेकिन Chat GPT 2.0 के आने के बाद बहुत बड़े और निर्णायक बदलाव हो चुके हैं।

आने वाले भविष्य के लिए आपको तैयार रहना होगा, जो तैयार होगा और परिवर्तन मे खुद को ढाल लेगा वो बनेगा किंग और बाकी बनेगे बेगम या गुलाम। आज के इस आर्टिक्ल मे हम डिस्कस करने वाले हैं 25 Free Websites for Learning Different Professions in 2023 जो की आपको देंगे नई स्किल्स वो भी फ्री मे।

Top Free Websites for Learning Educational Subject Area

Khan Academy : यहाँ पर आपको Math Science Computing, इक्नोमिक्स, Humanities जैसे सुब्जेक्ट्स के बारे मे विस्तार से सीख सकते हैं। प्रत्येक विषय के प्रत्येक टॉपिक को बेहतर तरीके से explain किया गया है ताकि बच्चो को सीखने मे आसानी हो। यहाँ पर आपको Class 1 से लेकर Class 12 तक के सभी विषयों के बारे मे अच्छी Knowledge मिलेगी।

Alison : Alison वैबसाइट पर आपको आईटी, मार्केटिंग, हैल्थ, लैड्ग्वेज, बिज़नस जैसे तमाम कई विषयों मे फ्री Diploma और certificate कोर्स मिल जाएगा। जरूर ट्राइ करें और फ्री ज्ञान भंडार का लाभ उठाएँ। क्यूंकी कोई भी ज्ञान जो अच्छा भी हो फ्री भी हो ज्यादा समय तक फ्री नहीं मिलता।

Course Buffet: यहाँ पर आपको History, Computer Science, Biology, Management, Psychology, Machine Learning, Public Health जैसे विषयों को फ्री मे study कर सकते हैं।

Coding and Technical Websites for Free Learning

CodeAcademy: यह एक कोडिंग सिखाने वाली वैबसाइट है, हालांकि ये पूरी तरह फ्री नहीं है और इस तरह की वैबसाइट पूरी टरह फ्री नहीं हो सकती क्यूंकी इसमे High End Technical Skill Involved है जो फ्री मे कोई नहीं सिखाएगा। फिर भी यहा पर HTML और Coding से संबन्धित बहुत सी basic knowledge फ्री मे प्राप्त कर सकते हैं।

Free Code Camp: ये वैबसाइट भी आपको कोडिंग सिखाती है और वह भी फ्री मे। अगर आपका इंटरेस्ट कोडिंग मे है तो आप एक अच्छी शुरुवात कर सकते हैं यहाँ से सीखकर आपको सर्टिफिकेट भी मिलता है।

Lrn: यह प्लातेफ़ोर्म 24+ जोखिम क्षेत्रों में उद्योग के अनुपालन प्रशिक्षण और जागरूकता पाठ्यक्रमों का सबसे शक्तिशाली सेट प्रदान करता है जो बड़े और छोटे संगठनों में प्रदर्शन, अनुपालन और जोखिम को कम करने की संस्कृति स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Free Websites for Learning Mind Skills & Fitness

Memorise : यह एक लैड्ग्वेज लर्निंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली वैबसाइट हैं जहां से आप दुनियाभर की अलग अलग भाषाओं को सीख सकते हैं।

Genhabbits : Confidence Management से संबन्धित skills सीखने के लिए ये website आपके लिए काफी उपयुक्त रहेगी।

Anki : अंकी एक ऐसा प्रोग्राम है जो चीजों को याद रखना आसान बनाता है। क्योंकि यह पारंपरिक अध्ययन विधियों की तुलना में बहुत अधिक कुशल है, यह आपके अध्ययन करने में लगने वाले समय को बहुत कम कर सकती हैं, या आप इसके द्वारा अपनी सीखने की क्षमता को बहुत बढ़ा सकते हैं। कुल मिलाकर आपका दिमाग और बेहतर काम करने के लिए तैयार होगा।

Mental Up: इस वैबसाइट पर आपको कुछ ऐसे शानदार गेम्स मिलेंगे जिससे आप अपना mind next level पर upgrade कर सकते हैं। खेल खेल मे दिमाग को तेज करने मे ये वैबसाइट आपकी हेल्प करेगी और आप अधिक logics के साथ काम कर सकेंगे।

Human Cyclopedia Free Websites to Enhance GK

Curious : curious.com से आप Daily Basis पर कुछ न कुछ नया सीख सकते हैं। जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने मे कारगर साबित होगा।

BigThink.com : Thinking और अपना thought process बेहतर करने के लिए इस वैबसाइट पर जाएँ। यहाँ पर आपको दुनिया को नए तरीके से देखना सिखाया जाता है।

Free Websites to Learn New Languages

Babbel : Free Websites for Learning series मे Babbel.com आपकी मदद करेगी Daily Conversations मे प्रयोग होने वाले शब्दों और वाक्यों को सीखने मे। आप daily conversation को विश्व की अलग अलग भाषाओं मे कैसे बोल सकते है।

Drops : languagedrops.com भी एक फ्री language Learning Website है, यहाँ से आप अलग अलग भाषाएँ सीख सकते हैं।

Busuu : www.busuu.com भी एक फ्री language Learning Website है, यहाँ से आप अलग अलग भाषाएँ सीख सकते हैं।

Social & Career Skill-Related Free Websites

Improve Your Social Skills: Social Skill सीखने के लिए आप इस वैबसाइट पर जाइए।

Mind Tools : mindtools.com आपकी व्यक्तिगत भलाई और करियर कौशल विकसित करने में आपकी मदद करने के लिए 2,500 से अधिक संसाधन प्रदान करता है।

Free Websites to Learn to make something

Make Zine: DIY कैटेगरी की वैबसाइट makezine.com बेहतरीन जानकारी प्रदान करती है। अगर आप कुछ बनाना सीखना चाहते हैं, या फिर ये जानना चाहते की कोई मशीन किस प्रकार काम करती है तो आप इस वैबसाइट पर visit कर सकते हैं। यहाँ पर आपको कई तरह के hacks मिल जाएंगे।

Basic with Babish: basicswithbabish.co यूट्यूब सीरीज़ एक अच्छा घरेलू रसोइया बनने के लिए खुद को शिक्षित करने के लिए आवश्यक कौशल, व्यंजनों और बुनियादी स्तर के ज्ञान को सीखने का एक आसान तरीका है।

Best Free Websites for Learning Drawing Basic to Advance

Draw a Box: Drawabox.com एक बेहतरीन वैबसाइट है जहां से आप Drawing के basics से लेकर advance स्किल्स आसानी से सीख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके अंदर इंटरेस्ट होना मांगता है, बोले तो खुद से सीखने का कीड़ा जिसके अंदर हो इस वैबसाइट पर आकर पेंसिल पकड़ने से लेकर Object को creator रूप देने तक की technic बताई गई है।

Proko.com : Drawing सीखना है और वो भी Drawing with fun? Proko आपको सिखाएगी फ्री फ़ंड मे ड्राविंग, मस्त वैबसाइट है यहा से आप ड्राविंग सीख सकते हैं या अपनी स्किल को level-up कर सकते हैं।

Question & Answers

Q. What is the most popular learning website?

इस आर्टिक्ल “Free Websites for Learning Skills” मे दी गई सभी Websites काफी popular और useful हैं। आप skill category के अनुसार किसी भी website पर जाकर फ्री learning का लाभ ले सकते हैं।

Q. Which app teaches for free?

इस आर्टिक्ल मे ऊपर दी गई लगभग सभी apps/websites फ्री हैं जिसने आप अलग अलग प्रकार की स्किल (हुनर) सीख सकते हैं।

Q. How can I learn for free?

आज हमारे पास इंटरनेट हैं और हम फ्री मे बहुत कुछ सीख सकते हैं बशर्ते हमारे अंदर सेल्फ लर्निंग का कीड़ा मौजूद होना चाहिए। How to Learn for free इस आर्टिक्ल मे हमने बहुत से प्रॉफ़ेशन के बारे बताया है और उससे संबन्धित Free Websites for Learning भी दी गई हैं। उम्मीद है आप इससे लाभान्वित होंगे। GoogalBaba को फॉलो कीजिये और इस तरह की जानकारी आपको मिलती रहेगी।

Share.

Googal Baba Blog is all about to share useful info and unique content to its readers in hindi and english. Fascinating facts and answers to all the burning questions on the hottest trending topics. From "How to train your dragon" to "Baba ji ka Thullu" and everything in between, this blog has got you covered. With a dash of humor and a sprinkle of creativity, Baba G. make learning fun and informative. So come on over and join the fun, because you never know what crazy facts and hilarious tidbits you might learn!

Leave A Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version