BLDC Vs PMS Motor: Electric Scooter मे दो ही मुख्य पार्ट्स होते हैं जिसपे आपकी स्कूटर की पूरी परफॉर्मेंस तय होती है, पहली – बैटरी और दूसरी – मोटर। इसलिए इलैक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले आपको Everything about Electric Scooter in Hindi आर्टिक्ल जरूर देख लेना चाहिए। दूसरा इलैक्ट्रिक स्कूटर मे दो प्रकार की मोटर का इस्तेमाल होता है, वो कौन कौन सी हैं उसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिक्ल मे मिल जाएगी।

इलैक्ट्रिक स्कूटर मे दो तरह की मोटर्स कर इस्तेमाल किया जाता है -AC Motors और DC Motors। इन दोनों मे भी दो या तीन तरह की मोटर्स होती है जो की आप नीचे चित्र मे देख सकते हैं। आम तौर पर AC Motors मे PMS Motor और DC मोटर्स मे BLDC Motors का ही इस्तेमाल होता।

Type of Motors Used in Electric Vehicle

What is BLDC Motor?

BLDC Motor को आप Brush-less DC Motor भी कह सकते हैं। ये इलैक्ट्रिक स्कूटर के पिछले पहिये मे फिट हो जाता है। सारी इलैक्ट्रिक मोटर्स एक ही सिद्धान्त पर चलते हैं बस बनावट और पावर इस्तेमाल के तरीकों के कारण इन्हे अलग अलग नाम दिया गया है। डीसी पावर सप्लाइ पर चलने के कारण इसे Brush-less DC मोटर यानि बीएलडीसी कहा जाता है। इसे आप नीचे चित्र मे देख सकते हैं।

इस तरह से काम करती है BLDC Motor
स्कूटर या बाइक के पहिये मे फिट किया हुआ BLDC Motor

What is PMS Motor in Electric Scooter?

PMSM का full form है – Permanent Magnet Synchronous Motor (स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर)। ये मोटर एसी करेंट पर चलता है। इलैक्ट्रिक स्कूटर मे लगा पीएमएस मोटर बैटरी से मिलने वाली DC एनर्जी को AC मे कन्वर्ट करके चलाया जाता है। ये Wheel से थोड़ा दूर और ऊपर की तरफ फिट किया जाता है, और इसमे लगी बेल्ट या gear से पहिये को मूवमेंट मिलता है। नीचे दिया गया चित्र PMS Motor का है।

Electric Scooter me PMS Motor Kaise Kaam karta hai?

यह भी देखें : सोलर स्टोव क्या है और ये कैसे काम करता है? What is Solar Stove How Does It Work?

Major Difference – BLDC Vs PMS Motor Comparison

BLDC vs PMS Motor Comparison करने के हमने कुछ parameters लिए हैं जिनके आधार पर हम इन दोनों मोटर्स की तुलना करेंगे। इस तुलनात्मक अध्ययन के बाद आपको BLDC और PMS मे से कौन सा चुनना है समझ मे आ जाएगा।

BLDC और PMS Motor मे बेसिक अंतर क्या हैं?

BLDC vs PMS Motor मे मे बेसिक अंतर आपको नीचे दिये table से पता चल जाएगा-

BLDC MotorPMS Motor
DC Current पर चलती है। AC Current पर चलती है। इसके लिए स्कूटर Battery से निकलने वाला DC Current को AC मे कन्वर्ट कराया जाता है।
कम पावर लेती है ज्यादा पावर लेती है
पहिये मे फिट होती है। इसमे बेल्ट, चैन या कोई और मैकानिज़म नहीं लगाना पड़ता। Direct पहिये को चलाता है। पहिये से अलग फिट होती है और बेल्ट या gear द्वारा पहिया घूमता है।
पहिये मे फिट होने के कारण लोड और गड्ढे मे पड़ने पर Damage के chances ज्यादा रहते हैं। PMS Motor पहिये से अलग फिट होने के कारण ज्यादा सुरक्षित Zone मे रहती है।
काफी सस्ती पड़ती है, इसलिए Budget Scooter मे BLDC मोटर लगाई जाती है। अपेक्षाकृत मंहगी होती है और प्रीमियम स्कूटरों मे इसका इस्तेमाल किया जाता है।
Slow Speed High Speed
कम टिकाऊ (Less Durable)ज्यादा टिकाऊ (More Durable)
कम Torque क्षमता ज्यादा Torque क्षमता
Table- Basic Difference BLDC Vs PMS Motor in Hindi

Ease of Controlling (नियंत्रण क्षमता)

यदि हम इस बिन्दु पर तुलना करें की BLDC और PMS मे से कौन सी मोटर को हम आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं तो इसमे बीएलडीसी बेहतर position पर रहेगी। क्यूंकी ये DC करेंट से चलती और इसको पीएमएस मोटर की तुलना मे नियंत्रित करना ज्यादा आसान है।

Reliability (भरोसेमंद)

Reliability की जहां तक बात है – बीएलडीसी मोटर जो पहिये मे फिट होती है यानि की BLDC Hub Motor, ये आपको दिक्कत दे सकती है बारिश के दिनों मे, जब आपको पानी के अंदर से अपना स्कूटर निकालना पड़ सकता है।

कभी कभी क्या होता है की अगर BDLC Hub मोटर पहिये मे फिट होने के कारण जब टायर पानी मे डूब रहा होता है तो उसमे पानी जाने की संभावना रहती है। ऐसे मे आगे चलकर आपको दिक्कत हो सकती है। हालांकि TVS iCube जो इलैक्ट्रिक स्कूटर दे रही है उसमे भी BLDC Hub Motor दी गई है लेकिन उसकी Build Quality काफी बेहतर है। तो आपको ये भी देखना चाहिए की मोटर किस कंपनी द्वारा बनाया गया है।

दूसरी तरफ PMS Motor की बात करें तो ये काफी सुरक्षित है और Waterproof भी, इसको आप आराम से चला सकते हैं और AC Motor होने के कारण इसको waterproof करना आसान होता है। इसके अलावा ये मोटर पहिये से अलग थोड़ा सा ऊपर की तरफ फिट होती है जो की ज्यादा safe zone है।

Power Density

Power Density का मतलब होता है Weight to Power Ratio। यानि जितनी मोटर की पावर बढ़ेगी तो उसका वजन भी ज्यादा होगा। इसलिए BLDC Motor ज्यादा पावर वाली नहीं बनाई जाती।

दूसरी तरफ PMS मोटर AC मोटर होने के कारण कम स्पेस मे ज्यादा पावर दे सकती है। इसीलिए सस्ते इलैक्ट्रिक स्कूटर हमेशा BLDC मोटर इस्तेमाल करते हैं क्यूंकी उनमे कम पावर इस्तेमाल होती है और सस्ती भी रहती हैं।

AC मोटर का परफॉर्मेंस DC मोटर की अपेक्षा काफी ज्यादा होता है। इसलिए पावर वाले स्कूटर मे हमेशा PMS Motor लगी रहती है और स्लो स्पीड वाले BLDC मोटर लगाते हैं।

Cost (Price या कीमत)

BLDC Vs PMS Motor मे देख लेते हैं Price किसकी ज्यादा है। BLDC motor कम क्षमता की होने के कारण सस्ती पड़ती है जबकि PMS Motor Costly पड़ती है। यही कारण है की प्रीमियम स्कूटर जैसे Ola S1 Pro, Ather, Bajaj Chetak ये सभी PMS Motor इस्तेमाल करते हैं।

Efficiency (कार्यक्षमता)

Efficiency की बात करे तो इसका एक आसान सा फॉर्मूला है Output ÷ Input x 100 (output को हम input से divide करके 100 से multiply करते हैं तो हमे प्रॉडक्ट की Efficiency मालूम पड़ जाएगी)। यदि आपकी मोटर 100 यूनिट इनपुट लेकर 80 Unit जितना Output देती है तो Efficiency = 80 ÷ 100 x 100= 80

यानि Efficiency 80% निकाल कर आती है

Efficiency के मामले मे भी PMS Motor Best है Compare to BLDC motor। PMS Motor को आप पानी मे चलाओ, ऊबड़ खाबड़ रोड पर चलाओ आपको कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।

Available Electric Scooter with BLDC & PMS Motor?

भारत मे कई सारे इलैक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियाँ हैं जो अलग अलग मोटर के साथ अपने प्रॉडक्ट मार्केट मे लेकर आई हैं। चलिये देखते हैं आपको किस इलैक्ट्रिक स्कूटर मे कौन सी मोटर मिलने वाली है –

BRANDMOTOR TYPE
Ampere (Magnus Ex, Zeal Ex)BLDC Hub Motor
Ampere (Primus)PMS Motor
Hero (all mid range variants)BLDC Hub Motor
Vida (Powered by Hero Motor Corp)PMS Motor
OLA S1 AirBLDC Hub Motor
OLA S1 X PMS Motor
OLA S1 ProPMS Motor
Auther EnergyPMS Motor
Bajaj ChetakPMS Motor
TVS iCubeBLDC Motor (Premium Quality)
Simple OnePMS Motor
Available Electric Scooter with BLDC & PMS Motor

Conclusion BLDC vs PMS Motor

यदि आप Electric Scooter लेने की सोच रहे हैं और लंबी रेंज चाहते हैं तो आपको PMS Motor वाले प्रीमियम स्कूटर ही लेना चाहिए क्यूंकी पीएमएस मोटर मंहगी जरूर पड़ती है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले मे BLDC की तुलना मे काफी आगे है। इसके अलावा कम दूरी और कम स्पीड वाले स्कूटर जो आपके रोज़मर्रा के कामों के लिए हैं उनमे बीएलडीसी मोटर का इस्तेमाल होता जो आपके बजट के लिहाज से काफी फायदेमंद हो सकते हैं।

कुल मिलाकर आपको BLDC vs PMS Motor Comparison in Hindi के इस लेख से जरूरी जानकारी मिल गई होगी जिससे आपको निर्णय करने मे आसानी हो सकती है। यदि आपको इससे जुड़ा कोई Question पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे लिखकर हमे बता सकते हैं।

Share.

RJ Yaduvanshi, a prolific writer with a passion for history, sociology, and socio-political matters, has been captivating readers for the past 12 years. His insightful and thought-provoking writings have graced various platforms like Quora, Wikipedia, shedding light on the intricacies of the human experience and our shared history. With a profound understanding of the social fabric, RJ Yaduvanshi continues to contribute to the world of literature and knowledge.

Leave A Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version