Best of Ratan Tata Quotes: दोस्तों क्या आपको जीवन में सकारात्मक परिणाम चाहिए? क्या आप जीवन मे कुछ बड़ा करना चाहते हैं? यदि हाँ तो आपको उन लोगों की जीवन के बारे में जानना चाहिए जो संघर्ष करके आज बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंचे हैं।
Table of Contents
जैसे कि रतन टाटा जी:
इनके बारे में कौन नही जानता और अगर आप नही जानते तो जान लीजिए। रतन टाटा एक मात्र ऐसे industrialist हैं जो अपने profit का ज्यादातर हिस्सा दान कर देते हैं।
उन्होंने TMH यानी टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल जो मुम्बई में स्थित है कैंसर का सबसे बड़ा अस्पताल है बनाकर सरकार को चलाने के लिए दे दिया।
इसी तरह: Tata Institute of Fundamental Research TIFR भी भारत सरकार को हैंडओवर कर दिया।
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की स्थापना टाटा ग्रुप और हिंडाल्को (बिरला ग्रुप) के सामूहिक प्रयास से किया गया जो कि आज भारत सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
इसी तरह दर्जनों ऐसे संस्थान है जो बनाये गए हैं टाटा ग्रुप द्वारा परंतु वो सरकार द्वारा चलाये जाते हैं।
Quotes of Ratan Tata: रतन टाटा की 10 Motivational बातें-
आपको रतन टाटा जी की दस महत्वपूर्ण quotes को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। छात्रों के लिए ऐसे महान लोगों को जैसे भी जहाँ से मौका मिले पढ़ना चाहिए और उनकी बतलायी गई शिक्षाओं पे अमल करना चाहिए।
एक स्कूल के भाषण में रतन टाटा जी ने ये दस बातें बताई जो छात्रों को जीवन भर प्रेरणा देती है।
जीवन उतार चढ़ाव से भरा होता है, इसकी आदत बना लो।
लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते।
इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ।
कॉलेज की पढ़ाई के बाद 5 अंको वाली पगार के बारे में मत सोचो,
रातो रात कोई प्रेसिडेंट नही बन जाता इसके लिए अपार मेहनत करनी पड़ती है।
अभी आपको आपके शिक्षक डरावने और सख्त लगते होगें क्योंकि अब तक आपका पाला बॉस नामक प्राणी दे नही पड़ा।
“तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है।
तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है।
दूसरों को दोष मत दो, अपनी गलती से सीखो और आगे बढ़ो।”
“तुम्हारे माता पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने नीरस और ऊबाऊ नही थे
जितना तुम्हे आज लग रहा है.
तुम्हारे पालन पोषण में इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया।”
सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूलों में देखने को मिलता है।
कुछ स्कूलों में तो पास होने तक परीक्षा देने का मौका मिलता है,
लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग हैं वहाँ हारने वाले को मौका नही मिलता।
जीवन के स्कूल में कक्षाएँ और वर्ग नही होते हैं,
वहाँ महीने भर की छुट्टी नही होती और कोई सीखने वाला शिक्षक भी नही होता है।
वहाँ सब कुछ आपको खुद करना पड़ता है।
“टीवी का जीवन असल जीवन नही होता है हर जीवन टीवी के सीरियल की तरह नही होते।
असल जीवन मे आराम नही सिर्फ काम और काम होता है।
क्या आपने कभी देखा है कि टीवी पर ( हमर जगुआर BMW ferrari) जैसी गाड़ियों का विज्ञापन टीवी पर आता हो?
नही क्योंकि जो इन सब को रखने की हैसियत रखते हैं उनके पास टीवी देखने का समय नही होता।”
लगातार पढ़ाई करने वाले और मेहनत करने वाले मित्रों को कभी मत चिढाओ .
हो सकता है कल आपको उनके नीचे काम करना पड़े।
तो ये थी रतन टाटा की 10 बातें (10 Best of Ratan Tata Quotes) जो छात्रों को गौर करनी चाहिए और इनपर अमल करना चाहिए। अगर जीवन मे कुछ बड़ा करना है तो बड़ा सोचना अभी से शुरू कर दो दोस्तों।
और पढें : जानिए कैसे बने ज्ञान के भंडार