Which Business is Best for Village: गाँव मे रहने वाले लोग ज़्यादातर खेती के व्यवसाय से जुड़े होते हैं और आज के समय मे छोटे किसानों के लिए खेती Profitable Business नही रहा है। खासकर जब आप नए प्रयोग नही करते तो आपको ये घाटे का सौदा लगने लगता है। Googal Baba का यह लेख Top 10 Business Ideas for Village in Hindi पढ़ने के बाद आपको कई सारे व्यवसाय के Ideas से परिचित हो जाएंगे। ये सभी Business Small और Medium बजट वालें हैं जिसे आप आसानी से कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
तो चलिये शुरू करते हैं अंत तक जरूर पढ़िये क्यूंकी इस आर्टिक्ल मे आपको गाँव के लिए एक से बढ़कर एक Unique Business Ideas मिलेंगे –
Table of Contents
Best Business for Village 2024 in Hindi
जैसा की शाहरुख की अम्मी जान कहती हैं की कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता उसी प्रकार Googal Baba का मानना है की गैर कानूनी धंधो को छोड़कर सारे धंधे Best होते हैं बस आपको अच्छे से Execute करने आना चाहिए। आप छोटे से छोटे व्यवसाय को बहुत बड़े level पर ले जा सकते हैं बस आपके बिजनेस मे दो गुण होने चाहिए-
१. Problem Solving Ability – यदि आप अपने आसपास, लोगों की समस्याएँ सुलझा सकते हैं और उसके base पर आप एक Business Model Develop करें तो वो कभी फेल नहीं होगा। ध्यान ये रखना है की जिस समस्या का आप समाधान दे रहे हैं उसके ग्राहक बड़े पैमाने पर होने चाहिए।
२. Scalability – दूसरा ये की आपके अंदर अपने Business को Scale करने यानि बड़े स्तर पर ले जाने की कला होनी चाहिए। यदि आप टेक्नालजी की मदद से बड़े स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान कर सकें या अपने प्रॉडक्ट को बड़ी आबादी तक पहुचा सकें तो आपका Business Model जरूर बड़ा बन सकेगा।
१. Catering Service Business
केटरिंग का व्यवसाय काफी असंगठित तरीके से चल रहा है गांवों मे। शादी विवाह के लिए अच्छे Caters खोजने पड़ते हैं। Catering Service का काम अगर आप Organised तरीके से करें तो ये आपको नई उचाइयों पर पहुचा सकता है। इसके लिए आपको अच्छा खाना बनाने के कारीगर से लेकर, Waters, Helping Staff और Material सबका मैनेजमेंट आना चाहिए। क्यूंकी आजकल लोग चाहते हैं की फालतू झंझट से बचा जाए और शादी व्याह मे मेहमानों के लिए अच्छी खाने की व्यवस्था हो जाए। इसलिए Catering Service Business आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। शहरों मे केटरिंग व्यवसाय बहुत बड़े level पर होता है लेकिन गांवों मे अभी काफी अव्यवस्थित है जिसको व्यवस्थित करके आप अच्छा कर सकते हैं।
Also Read :
२. Property Dealing
जमीन की खरीद बिक्री का व्यवसाय वैसे तो शहरों मे ज्यादा चलता है लेकिन गांवों मे अभी इस तरह का व्यवसाय नहीं है, जबकि ज़मीनों की खरीद बिक्री रोजाना होती है। और लोग खेती की जमीन खरीदने और बेचने के लिए गुपचुप तरीके से सस्ते बिचौलियों की सहायता से खरीद बिक्री करवाते हैं। ऐसे कई बार लोगों को ठगी का शिकार भी होना पड़ता है क्यूंकी योग्य mediator न होने से सौदे मे लोग बेईमानी कर जाते हैं और कई बार बेचने वाला पैसा लेकर मुकर भी जाता है। ऐसे मे Property Dealer के तौर पर आप छोटी सी कंपनी रजिस्टर करवा के इन समस्याओं का बेहतर समाधान दे सकते हैं।
इसमे मे आपको अच्छा खासा प्रॉफ़िट मिल सकता है। इसके अलावा यदि आपके पास पैसे हैं तो जमीन खरीद का खुद से प्लोटिंग करके भी बेच सकते हैं या Re-Sale कर सकते हैं। ये आपको Business आपको करोड़पति बना सकता है।
३. Furniture Development
गांवों की स्थिति ये है वहाँ पर आज भी कारपेंटर यानि बढ़इ का काम ज़्यादातर बढ़इ समुदाय से आने वाले लोग ही करते हैं। लेकिन वे ज़्यादातर पढे लिए कम होने के कारण उस लेवेल पे परिणाम नहीं दे पाते हैं। यदि आप उनको Manage करके अपने पास काम दो और अपने तरीके से मॉडर्न Furniture बनवाकर लोगों को उपलब्ध करवाएँ तो भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
आजकल शादी विवाह मे Furniture Gift देने के काफी चलन बढ़ गया है गांवों मे ऐसे मे आप अच्छे कारीगरों से Tie-up करके भी फ़र्निचर डेव्लपमेंट का Business शुरू कर सकते हैं। आपका Mindset Creative होना चाहिए जिससे आप नए और बेहतर डिज़ाइन बनवा सकें।
४. Dairy Farming Business Idea for Village
ये आपका Evergreen और बेस्ट Business Ideas for Village हो सकता है। क्या आप जानते हैं की दूध एक ऐसी जरूरत है जो हर एक इंसान को चाहिए और इसकी मांग सप्लाइ से कहीं ज्यादा है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की Supply कम होने से शहरों मे लोग मिल्क पाउडर का इस्तेमाल भी करते हैं। और ये बिलकुल संभव है की आपके गांवों के २० किलोमीटर के दायरे मे शहर या कस्बा जरूर होगा और आप Dairy Farming का Business करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
यदि आप रोजाना १०० लीटर या उससे अधिक दूध का उत्पादन कर पाते हैं तो आपके Amul, Mother Dairy, Paras Milk जैसी कंपनी अपनी गाड़ी भेजकर आपके दूध हथोहाथ कलेक्ट करवा लेंगी और आपको मार्केट की तलाश भी करने की जरूरत नहीं है। दूध के अलावा आप, मक्खन, घी, पनीर, का भी काम कर सकते हैं जिसमे आपको दूध से अधिक मुनाफा मिलेगा। इसके साथ साथ आप Vermi Compost का भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं क्यूंकी गायों और भैंसो के निकालने वाल गोबर आपको मुफ्त मिलेगा।
५. “Goat Farming” भी one of the best Business Ideas for Village है –
गाँव के लिए एक बेहतरीन Business है Goat Farming, इसमे आप सालाना करोड़ रुपए भी कमा सकते हैं और ये हवा हवाई बात नहीं है। हमारे पास आज कई Successful Goat Farming Model मौजूद हैं जो ज़ीरो से शुरू करके आज करोड़ों का Turn over कर रहे हैं।
Best Motivational Example of Goat Farming: इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण पेश किया है श्री मुनिन्दर सिंह जी का जो बुलंदशहर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। 2015 मे इंग्लैंड से अपनी इंजीन्यरिंग की नौकरी छोडकर वापस आए और Goat फ़ार्मिंग की शुरुआत की। इनका Goat Farm एक बहुत ही बढ़िया Example है जिससे आप काफी कुछ सीख सकते हैं।
६. Organic Farming (बेस्ट Business Ideas for Village)
Business Ideas for Village in Hindi के इस आर्टिक्ल का छठवाँ बेस्ट व्यवसाय है Organic Farming। छोटे किसान भले ही जानकारी के आभाव मे या कम पढे लिखे होने के कारण पारंपरिक खेती से दूर होते जा रहे हों लेकिन आज भी खेती मे नए नए प्रयोग करके बहुत से किसान लाखों कमा रहे हैं। जरूरत है तो बस सही डिमांड पहचानने की। लंबे समय से Pesticide के प्रयोग के बाद आज लोग काफी जागरूक हुये हैं और वो Organic फल और सब्जियों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे मे आप भी Organic Farming के तरीकों को सीखकर अपने प्रॉडक्ट पहले से ज्यादा दाम पर बेच सकते हैं।
७. Vermi-Compost Unit
Organic Farming की बढ़ती डिमांड के कारण Organic खाद के रूप मे वर्मी कम्पोस्ट की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। और ऐसे ये सही समय है आपके लिए वर्मी कम्पोस्ट के व्यवसाय मे एंट्री लेने का। ऐसा ही काम मेरठ की महिला सना खान ने शुरू किया है जो आप करोड़ों का Turn Over कर रही हैं। इनके काम का जिक्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम मे भी किया जा चुका है।
Best Motivational Example of Vermi-Compost Business– ये एक बेहतरीन उदाहरण है आपके सामने, अगर आप गाँव से आते हैं तो आपको जरूर इसके बारे मे एकबार सोचना चाहिए।
८. हर्ब्स की खेती (Herbs Farming)
भारत सदियों से योग और आयुर्वेद का केंद्र रहा है, एक समय मे हमारी दादी नहीं को जड़ी बूटियों के स्वतः ज्ञान था पौधो की पहचान और परख थी लेकिन आज हम सब भूल चुके हैं। हम इस कदर लापरवाह हो गए की हल्दी जो हमारे घरों मे सबसे प्रमुखता से प्रयोग होती आई है सदियों से उसके हजारो पेटेंट अमेरिका के पास है।
आज हम वापस उसके महत्व को समझ चुके हैं और हर्ब्स की डिमांड बहुत अधिक बढ़ चुकी है पूरे विश्व मे- आप Herbs ki Kheti करके बहुत मोटा पैसा कमा सकते हैं। इसमे आप – अश्वगंधा, शतवार, तुलसी, stavia और भी कई तरह के Herbs की खेती कर सकते हैं-
Best Motivational Example of Herbs Cultivation: डॉ. राजाराम त्रिपाठी जिंहोने 25 साल पहले बैंक की नौकरी छोड़कर छत्तीसगढ़ में औषधीय पौधों की खेती करने का फैसला किया। डॉ. राजाराम त्रिपाठी न केवल खुद हर्बल प्लांट्स की खेती करते हैं बल्कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में दूसरे किसानों को भी अपने साथ जड़ी-बूटियों और मसालों की खेती करने के लिए जोड़ा है. डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने किसानों को व्यापारियों के जाल से बचाने के लिए एक संस्था भी बनाई है, जिसका नाम सेंट्रल हर्बल एग्रो मार्केटिंग फेडरेशन है. इस संस्था से देशभर के करीब 22000 किसान जुड़े हैं और वे अपनी फसल इसके माध्यम से बेचते हैं.
इसके अलावा भी आपको कई उदाहरण इंटरनेट या यूट्यूब पर मिल जाएंगे जो इस बिज़नस से अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
९. Battery Manufacturing
बैटरी – आने वाला भविष्य है, आने वाले समय मे दिनों मे हम सोलर एनर्जि से काम करेंगे और रात मे बैटरि हमारी जरूरतों को पूरा करेगी। बहुत बड़ा मार्केट खड़ा होने वाला है क्यूंकी Electronic Vehicle का बाजार बहुत तेजी से फ़ेल रहा है। आज हमारे पास ई-रिक्शा, e-loader इत्यादि गांवों मे तेजी से इस्तेमाल होते देख रहे हैं और ऐसे मे Battery एक prime requirement होने जा रही है।
Inverter से लेकर E-Riksha, E-Scooter, E-Bike इनके लिए यदि आप Battery बनाएँ तो आप बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे।
Best Motivational Example of Battery Manufacturing: यदि आप Battery Manufacturing Unit सेट उप करना चाहते हैं तो आपको यह विडियो देखना चाहिए। ये काम टेक्निकल है इसमे घुसने से पहले आपको अनिवार्य ट्रेनिंग लेना होगा।
१०. Jaggery Production (गुड़ का उत्पादन)
“Jaggery Production” Top 10 Business Ideas for Village Article का सबसे अच्छा Business है। ये एक ऐसा व्यवसाय है जो अभी कुछ २०-३० साल पहले हर गाँव घर मे हुआ करता था। चीनी की बजाय अब गुड़ और ककहा (Liquid गुड़) का इस्तेमाल किया करते थे, बैलों से गन्ने की पेराइ करके बनाया जाता था और हमारे गांवों के बुजुर्गों मे ये skill होता था। आज सब खत्म हो चुका है Commercial हो चुका है इसका उत्पादन और इसका भाव चीनी से अधिक है आज के समय मे, शुगर के बढ़ते मरीजों के कारण अब लोग वापस चीनी छोडकर लौट रहे हैं पुरानी पद्धति पे। विदेशों मे काफी डिमांड है इसकी, शहरों मे भी बहुत डिमांड है।
आप गुड़ को नए नए तरीके से बनाकर, अलग अलग Variety तथा नाम देकर उसकी ब्रांडिंग करके ६०० से ८०० रुपए किलो तक बेच सकते हैं जिसकी लागत ३० से ५० रुपए किलो मात्र आती है। बड़े बड़े शॉपिंग माल्स मे आपको Jaggery Cone के नाम से अच्छी Packaging मे बिकता हुआ मिल जाएगा। यह आपको कई ऑनलाइन वैबसाइट पर भी बिकता हुआ मिल जाएगा।
इसके लिए आपको थोड़ी Branding और Marketing का knowledge चाहिए, Jaggery Production को बड़े पैमाने पर करके अच्छी मार्केटिंग और packaging करके मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। आप भी कर सकते हैं।
Motivational Example of Jaggery Sale: कई सारी Online Websites पर आपको यह बिकता हुआ मिल जाएगा। ऐसी ही एक वैबसाइट है MirchMasale इस लिंक पे क्लिक करके आप देख सकते हैं की कैसे ये लोग USA और Canada मे भी गुड़ की अच्छी Packing मे Delivery कर रहे हैं। आपको इसके लिए FSSAI से licence लेना होगा जो की ज्यादा मुश्किल काम नही है।
Frequently Asked Questions and Answers
Q.कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले क्या करना जरूरी है?
Answer: Research– कोई भी Business शुरू करने से पहले आपको उस Business से जुड़े लोगों से संपर्क करना चाहिए, देखना चाहिए की वो कैसे कर रहे हैं। Internet पर Youtube पर अच्छे से research करें उस व्यवसाय के बारे मे। ज़्यादातर लोग फेल इसीलिए होते हैं क्योंकि उन्होने व्यवसाय शुरू करने से पहले बेसिक ट्रेनिंग नहीं ली होती और न ही उसके बारे मे अच्छे से रिसर्च करते हैं। यदि आप ऊपर बताए गए Top 10 Business Ideas for Village मे से कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको उसके बारे अच्छे से रिसर्च और ट्रेनिंग लेना बहुत ही महत्वपूर्ण है, शुरुवात हमेशा निचले स्तर से करें एकदम से बड़ी रकम न लगाएँ।
Q.मै 10 लाख मे कौन सा बिजनेस शुरू कर सकता हूँ
Answer: गांवों और कस्बों की बात करें तो दस लाख रुपए के बजट मे कई सारे बिजनेस शुरू किए सा सकते हैं जो आपको अच्छा खासा प्रॉफ़िट देंगे। जैसे – Property Dealing, Catering, Furniture, Dairy Farming, Vermi-Compost Unit, Hardware Shop इत्यादि।
Q.सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | Highest Earning Business in Hindi
Answer: कोई भी व्यवसाय छोटा या बड़ा नहीं होता, आप हर एक धंधे को Scale करके Unlimited कमाई कर सकते हैं। एक छोटी सी दुकान खोलकर चिप्स बनाकर आप कुछ हजार कमा सकते हैं वहीं अगर आप इसको बड़े लेबल पर scale करके Balaji Wafers जैसी 4000 करोड़ की कंपनी भी बना सकते हैं। सही Execution और Scalability ही किसी व्यवसाय की कमाई तय करेगी।
Q.Best Franchise Business in Village
Answer: Franchise Business गाँव मे शुरू करना चाहते हैं तो ये पाँच बिज़नस पे अवश्य विचार करें, अच्छा प्रॉफ़िट देने वाले हैं- १. अमूल मिल्क पार्लर, २. कूरियर सर्विस, ३. बैंक ग्राहक सेवा केंद्र, ४.Tata 1 MG
Q.भारत मे नंबर 1 व्यवसाय कौन सा है?
Answer: जहां तक भारत मे नंबर 1 व्यवसाय की बात है तो इसमे किसी एक बिजनेस को नंबर 1 नहीं कहा जा सकता। हाँ ये तीन व्यवसाय हैं भारत मे जिसमे डिमांड की कमी न आज है और न ही कल होने वाली है- १. खाद्य और पेय व्यवसाय – खाने और पीने वाली चीजों से जुड़े सभी व्यवसाय Evergreen व्यवसाय हैं। जैसे Restaurant, Dairy, Bakery इत्यादि। भारत में भोजन के लगभग 1.25 बिलियन उपभोक्ता हैं और खाने के सभी शौकीन और खाने के प्रेमी हैं।
2. शिक्षण संस्थान- कुछ भी हो जाए शिक्षण संस्थान की जरूरत कभी कम नहीं होगी, इसमे छोटे Technical Courses, व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्स, कराने वाले Institute से लेकर स्कूल कॉलेज और University तक सभी आते हैं।
3. कपड़े का व्यवसाय- खाना, कपड़ा, और शिक्षा ये तीन बुनियादी जरूरतें हैं और ये व्यवसाय हमेशा थे हैं और रहेंगे। इसमे कपड़े की दुकान से लेकर Wholesale Clothing और बड़ी बड़ी मिल्स आते हैं। छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा व्यक्ति इस व्यवसाय मे शामिल है।
Conclusion
आशा करते हैं की Top 10 Best Business Ideas for Village in Hindi आर्टिक्ल आपको बेहतर व्यवसाय चुनने मे मदद करेगा। प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव प्रकृति अलग अलग होती है और प्रत्येक व्यक्ति एक अंदर एक विशेष टैलंट भी होता है। कोई भी व्यवसाय चुने आप लेकिन जब आप वो करते हैं जिसमे आपको मजा आता है तब आपके कामयाब होने chances बढ़ जाते हैं। इसलिए कोई भी व्यवसाय करने से पहले अपनी रुचि, बजट और शुरुआती रिसर्च पे जरूर ध्यान दें।