Dusht Rajkumar” Hindi Kahani: प्राचीन काल में वाराणसी में राजा ब्रह्मदत्त राज्य करता था। उसके पुत्र का नाम दुष्टकुमार था। दुष्टकुमार स्वभाव से बहुत कठोर और सर्प के समान भयंकर था। बिना गाली-गलौज और बिना मारे-पीटे वह किसी से बात तक नहीं करता था। अपने दुष्ट स्वभाव के कारण वह लोगों को बहुत अप्रिय था। आँख की किरकिरी के समान वह सबको खटकता और खाने के लिए मुँह-बाए पिशाच के समान भयानक मालूम होता था।

एक दिन की बात है, दुष्टकुमार अपने नौकरों-चाकरों के साथ नदी के किनारे खेलने गया। इतने में बड़े जोर से बादल घिर आए और सब जगह अँधेरा छा गया।

Dusht Rajkumar ने नौकरों से कहा, ‘सेवको! चलो, मुझे नदी के बीच ले चलकर नहलाओ।’ नौकरों ने सोचा, ‘क्यों न हम इस पापी को यहीं समाप्त कर दें, राजा हमारा क्या बिगाड़ लेगा?’ इस प्रकार आपस में सलाहकर उन्होंने उस मनहूस को नदी की बीच धार में डुबो दिया। घर लौटने पर जब राजकुमार के बारे में पूछा गया तो नौकरों ने कह दिया कि हमें मालूम नहीं, वह कहाँ है। यह समाचार राजा के पास पहुँचा। उसने मंत्रियों से पूछा।

मंत्रियों ने कहा, ‘महाराज, हमने समझा, कुमार नदी में नहाकर घर आ गए होंगे।’ राजा ने कुमार की खोज में चारों ओर आदमी दौड़ाए, किंतु कहीं पता नहीं चला। उस दिन बहुत जोर की वर्षा हुई। दुष्टकुमार के हाथ में नदी में बहता हुआ एक लक्कड़ पड़ गया। उस पर बैठा, रोता-चिल्लाता वह नदी में बहने लगा। वाराणसी का एक धन्ना सेठ उसी नदी किनारे हजारों सोने के सिक्के गाड़कर मरा था और धन के लोभ से अब सर्प बनकर वहाँ पैदा हुआ था। वर्षा के कारण सर्प के बिल में पानी भर गया और वह भी नदी की धार में बहने लगा।

नदी में बहते हुए उसने इस लक्कड़ को देखा और उसे पकड़कर वह उसके एक कोने में बैठ गया। इसी नदी के किनारे एक चूहा रहता था। यह चूहा भी पूर्वजन्म में वाराणसी का बड़ा सेठ था। उसने नदी के किनारे कई घड़े धन गाड़कर रखा था और उसके लोभ से अब चूहा बनकर पैदा हुआ था। वर्षा के कारण चूहे के बिल में पानी भर गया और वह भी नदी में बहने लगा। यह चूहा भी उस बहते हुए लक्क्ड़ के किनारे जा बैठा। नदी के किनारे सेमल का एक वृक्ष था। उस पर तोते का एक शावक रहता था। बाढ़ में सेमल की जड़ें उखड़ गईं और वृक्ष गिर पड़ा। तोते का शावक वृक्ष पर से उड़कर न जा सका। वह भी नदी में बहने लगा। वह भी बहते हुए लक्कड़ के ऊपर जा बैठा।

उस समय एक भिक्षु नदी के मोड़ पर अपनी पर्णशाला बनाकर रह रहा था। आधी रात को वह इधर-उधर टहल रहा था। इतने में एकाएक किसी के रोने का शब्द सुनाई दिया। बाहर आकर देखा तो एक आदमी लक्कड़ पर बैठा नदी में बहा जा रहा है। भिक्षु ने सोचा, मेरे रहते हुए इसे अपने प्राणों से हाथ धोना पड़े, यह ठीक नहीं, अतएव नदी से निकालकर इसकी रक्षा करनी चाहिए।

भिक्षु ने वहीं से चिल्लाकर कहा, ‘डरो मत, डरो मत।’ और वह तेजी से पानी की धार को चीरता हुआ लक्कड़ के पास जा पहुँचा। लक्कड़ के सिरे को उसने जोर से पकड़ा और खींचकर नदी के किनारे ले आया। भिक्षु ने देखा कि लक्कड़ के ऊपर राजकुमार के अतिरिक्त एक सर्प, एक चूहा और एक तोता भी बैठे हुए हैं। उन्हें उठाकर वह अपनी कुटिया में ले आया। उसने आग जलाई और उनकी परिचर्या में लग गया। भोजन खिलाते समय भी भिक्षु ने सर्प आदि का ही अधिक ध्यान रखा। भिक्षु का यह आचरण राजकुमार को बहुत बुरा लगा।

उसने सोचा, देखो, इस पाखंडी को, मुझ जैसे राजकुमार का ध्यान न कर, यह पहले इनकी सेवा करता है। कुछ समय बाद चारों स्वस्थ हो गए तो उन्होंने अपने घर जाने की इच्छा प्रकट की। सबसे पहले सर्प ने उठकर भिक्षु को नमस्कार कर कहा, ‘भंते, आपने मेरा महान् उपकार किया है। मैं आपका बहुत कृतज्ञ हूँ। आप मुझे दरिद्र न समझें। नदी के किनारे मेरा बड़ा खजाना गड़ा हुआ है। आपको यदि कभी धन की आवश्यकता हो तो आप उस स्थान पर जाकर ‘दीर्घ’ कहकर पुकारें। मैं आपकी सेवा में उपस्थित हो जाऊँगा।’

इसके बाद चूहे ने उठकर कहा, ‘भंते, आप नदी के किनारे ‘उन्दुर’ कहकर आवाज लगाएँ, मैं शीघ्र ही आपकी सेवा में उपस्थित होऊँगा।’ तोते ने भी कृतज्ञता जताते हुए कहा, ‘तपस्विन्, मेरे पास धन नहीं तो क्या, मैं आपको जितने चाहिए रक्तशालि दे सकता हूँ। कृपया आप मेरे घोंसले के पास जाकर ‘सुवा’ कहकर मुझे आवाज दें। मैं शीघ्र ही अपनी बिरादरी के लोगों से कहकर गाडि़यों धान मँगवाकर आपको दे सकूँगा।’ तत्पश्चात् राजकुमार की बारी आई। राजकुमार ने मन-ही-मन सोचा, यह तपस्वी बड़ा पाखंडी है। जब यह मेरे घर आएगा तो मैं इसे जीता न छोड़ूँगा। उसने कहा, ‘भंते, मेरे राजा होने के बाद आप मेरे यहाँ अवश्य पधारें। मैं आपका बहुत सत्कार करूँगा।’ कुछ समय बाद भिक्षु ने सोचा, चलूँ, इन सबकी परीक्षा करूँ और देखूँ कौन-कौन क्या करता है?

सबसे पहले भिक्षु साँप के बिल के पास पहुँचा। आवाज सुनते ही साँप तुरंत बिल से निकलकर आया और कहने लगा, ‘महाराज, मेरा सब धन स्वीकार कर कृतार्थ करें।’ भिक्षु यह कहकर चल पड़ा कि फिर कभी आऊँगा। चूहे और तोते ने भी भिक्षु के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। भिक्षु ने उन्हें भी वही उत्तर दिया। कुछ समय बाद भिक्षा माँगते हुए उसने वाराणसी में प्रवेश किया। उस समय राजा अपने हाथी पर बैठकर बहुत से नौकर-चाकरों के साथ नगर की प्रदक्षिणा कर रहा था।

भिक्षु को दूर से आते हुए देखकर उसने सोचा, यह वही पाखंडी है, जो मेरे घर मुफ्त में रहने और खाने के लिए आ रहा है, अतएव इसके कुछ माँगने के पहले ही इसका सिर कटवा देना चाहिए। राजा ने कर्मचारियों को संकेत करते हुए कहा, ‘देखो, यह पाखंडी मुझसे कुछ माँगने आ रहा है। इस मनहूस को मेरे पास न आने दो। इसे पकड़कर इसके हाथ बाँध लो और चौराहों पर पीटते हुए नगर के बाहर निकाल दो। इसके बाद सिर काटकर धड़ को सूली पर लटका दो।’ राजा की आज्ञा पाते ही कर्मचारियों ने भिक्षु को पकड़ लिया और मारने के लिए ले चले।

भिक्षु सोचता हुआ जा रहा था, ‘कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनकी पानी से रक्षा करने की अपेक्षा लकड़ी के लट्ठे की रक्षा करना ही अच्छा है।’

Dusht Rajkumar Hindi Kahani से हमे क्या शिक्षा मिलती है?

महंत भिक्षु ने दुष्टकुमार की जान बचाई और और समय आने पर उस दुष्ट राजकुमार ने अपनी जान बचाने वाली की जान लेने की कोशिश की। दुष्ट प्रवृत्ति का व्यक्ति सर्प से अधिक खतरनाक होता है। जब कभी आपको चुनाव करना हो तो ध्यान रखें एक दुष्ट व्यक्ति की सहायता करने से अच्छा है किसी सर्प की सहायता की जाए कम से कम वह एहसानमंद तो होगा।

Share.

Googal Baba Blog is all about to share useful info and unique content to its readers in hindi and english. Fascinating facts and answers to all the burning questions on the hottest trending topics. From "How to train your dragon" to "Baba ji ka Thullu" and everything in between, this blog has got you covered. With a dash of humor and a sprinkle of creativity, Baba G. make learning fun and informative. So come on over and join the fun, because you never know what crazy facts and hilarious tidbits you might learn!

Leave A Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version