List of Life Changing Movies: आज के इस आर्टिक्ल मे आपको कोई हीर रांझा, लैला मजनू टाइप की मूवीस नहीं बल्कि कुछ चुनिन्दा Life Changing Movies के बारे मे बात करेंगे। गूगल बाबा का पर्सनल ओपिनियन यह है की हमे Love Affairs के बजाए Life Changing Movies देखनी चाहिए। ऐसी मूवीस देखनी चाहिए जिससे आपको कुछ सीखने को मिले न की सिर्फ मनोरंजन।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं की दृश्य यादें (Visual Memories) सबसे मजबूत मेमोरीस होती हैं और काफी लंबे समय तक याद रहती हैं। इसलिए आपको “जीवन बदलने वाली फिल्मे” जो आपको इस आर्टिक्ल मे मिलेगी इन्हे आप जरूर देखें। क्यूंकी Motivation एक ऐसी चीज है जिससे हम बड़े से बड़े कारनामे कर सकते हैं –

Life Changing Movies from Hollywood (जीवन बदल देने वाली फिल्मे)

1. Pursuit of Happiness (2006)

Struggle क्या होती है और जीवन कैसे चल सकता है कठिन से कठिन परिस्थिति को पार करके आपको इस मूवी मे दिख जाएगा। हो सकता है आपने ये Life Changing Movie पहले से देख रखी हो, नहीं देखी तो जरूर देखें। यह आपको हिन्दी डबिंग मे मिल जाएगी।

2. The Founder (2016)

ये एक ऐसी फिल्म है जो आपको Business के लिए प्रेरित करेगी, इसमे दिखाया गया है की “जब जागो तभी सवेरा” और शुरुवात करने की कोई उम्र नहीं होती। हम और आप तो अभी युवा होंगे लेकिन The Founder Movie आपको दिखाती है की एक मिल्क शेक बेचने वाला 50 की उम्र पार कर चुका व्यक्ति कैसे अपनी कल्पना और इच्छा शक्ति से McDonald जैसी विश्व विख्यात Food Chain Restaurant खोल पाता है।  आपने सही समझा ये फिल्म Mc Donald Restaurant के मालिक रिचर्ड मैकडोनाल्ड की बायोग्राफ़ि है। रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी है – जरूर देखें

Life Changing Movie- The Founder

Also Read: 30+ Inspirational Movies from Bollywood, Hollywood & South Cinema

3. What the Health.

देखो भाई हैल्थ यानि सेहत आज के समय मे सबसे बड़ा चैलेंज हैं लोगो के सामने। सबसे ज्यादा पैसे भी इसी मे बर्बाद होते देखा होगा आप लोगों ने। ये मूवी – What the Health हमारी लिस्ट ऑफ Life Changing Movies मे सबसे ज्यादा दिल के करीब है।

ये आपके खानपान का तरीका बादल के रख देगी और उससे आपके जीवन मे सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और आप महसूस करेंगे की यार वाकई “क्या प्रोग्राम देख लिया मैंने” ।

युवाओ के साथ साथ 50 की उम्र के लोगों को तो बिलकुल मना नहीं करना ये फिल्म देखने से, देखें आपको ऑनलाइन मिल जाएगी ये फिल्म।

List of Best Life Changing Movies

4. Seaspiracy.

Sea Food तो अपने सुना ही होगा, दरअसल जिसे लोग Seafood कहते हैं वो फूड नहीं SeaLives हैं अगर ईमानदारी से बोला जाए, Hypocrisy करनी है तो कुछ भी नाम दे दो आप जिससे लोगों को बुरा महसूस न हो। तो बंधुओं ये फिल्म आपको बताएगी की कैसे कैसे और कितने प्रकार के हथकंडो को अपनाते हुये ये SeaFood लोगों के प्लेट तक पहुचता है।

क्या खाना है क्या नहीं ये आपकी चॉइस है, लेकिन Seaspiracy film जो है वो आपको इसी से जुड़ी बहुत ही कड़वी सच्चाई से रूबरू करवाती है। ये फिल्म आपको Netflix पर मिल जाएगी और अगर नेत्फ़्लिक्स नहीं है आपके पास तो देखिये हो सकता है इंटरनेट या यूट्यूब पर आपको मिल ही जाए।

5. Minimalism.

Satisfaction यानि संतोष!! ये एक ऐसी चीज है जो आपको दुनिया की बड़ी से बड़ी चीज नहीं दे सकती और बहुत छोटी से छोटी सी चीज आपको संतोष दे सकती है। आजकल के युवाओं मे दिखावा एक ऐसी चीज बन चुकी है जिसके बिना वो रह नहीं सकता। उसे लगता है यार अगर Latest I-Phone नहीं है मेरे पास तो जिंदगी बर्बाद है हमारी।

लेकिन “मिनिमलिस्म फिल्म” आपको सिखाती है की जीवन मे खुश रहने के लिए पैसा नहीं कुछ और चाहिए। Satisfaction हमारे अंदर होता है छुपा कहीं, उससे पहचान कराती है ये फिल्म आपको। गूगल बाबा की बात मानिए इसको जरूर देख लेना एकबार।

6. The Social Dilemma.

यह मूवी हमे सोसल मीडिया की शुरुआत के बारे मे बताती है। कैसे Facebook की शुरुआत हुई, ये मूवी मार्क जुकारबर्ग के इर्दगिर्द घूमती है और इसमे काफी Surprising Facts आपको देखने को मिलेंगे।

फिल्म मे Hero की भूमिका मे “Jesse Eisenberg” हैं जो हूबहू जुकारबुर्ग ही लग रहे हैं।

7. Living on One Dollar.

इस मूवी का नाम सुनकर आप थोड़ा बहुत समझ गए होंगे की ये फिल्म कुछ $1 मे जीने को कह रही है। जी हाँ !! विश्व की एक बहुत बड़ी जनसंख्या आज भी एक डॉलर प्रतिदिन यानि 80 रुपए प्रतिदिन पर जीने को विवश है।

तो यदि आपके पास 30-40 हजार महीने की इनकम है तो आपको ऊपर वाले का धन्यवाद जरूर करना चाहिए। “Living on One Dollar” आपको यह बताएँगी की कैसे आप एक डॉलर प्रतिदिन के खर्चे पर भी जीवन जी सकते हैं। ये आसान है और बाकी सब मोहमाया है।

8. Life is Beautiful (1997)

Life is Beautiful हॉलीवुड की एक बेहतरीन Motivational Movie है और यकीन मानिए ये फिल्म आपको रोने पर विवश कर देगी, युद्ध की विभीषिकाओं को अपने बेटे से छुपाने के लिए एक्टर Roberto Benigni जो जो करता है वो तारीफ के काबिल है, एक्टिंग के साथ साथ Roberto इस फिल्म के राइट और डाइरेक्टर भी हैं। ये Movie हमे सकारात्मक विचार के साथ हंस कर जीना सिखाती है।

Conclusion on Life Changing Movies

तो दोस्तों ये थी कुछ चुनिन्दा Life Changing Movies जिससे आपका जीवन जरूर प्रभावित हो सकता है।  मूवीस तो बहुत बनती है, रोज बनती है, कुछ चर्चित होती है कुछ गुमनाम रह जाती है, लेकिन कुछ फिल्मे हमे हमेशा याद रह जाती हैं अगर हम खुद को उस फिल्म से relate कर पाएँ तो। इस List of Life Changing Movies from Hollywood मे हमने बेहतरीन चुनने का प्रयास किया है।

जब भी आप ऐसी कोई Life Changing Movies देखे तो ये कुछ खास बातें ध्यान मे रखें –

  • अगर आप हिन्दी मे फिल्म देख रहे हैं तो इंग्लिश Subtitle ऑन कर लें, इससे आपकी इंग्लिश बेहतर हो जाएगी या इंग्लिश मे देख रहे हैं तो हिन्दी subtitle एक्टिवेट कर लें।
  • बीच बीच मे जहां आपको लगे ब्रेक लेकर विचार करें और अपने जीवन से जोड़कर देखें की कहीं आप से मिलती जुलती तो नहीं है घटनाएँ।
  • फिल्म खत्म होने के बाद उसके बारे मे अपने दोस्तों से जरूर डिस्कस करें, आपने क्या सीखा यह भी विमर्श करें। इससे आपकी Critical Analysis skill का विकास होगा।
  • अगर प्रभावित हुये हैं तो दुबारा उस फिल्म को देखें इससे आपकी Learning और mature हो जाएगी।

इसके अलावा यदि आपकी नजर मे कोई और फिल्म हो जिसने आपके दिल को छुवा हो या आपको कुछ सिखाया हो तो जरूर कमेंट बॉक्स मे लिखकर हमे बताएं, हम उसे अपने ब्लॉग पोस्ट मे शामिल करेंगे।

Share.

RJ Yaduvanshi, a prolific writer with a passion for history, sociology, and socio-political matters, has been captivating readers for the past 12 years. His insightful and thought-provoking writings have graced various platforms like Quora, Wikipedia, shedding light on the intricacies of the human experience and our shared history. With a profound understanding of the social fabric, RJ Yaduvanshi continues to contribute to the world of literature and knowledge.

Leave A Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version