जीवन बीमा भारतीय समाज मे एक बड़ी बचत योजना के रूप मे प्रचारित है खासकर गाँव देहात में। आपके Relation मे कोई न कोई आपको जीवन बीमा एजेंट मिल ही जाएगा। जीवन बीमा करवाने से पहले आपको कुछ मूलभूत प्रश्नो के उत्तर जरूर जान लेने चाहिए, जैसे की-
- क्या जीवन बीमा बचत/इनवेस्टमेंट का अच्छा माध्यम है?
- क्या आपको जीवन बीमा करवाना चाहिए?
- Do You Need Life Insurance?
- जीवन बीमा क्यूँ करवाना चाहिए? और
- जीवन बीमा क्यूँ नहीं करवाना चाहिए?
- आपको जीवन बीमा करवाना है तो कितने के जीवन बीमा होना चाहिए?
इन सभी प्रश्नो के उत्तर आपको इस लेख मे मिल जाएंगे जो की Expert की राय और मार्केट रिसर्च पर आधारित होंगे। इन प्रश्नो के उत्तर पढ़ने के बाद आपको स्पष्ट हो जाएगा की क्या आपको जीवन बीमा करवाना चाहिए या नहीं। तो चलिये शुरू करते हैं।
Table of Contents
क्या जीवन बीमा बचत/इनवेस्टमेंट का अच्छा माध्यम है?
यदि आप सोच रहे हैं की जीवन बीमा करवा लेते हैं जो की 10 साल, 20 साल या 50 साल का है तो आपको अच्छी ख़ासी बचत हो जाएगी तो आप गलती कर रहे हैं।
हाँ ये सच है की जीवन बीमा करने से आपके मासिक, तिमाही या सालाना किस्त के माध्यम से एक अच्छी ख़ासी रकम जमा हो जाएगी लेकिन ये भी सच है की जीवन बीमा के ज़्यादातर प्लान (चाहे वो किसी भी कंपनी के क्यूँ न हो) उसमे आपको 8 से 13% तक का वार्षिक रिटर्न प्राप्त होता है।
अब अगर आप इससे मेंहगाई दर से तुलना करेंगे तो आप पाएंगे की औसत महगाई दर 15% से ऊपर की निकलकर आएगी। जो इस स्थिति मे आपकी जमा की गई रकम महगाई के आगे कम पड़ जाएगी। ये एक तरह से वैल्यू ह्रास माना जाएगा न की बचत या इनवेस्टमेंट।
प्लान लेने से पहले आपको मेचूरिटि पर मिलने वाले रकम की वार्षिक व्याज जरूर Calculate करें और इसे इनवेस्टमेंट नहीं जीवन बीमा के तौर पर लें जो किसी अनहोनी के समय मे आपके परिवार का सहारा बन सकेगा।
Also Read: XIRR Formula के द्वारा अपने बीमा की ब्याज दर कैसे Calculate करते हैं?
क्या आपको जीवन बीमा करवाना चाहिए? Do You Need Life Insurance?
अब दूसरा प्रश्न यह है की क्या आपको जीवन बीमा करवाना चाहिए? तो इसका जबाव भी आपकी परिस्थिति ही तय करेगी।
हाँ आपको जीवन बीमा जरूर लेना चाहिए यदि-
- आप पैसा कमाते हैं।
- आपकी लाइफ की कुछ वैल्यू है।
- और आपके ऊपर कुछ लोग dependant हैं।
यदि आप इन तीनों कैटेगरी मे आते हैं तो आपको आज ही जीवन बीमा करवा लेना चाहिए। बीमा हमेशा कीमती चीजों का होता है जिसकी कुछ वैल्यू हो और जिसके नुकसान होने पर आप भरपाई की उम्मीद करते हों। वैसे आपके जीवन की वैल्यू तो अमूल्य है जिसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती लेकिन आपके जाने के बाद आपकी बची जिम्मेदारियों का काफी कुछ जीवन बीमा पूरा कर सकता है। इसके लिए आपको अच्छा सा जीवन बीमा जरूर लेना चाहिए।
जीवन बीमा क्यूँ नहीं करवाना चाहिए?
कुछ लोगों को जीवन बीमा लेने की आवश्यकता नहीं है। वो इस प्रकार है-
- जो लोग कुछ कमाते नहीं हैं।
- जिनके पीछे कोई Dependant नहीं है।
यदि आप कुछ कमाते नहीं है तो इसका मतलब यह है की पहले आपको अपनी वैल्यू Create करने की आवश्यकता है फिर आपका जीवन बीमा योग्य होगा। तो पहले कमाने पे फोकस कीजिये और जीवन बीमा आपके लिए नहीं है। दूसरा यदि आपके ऊपर कोई आश्रित नहीं है तो भी आपको लाइफ इन्शुरेंस की जरूरत नहीं है, क्यूंकी इसका ज्यादा अधिक लाभ आपके आश्रित को प्राप्त होगा न की आपको। हाँ वृद्धावस्था मे आपको कुछ बचत जरूर प्राप्त हो सकती है इससे लेकिन यदि बचत ही मुद्दा है तो विकल्प और भी है जहां से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
आपका जीवन बीमा कितने वैल्यू का होना चाहिए?
अब तक आपको क्लियर हो चुका होगा की आपको जीवन बीमा लेना है अथवा नहीं। तो अब आपको यह जानना जरूरी है की आपको कितनी राशि का बीमा लेना चाहिए।
तो इसके लिए एक्सपर्ट की राय कहती है की जितना आपकी वार्षिक आय है उसका बीस गुना लाइफ इन्शुरेंस आपको लेना चाहिए।
मान लीजिये आप 20 हजार रुपए प्रतिमाह कमाते हैं तो आपकी वार्षिक आय हुई 2 लाख 40 हजार तो आपकी आइडियल बीमित राशि होनी चाहिए –
2,40,000 x 20 = 48 लाख
अब इस फोर्मूले को ध्यान मे रखकर आप अपनी वैल्यू निकाल सकते हैं और उसके अनुसार जितना प्रीमियम पे कर सकते हैं उतनी राशि का बीमा करवा लीजिये।
आप Term Plan भी ले सकते हैं जिसमे आपको काफी कम प्रीमियम पे करना होता है और Sum Assured अच्छा खासा मिल जाता है। इसमे आपको रिटर्न तो कुछ नहीं मिलेगा लेकिन अनहोनी होने पर आपके परिवार को जीवन जीने के लिए भरपूर रकम मिल जाती है। कई Term Plan आपको एक निश्चित अवधि के बाद आपका दिया गया प्रीमियम वापस भी कर देते हैं। इससे आप किसी अनहोनी की स्थिति मे आपका परिवार परेशानियों से बच भी जाएगा और आपके जीवित रहने पर आपका दिया हुआ प्रीमियम वापस भी हो जाएगा।
निष्कर्ष:
इस आर्टिक्ल के निचोड़ यह है की सभी व्यक्तियों को अपने जीवन की वैल्यू के आधार पर जीवन बीमा लेना चाहिए। वैल्यू आपकी आपकी कमाई के आधार पर तय होती है तो जब तक आप कुछ कमाते नहीं हैं जीवन बीमा आपके लिए नहीं है। इस प्रकार किया और Expert Level की जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल बाबा डॉट कॉम को फॉलो करते रहिए। प्रश्न के लिए कमेंट बॉक्स मे उपस्थिति दर्ज कराएं।