पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें? ऑनलाइन फीस पेमेंट करके ऑनलाइन आधार लिंक प्रोसेस पूरी जानकारी हिंदी में..

क्या आपका Aadhar Pan Card Link हैं ? क्या आप जानना चाहते हैं की आधार से पैन को लिंक करने के लिए आपको क्या करना होगा? चलिये जानते हैं Step by Step process How to Link Aadhar with PAN (आधार पैन लिंक कैसे करें)?

गौरतलब है की भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि 1 अप्रैल 2023 से पहले आपने Aadhar PAN Link नहीं किया तो आपका PAN निष्क्रिय हो जाएगा। भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा कई बार अलर्ट किया गया की यदि आपका PAN Aadhar से लिंक नहीं है तो तुरंत करवा लें।

अप्रैल 2023 से पहले सभी पैन कार्ड धारकों को आधार कार्ड से अपना पैन जोड़ना होगा. Income Tax Department ने इस संबंध में एक ट्वीट के जरिये सभी को चेताया है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो पैन कार्ड अवैध हो जाएगा. और PAN अवैध हो जाने के बाद कई सारी बैंकिंग सुविधाएं प्रभावित हो जाएंगी, आपको लोन नहीं मिलेगा, क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं कर पाएगे साथ ही अन्य बैंकिंग सर्विसेस प्रभावित होंगी। इसलिए अत्यंत आवश्यक है कि पैन कार्ड से आधार को समय पर लिंक कराने मे ही समझदारी है।

Aadhaar PAN link last date

आयकर विभाग द्वारा AADHAR PAN LINK करने की तारीख 30 जून 2023 तक बढ़ा दी गई है।

हालांकि आकार विभाग काफी समय से PAN धारकों को सूचित करता आया है की आप अपने आधार को पैन से लिंक करवा लें। लेकिन बावजूद इसके अभी भी बहुत से Users हैं जिनके AADHAR PAN LINK नहीं हैं। अतः Income Tax Department द्वारा 30 मार्च 2023 तक आधार लिंक कराने की Deadline जारी की थी जिसमे आपको Rs. 1000 फीस पेमेंट करने Aadhar PAN link कराना होगा। फिलहाल 31 मार्च 2023 की deadline को बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है और आपको 1000 रुपए का चालान भरकर AADHAR PAN को लिंक करवाना होगा।

PAN Aadhaar link last date extended by Income Tax India

How to Check AADHAR PAN LINK Status? | आधार पैन लिंक स्टेटस कैसे चेक करें?

चिंता करने की बजाय सबसे पहले आपको Aadhar PAN Link Status Check करना चाहिए। क्या पता आप लकी हों और आपका AADHAR PAN Already Linked हो और आप खांमखा लोड लिए फिर रहे हों। तो चलिये GoogalBABA आपको हिन्दी मे बताते हैं की AADHAR PAN LINK STATUS चेक करना कितना आसान है।

  1. सबसे पहले आपको वैबसाइट पर जाना है।
  2. Left Side मे आपको Quick Links Section दिखेगा, उसमे “Aadhar PAN Link Status” पर क्लिक करना है।
  3. अब आपको यहाँ पर अपना PAN नंबर और Aadhar नंबर डालना होगा।
  4. अब आप नीचे दाहिने तरफ View Link Aadhar Status पर क्लिक कर देना है।
  5. अब आपको एक MSG Display होगा जिससे आपको पता चलेगा की आपका AADHAR और PAN आपस मे linked हैं या नहीं।

यदि आपका आधार पैन आपस मे लिंक नहीं है तो चलिये आपको अगला सेक्शन ध्यान से देखना होगा। नीचे हम डिस्कस करेंगे की आधार पैन कैसे लिंक करें?

How to link Pan with aadhar number Easily | AADHAR PAN को आसानी से लिंक करने का तरीका

चलिये जानते हैं की आधार पैन लिंक करने के लिए आपको क्या करना होगा। सबसे जरूरी बात ये है की अब आपको एक हजार रुपए फीस देनी होगी उसके बाद ही AADHAR PAN LINK हो पाएगा। और यह कम Income Tax Department की वैबसाइट से आसानी से हो जाएगा।

1. सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in वैबसाइट पर जाएँ।

2. यहाँ पर बाईं तरफ Quick Links के नीचे आपको “Link Aadhar” का ऑप्शन दिखेगा ।

3. Link Aadhar पर क्लिक करने पर आपसे PAN और AADHAR नंबर मांगा जाएगा।

4. इसके बाद आपको नीचे दाई तरफ VALIDATE बटन पर क्लिक कर देना है।

5. अब सिस्टम आपका डाटा Validate करेगा और यदि आपका नाम और Date of Birth Aadhar Data और PAN Data से मैच कर जाएगा तो सिस्टम आपको अगले स्टेप पर भेज देगा। (यदि डाटा मैच नहीं करता तो आपको जरूरी करेक्शन करवाने के बाद AADHAR PAN LINK प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

6. अब आपको एक PopUp दिखेगा जिसपे लिखा होगा की आपके PAN और आधार को लिंक करने से संबन्धित कोई पेमेंट नहीं प्राप्त हुई है। और आप Continue to Pay on NSDL Portal पर क्लिक करके पेमेंट page पर पाहुचेंगे। (यदि पेमेंट आपने पहले से कर राखी है तो यहाँ पर आपको details दिखने लगेगी)।

7. Payment Page-यहाँ पर आपको अपना PAN Number भरना है और आपका मोबाइल नंबर देना है। इसके बाद OTP आयेगा आपके मोबाइल पर जिसे आप अगले चरण मे डालकर Verify करेंगे।

8.  अब आपको एक Form दिखेगा जिसमे 3 विकल्प आपको बड़ी सावधानी से भरना होगा-

            (i) Financial Year मे आपको- “2023-24” सिलैक्ट करना है

            (ii) Major Head मे आपको- “Income Tax (Other than Companies) (0021)” वाला विकल्प चुनना है। (ध्यान रहे यदि आपने दूसरे Head मे पेमेंट कर दिया तो आपका पैसा बर्बाद हो जाएगा उसे आप वापस नहीं ले पाएंगे न ही PAN AADHAR LINK हो पाएगा उस पेमेंट से)

            (iii) Minor Head मे आपको- Other Receipt (500) सेलेक्ट करना है।

9.  इसके बाद आपको Form Recheck करने का ऑप्शन आयेगा और Rs.1000 amount आपको दिखने लगेगा। इसके बाद आप Payment Option सेलेक्ट करेंगे-

10. Payment Mode– यहाँ पर आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड से पेमेंट करने का ऑप्शन दिखेगा, इसके अलावा यदि आप UPI, Credit Card या Wallet से पेमेंट करना चाहते हैं तो “Payment Gateway” ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। जिसमे 2-3 विकल्प मिलेगा आप कोई एक विकल्प चुनकर पेमेंट कर सकते हैं।

SUCCESFUL PAYMENT के बाद आपको चालान Download करने का ऑप्शन मिल जाएगा जिसे आप पेमेंट रिसीप्ट भी कह सकते हैं।

अब आप वापस से www.incometaxindiaefiling.gov.in वैबसाइट पर जाएँ और “LINK AADHAR” पर क्लिक करें। अब आपका पेमेंट हो चुका है तो आपको सिर्फ अपना आधार नंबर डालना होगा और Details verify करके आप कन्फ़र्म बटन पर क्लिक करेंगे, मोबाइल ओपीटी डालेंगे और आपका AADHAR PAN LINK हो जाएगा।

पैन को आधार कार्ड से जोड़ने के बाद उसमे सुधर कैसे करें? | Correction of PAN or Aadhaar Card after linking


पैन और आधार लिंकिंग प्रक्रिया तभी सफल होती है जब दोनों दस्तावेजों में आपके सभी विवरण मेल खाते हों।

उदाहरण के लिए: यदि आपने अपने नाम की स्पेलिंग गलत लिखी है या उसमें एक अतिरिक्त वर्ण नहीं है, तो लिंकिंग सफल नहीं होगी। आप इसे नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर या एनएसडीएल पैन के पोर्टल के माध्यम से ठीक कर सकते हैं।

  • उपयोगकर्ता NSDL वेबसाइट का उपयोग करके अपनी पैन जानकारी को सही कर सकते हैं
  • NSDL लिंक उस वेब पेज पर पहुँच जाता है जहां आप अपने नाम के सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • अपनी पैन की जानकारी बदलने के लिए साइन किए हुए डिजिटल दस्तावेज जमा करें
  • एक बार जब आपके पैन में आपकी जानकारी सही हो जाती है और मेल पर NSDL द्वारा वेरिफाई कर दिया जाता है, तो आप अपने पैन को आधार से जोड़ सकते हैं।
  • UIDAI प्रक्रिया अपेक्षाकृत आसान है। यहाँ पर यह बताया गया है कि आप इसे UIDAI की वेबसाइट के माध्यम से कैसे कर सकते हैं:
  • https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/update पर क्लिक करके UIDAI के वेब पेज पर जाएं और अपना आधार व सिक्योरिटी कोड दर्ज करें
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
  • यदि आपको अपने नाम की वर्तनी को बदलना है, तो केवल OTP की ज़रूरत पड़ेगी
  • यदि आपको लिंग और जन्म तिथि जैसे अन्य जानकारी को भी बदलना है, तो आपको नवीनीकरण के लिए सहायक दस्तावेज भी जमा करने होंगे
  • मंजूरी मिलते ही ग्राहक अपने पैन कार्ड को आधार से जोड़ सकता है।

यदि पैन आधार कार्ड से लिंक ना हो रहा हो तो क्या करें?

पैन कार्ड को समय सीमा समाप्त होने के पहले आधार के साथ अनिवार्य रूप से जोड़ा जाना चाहिए अन्यथा उसे आयकर विभाग द्वारा निष्क्रिय कर दिया जायेगा। आवेदक का नाम पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों पर समान होना चाहिए। वर्तनी बेमेल होने पर, आपका आधार पैन से नहीं जुड़ पाएगा। आपको अपना नाम सही करना होगा और सुधार के बाद, आप आसानी से अपने पैन को आधार से जोड़ सकते हैं।

यदि पैन कार्ड में आपका नाम गलत लिखा गया है, तो सुधार करने के लिए इस तरीके का पालन करें: 

  • स्टेप 1: NSDL की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं
  • स्टेप 2: मौजूदा पैन डेटा में परिवर्तन या सुधार करने के लिए ड्रॉप डाउन मेन्यू से  “Changes or Correction in Existing PAN/Reprint of PAN Card के विकल्प को चुनें
  • स्टेप 3: पर्सनल लोन का चयन करें और अपनी जानकारी दर्ज करें
  • स्टेप 4: आधार E-KYC के बाद भुगतान करें और अपना फॉर्म ऑनलाइन जमा करें
  • स्टेप 5: आपका अपडेट किया हुआ पैन आपके पते पर भेज दिया जाएगा
  • स्टेप 6: एक बार जब आप अपना पैन कार्ड प्राप्त कर लेते हैं, तो आप अपने पैन को आधार से जोड़ सकते हैं

यदि पैन कार्ड में आपका नाम गलत लिखा गया है, तो सुधार करने के लिए इस तरीके का पालन करें:

  • स्टेप 1: आधार नामांकन केंद्र पर जाएं
  • स्टेप 2: पहचान के अपने प्रमाण की एक सेल्फ- एटेस्टेड कॉपी ले जाएं,
  • स्टेप 3: आधार नामांकन फॉर्म भरें
  • स्टेप 4: दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करें
  • स्टेप 5: आपको एक रसीद मिलेगी जिसमें अपडेट रिकवेस्ट नंबर दिया गया होगा
  • स्टेप 6: इस URN का उपयोग आपके अपडेट के स्टेटस को जानने के लिए किया जा सकता है
  • स्टेप 7: एक बार जब अपडेट हो जाता है और नाम सही हो जाता है, तो आप अपने पैन को आधार से जोड़ सकते हैं।

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का महत्व

निम्नलिखित कारणों से सभी पैन कार्ड धारकों के लिए पैन कार्ड को आधार से लिंक (Link Aadhaar with Pan Card) करना बहुत महत्वपूर्ण है:

  • जो पैन कार्ड जो आधार से नहीं जुड़े हैं, उन्हें 31 दिसम्बर, 2019 के बाद निष्क्रिय कर दिया जाएगा। सरकार ने सभी पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है
  • पैन को आधार से जोड़ने से एक ही नाम पर जारी किए गए कई पैन कार्ड की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी
  • यदि आपका पैन आधार के साथ नहीं जुड़ा है, तो आप आयकर रिटर्न फॉर्म नहीं भर सकते हैं
  • उपयोगकर्ता को भविष्य में संदर्भ के लिए उस पर लगाए गए टैक्स की संक्षिप्त जानकारी मिलेगी

ये भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आधार कैसे लिंक करें

संबंधित सवाल (FAQs)

प्रश्न. How to Link Aadhar PAN Free? Aadhar PAN Free me Kaise Link Karen?
उत्तर: इंकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा Aadhar PAN लिंक करने की निर्धारित समय सीमा खत्म हो चुकी, अब आपको 1000 रुपए का भुगतान करके ही आधार पैन लिंक करना होगा। जैसा की Aadhar PAN Link Process ऊपर बताया है।

प्रश्न. मेरे पास आधार नहीं है। क्या मैं अब भी अपना टैक्स रिटर्न ई-फाइल कर सकता हूं?
उत्तर: हां, आप टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं लेकिन यह तब तक पूरा नहीं होगा जब तक आपका आधार पैन के साथ नहीं जोड़ा जाता है।

प्रश्न. क्या NRI को ई-फाइल करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता है?
उत्तर: NRI को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय आधार न० बताने की ज़रूरत नहीं है।

प्रश्न. पैन और आधार को लिंक (Link Pan with Aadhaar) किसे करना ज़रूरी है? यदि मेरी आय, टैक्स सीमा से कम है तो क्या होगा?
उत्तर: अगर किसी व्यक्ति की आय, टैक्स योग्य सीमा से कम भी है तो भी उसे अपने पैन को आधार से जोड़ना ही होगा। अन्यथा, इसे निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

प्रश्न. आधार-पैन को जोड़ना कब अनिवार्य नहीं है?
उत्तर:
 आपको अपने पैन को आधार से जोड़ने से छूट है यदि:

  • आप एक NRI हैं,
  • असम, मेघालय और जम्मू और कश्मीर के निवासी हैं
  • भारत में रहने वाले विदेशी नागरिक हैं
  • वरिष्ठ नागरिक जो वित्तीय वर्ष के दौरान किसी भी समय 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।

प्रश्नक्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना अनिवार्य है?
उत्तर:अपना ई–रिटर्न दाखिल करने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना ज़रूरी है।

प्रश्नआधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को कैसे बदलें?
उत्तरअपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा और अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा। इसके अलावा आप भारतीय डाक सेवा की वेबसाइट के माध्यम से भी अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

प्रश्नक्या पैन और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए किसी दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है?
उत्तरपैन को आधार से लिंक करना बहुत ही आसान है। आप इसे ऑनलाइन या SMS के जरिए लिंक कर सकते हैं। आपको कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

प्रश्नअपने पैन को अपने आधार कार्ड से लिंक करते समय मुझे किन विवरणों की जांच करनी होगी?
उत्तरअपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करते समय आपको अपना नाम, लिंग और जन्म तिथि की जांच करनी होगी। अगर इनमें किसी भी तरह की गलती होती है, तो आप दोनों को लिंक करने से पहले उन्हें ठीक करवा सकते हैं।

प्रश्न.  पैन कार्ड और आधार में मेरा नाम अलग–अलग दिया हुआ है और इस वजह से ये दोनों लिंक नहीं हो रहे। क्या करें?
उत्तर: 
आधार कार्ड और पैन कार्ड में नाम से बिल्कुल अलग होने पर आपको आधार या पैन के डेटाबेस में अपना नाम बदलना होगा, तभी आप दोनों को लिंक कर सकेंगे।

Click Here for MoreHow To post

You may also like-

Share.

Googal Baba Blog is all about to share useful info and unique content to its readers in hindi and english. Fascinating facts and answers to all the burning questions on the hottest trending topics. From "How to train your dragon" to "Baba ji ka Thullu" and everything in between, this blog has got you covered. With a dash of humor and a sprinkle of creativity, Baba G. make learning fun and informative. So come on over and join the fun, because you never know what crazy facts and hilarious tidbits you might learn!

Leave A Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version