बहुत से छात्र “Computer Related Courses” search करते हैं जिससे की ऑफिस मे बैठकर या घर से अच्छी ख़ासी income कर सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं ऐसा कोर्स करना जो कम्प्युटर से ऑपरेट किया जाता है तो यह लेख निःसन्देह आपके काम का है।
यहा पर आप जानेंगे ७ ऐसे “Computer Related Courses” के बारे मे जो आपको लाखों का पैकेज दिला सकते हैं –
Table of Contents
1. Graphic Designing Course
ग्राफिक डिज़ाइनिंग ये बेहतरीन कोर्स हैं जिसकी डिमांड लगभग हर Business मे होती है। चाहे वह University/College हो, Engineering हो, फ़ाइनेंस बैंकिंग या कोई और Business, सब जगह एक Graphic Designer की जरूरत होती है।
क्यूंकी मार्केट मे अच्छे ग्राफिक डिज़ाइनर काफी कम हैं तो यदि आपका Interest डिज़ाइनिंग की तरफ है तो आप यह हुनर सीख सकते हैं। इसमे आपको मुख्यता 3 सॉफ्टवेयर सीखने होते हैं- Photoshop, CorelDRAW, illustrator. Social मीडिया Marketing के लिए भी सभी कपनियों को Graphic Designer की जरूरत होती है। एक अच्छा डिज़ाइनर 50 से 60 हजार महीने का आराम से कमा सकता है।
2. Web Designing Course
वैबसाइट हर व्यवसाय और हर कंपनी के लिए एक जरूरत बन चुकी है। हर कोई आपके काम को ऑनलाइन लाना चाहता है और इसके लिए चाहिए होती है एक वैबसाइट। ऐसे मे आप अगर Computer Related Courses के बारे मे सर्च कर रहे हैं तो ये कोर्स आपके लिए सबसे फायदेमंद साबित होने वाला है।
Website Designing Course करना कोई मुश्किल नहीं है। आजकल कई सारे opensource platforms हैं जैसे BlogSpot, WordPress, Joomla, Ghost, Wix, Shopify इत्यादि।
इन सभी मे से WordPress, Blogspot और Shopify काफी ज्यादा प्रचलित हैं। इन platforms पर website डिज़ाइनिंग करना आसान है तो आप ये कोर्स करके मार्केट मे अच्छे से स्टैंड कर सकते हैं और लाखों की मासिक आय कर सकते हैं।
3. Animation Course
Animation computer की दुनिया का एक बेहतरीन कोर्स है। इसको सीखने मे समय और dedication दोनों चाहिए होगा। इसको सीखना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन अगर आप किसी अच्छे Animation Institute से एनिमेशन सीख लेते हैं तो आपके लिए सफलता के कई द्वार खुल जाएंगे।
Animators को अच्छे पैकेज वाली जॉब तो मिल ही जाती है साथ के साथ आप अपना खुद YouTube चैनल खोलकर एनिमेशन विडियो डाल सकते हैं जिससे आपको लाखों की आय होगी।
4. Digital Marketing Course
Digital मार्केटिंग कोर्स के अंतर्गत आपको SEO, SMO, PPC कैम्पेन आदि सिखाया जाता है। यह हाल फिलहाल मे काफी demanding job प्रोफ़ाइल है इसे करके आप अपने कैरियर को बूस्ट कर सकते हैं। यदि आप ऐसे “Computer Related Courses” करना चाहते हैं जिसको करने के बाद आप लाख रुपए महीने तक कमा सके तो इस लिस्ट मे Digital Marketing Course सबसे आसान रास्ता है। इसमे आप क्या सीखते हैं वो इस प्रकार हैं –
- SEO– Search Engine Optimization: इसमे आप सर्च इंजिन जैसे Google, Bing, Yahoo, DuckDuckGo जैसे Online Search Engine के अनुसार अपनी वैबसाइट को Optimize करके Natural/Organic Traffic लाने की कोशिश करते हैं।
- SMO– Social Media Optimization: सोशल मीडिया जैसे Facebook Twitter Instagram इनमे भी आपको अपनी मौजूदगी दर्ज करने के लिए Optimization Technique अपनाई जाती है।
- PPC– Pay Per Click Campaigning: ये Bid लगाकर Campaign चलाने की तरकीब है। Google काफी बड़ा platform है और PPC Campaign चलाना एक आर्ट है।
- Content Marketing– इसमे Blogging, Article Writing, Article Submission आदि शामिल हैं। ये भी Organic Traffic लाने का सबसे अच्छा Tool है।
5. Share Market Course
Share मार्केट कोर्स भी Computer से संबन्धित कोर्स है जिसमे आप Fundamental of Share Market के अलावा technical analysis सीखते हैं।
एकबार आपने share market को अच्छे से समझ लिया तो यकीन मानो इससे ज्यादा पैसे आप कहीं और नहीं बना सकते। लेकिन दूसरा सत्य यह भी है की बिना अच्छे से कोर्स किए और आधी अधूरी जानकारी के साथ इसमे कूदे तो इससे ज्यादा गहरा कुवा भी कोई नहीं है।
Share Market Investment कोर्स करके आप जॉब भी कर सकते हैं किसी ऐसी कंपनी मे जो Investment & Securities मे डील करती हो या mutual fund बेचने वाली कंपनी हो।
6. Video Editing Course
विडियो एडिटिंग से आप मात्र शादी पार्टी के विडियो Mixing मत समझ लेना वो कोई Professional editing नहीं होती है। आजकल आप Facebook, Twitter, YouTube पे देखते होंगे काफी सारे विडियो कंटैंट और Advertisement। ये काम विडियो एडिटर द्वारा होता है। विडियो एडिटिंग की जरूरत कहाँ और किस फील्ड मे पड़ती है चलिये पहले इसे जान लेते हैं-
- सोशल मीडिया कैम्पेन बनाने मे
- Youtube विडियो बनाने मे
- Advertising Agency मे
- Photography और VideoGraphy मे
- फिल्म इंडस्ट्री मे
फिलहाल विडियो कंटैंट का चलन काफी बढ़ रहा है तो विडियो एडिटर की डिमांड भी बढ़ रही है। एक अच्छा विडियो एडिटर महीने के लाख रुपए तक कमा सकता है।
Related Articles 12th के बाद क्या करें – What After 12th?